
Varisu Movie Day 2 Box Office Collection: ‘वारिसु’ फिल्म एक इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म है, इस फिल्म में एक्शन का जमकर तड़का लगाया गया है और विजय अपने पुराने अंदाज में इस फिल्म में फिर से एक बार दिख रहे हैं. फिल्म को 1 जनवरी 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया गया था, जो अभी के समय बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन करती दिख रही है. यह फिल्म सुपरस्टार विजय के फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. फिल्म ने दो दिनों के भीतर ही काफी अच्छा कलेकशन की बता दे की वरिसु फिल्म को तेलगु भासा में ही रिलीज किया गया था, जिसमे फिल्म ने काफी शानदार कलेकशन किया आइये जानते है फिल्म ने दो दिनों में कितनी कमाई किया।
फ़िल्म के निर्देशक
‘वारिसु’ फिल्म के निर्देशक वामसी पैडिपल्ली (vamshi Paidipally) है, जिन्होंने इस फिल्म से पहले भी साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में यवडु, महर्षि, मुन्ना, वृंदावनम और ऊपिरी जैसे फिल्म बना चुके हैं. जिनमें से अधिकतर फिल्म सुपरहिट ही रही है इनके द्वारा बनाए गए अधिकतर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाती हुई नजर आई है और एक अच्छा कलेक्शन करती है।
फिल्म के पूरे कास्ट
‘वारिसू’ फिल्म को हरी (Hari) और अशिशोर सुलेमान (Ashishor Soloman) ने लिखा है और इस फिल्म को दिल राजू (Dil Raju) और सिरिश (Sirish) प्रोड्यूस कर रहे हैं. म्यूजिक कंपोजर की बात करें तो थमन एस (Thaman S) ने इस फिल्म को गाना दिए हैं यह फिल्म तमिल भाषा फिल्म है इस फिल्म में सुपरस्टार विजय (Vijay)और रश्मिका मंदना (Rashmika Mandanna) स्टार कास्ट में दिख रही है. इस फिल्म का सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी (Karthik Palani) और एडिटिंग प्रवीण केएल (Praveen K L) ने किया है. वारिसू फिल्म श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन एंड पीवीपी सिनेमा के अंदर में आता है। अवश्य पढ़ें: साउथ इंडियन फिल्म के फैन हो जाओ तैयार जल्द आ रहा हैं यह तीन एक्शन से भरपूर फिल्म
फिल्म की लागत और कमाई
फिल्म ने की पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई वारिसु फिल्म के पहले दिन 11 करोड़ एडवांस बुकिंग की गई थी और इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्ड वाइड 75 करोड़ रुपए की कमाई की. वही दूसरी तरफ अजीत और मंजू की फिल्म ‘थुनिवु’ ने 11 जनवरी को वर्ल्ड वाइड 53 करोड़ रुपए की शानदार कलेक्शन की, वही बात करें दूसरे दिन यानी 12 जनवरी की तो वारिसु ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 25 करोड़ रुपए की और इस फिल्म ने 2 दिनों में करीब 75 से ₹80 करोड़ की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाई है अब देखते हैं अब देखते हैं कि थलापति विजय और रश्मिका मंदाना कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टोटल कितनी कमाई कर पाती है।
अवश्य पढ़ें: जल्द ही होगा ‘गदर-2’ रिलीज, जी स्टूडियो ने पोस्ट किया इस साल रिलीज होने वाले सभी फिल्म का प्रोजेक्ट
Join Facebook Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |