जल्द आने वाला है गदर-2 रिलीज डेट आया  सामने

2001 में आई फिल्म ‘ग़दर एक प्रेम कथा' जिन्होंने सिनेमाघरों में अपना एक अलग ही रिकॉर्ड बना लिया था. 

Image source: Google

फिल्म ने उस समय 250 करोड़ की कमाई की थी. जिस वजह से वह ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई थी. 

Image source: Google

अब फिर से ग़दर एक प्रेम कथा का चैप्टर 2 ‘गदर–2’ आने वाला है. जिसमें लीड रोल में सनी देओल और अमीषा पटेल और उनके बेटे नजर आएंगे. 

Image source: Google

आपको बता दें कि फिल्म जहां से खत्म हुआ था वहीं से शुरू किया जाएगा. 

Image source: Google

यदि आप इसी प्रकार की जानकारी जानने में सक्षम है तो आप हमारे WhatsApp Group से अवश्य जुड़े

Off-White Arrow

 कि ‘गदर–2’ को ‘ग़दर द कथा कंटिन्यूज’ रखा गया है. फिल्म की कहानी में 20 साल का गैप मिलेगा. 

Image source: Google

इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. उनका कहना है कि यह फिल्म भारतीय सेलिब्रेशन फिल्म है. 

Image source: Google

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ‘गदर–2’ इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है 

Image source: Google

मौनी रॉय के कुछ सबसे हॉट पिक