OYO क्या हैं और OYO मे क्या होता हैं ? जानिए OYO का सच
आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो OYO का नाम सुनते ही उनके मन में अलग-अलग प्रकार के जिज्ञासा उत्पन्न होते हैं
Oyo एक होटल कंपनी है जो अपने शानदार होटल रूम के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है Oyo को 2012 में रितेश अग्रवाल के द्वारा स्थापित किया गया था
आज के समय में OYO एक सुरक्षित किराए पर रूम देने वाली कंपनी है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर करके couples, और घूमने फिरने वाले लोग करते हैं।
जिस प्रकार अन्य होटल Couple से मैरेज सर्टिफिकेट लेती है, OYO ऐसा नहीं करता यह बिना किसी सर्टिफिकेट के मैरेज couples, तथा unmarried couple को रूम प्रदान करता है।
क्या OYO में unmarried couple रूम बुक कर सकता है। तो हाँ unmarried couple आसानी पूर्वक OYO होटल में रूम बुक कर सकता है।
क्या OYO में hidden कैमरे लगे हुए होते हैं, OYO कंपनी का कहना है कि उनके किसी भी रूम में कैमरा नहीं लगाया जाता है।
OYO आज के समय में दुनिया भर में प्रसिद्ध एक अच्छा फैसिलिटी वाला होटल है, इसी के साथ ही अन्य होटल के मुकाबले OYO काफी सस्ता है।