
Upcoming Bollywood Action Movie 2023: बॉलीवुड के लिए 2022 काफी कठिनाइयों भरा रहा है, पिछले साल बॉलीवुड के कुछ ऐसे मूवी रिलीज हुई जो बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. परंतु 2023 बॉलीवुड के लिए एक अच्छी शुरुआत हो सकती है, क्योंकि बॉलीवुड इस साल कुछ बेहतरीन एक्शन फिल्म को रिलीज करने जा रहा है. जो बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा सकती है, हमारे लिस्ट में 5 ऐसे ही अपकमिंग मूवी जो 2023 में रिलीज होंगे शामिल है. हमारे लिस्ट में कुछ ऐसे भी फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
01 Ganapath
टाइगर श्रॉफ की आने वाली एक्शन मूवी गणपत, जिसमें लीड रोल में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन देखने को मिलेंगे. जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं विकास वेल यह फिल्म पूरी तरह से एक्शन सीन से भरा होगा. जिसमें कृति सेनन भी एक्शन करते हुए नजर आएंगी. आपको बता दें कि यह फिल्म टाइगर श्रॉफ की कैरियर की सबसे बड़ी और हटकर होने वाली फिल्म हैं. यह फिल्म दो पार्ट में आने वाली है. ‘गणपत पार्ट–1’ और ‘गणपत पार्ट –2’ पार्ट वन इसी साल देखने को मिलेगी और पार्ट 2 अगले साल आने वाली है।
02. Yodha
इस साल की दूसरी फ़िल्म ‘योद्धा’ है. यह फिल्म पूरी तरह से एक्शन सीक्वेंस से भरी होगी. जिसमें लीड रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और आशीख खन्ना नजर आने वाली है. यह फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली एक्शन मूवी होगी. जिसमें वह फिर से एक बार एक्शन करते हुए नजर आएंगे. यह धर्मा प्रोडक्शन की एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म होने वाली है. जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं ओसकर ओझा और सागर आमरे ने डायरेक्ट किया है।
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा फिर से एक सोल्जर के रोल में दिखाई देंगे. इससे पहले उनकी फ़िल्म ‘शेरशाह’ जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा चुकी है और एक बार फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा एक एक्शन से भरी फिल्म लेकर आ रहे हैं, पर इस फिल्म के लिए हमको लंबा इंतजार करना पड़ेगा. यह फिल्म जुलाई के महीने में रिलीज होने वाली है। जरूर पढ़ें- [2023] जनवरी के महीने में रिलीज होगा बॉलीवुड के ये 5 धमाकेदार एक्शन मूवी
03. Crakk
विद्युत जामवाल की यह फिल्म क्रैक. जो इस साल आने वाली है इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. यह फिल्म कुछ महीनों में ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. यह फिल्म एक्शन से भरपूर रहेगी. जिस में लीड रोल मे विद्युत जामवाल, जैकलिन फर्नांडीस और अर्जुन रामपाल देखने को मिलेंगे. कहा जा रहा है कि यह फिल्म इंडिया की पहली एक्सट्रीम स्पोर्ट फिल्म होगा. जिसमें हमें भरपूर मात्रा में एक्शन देखने को मिलेगा। जरूर पढ़ें- साउथ इंडियन फिल्म के फैन हो जाओ तैयार जल्द आ रहा हैं यह तीन एक्शन से भरपूर फिल्म
आपको बता दें कि इस फिल्म को आदित्य दत्त डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने ‘कमांडो–3’ और ‘टेबल No–21’ को डायरेक्ट किया है. ‘कमांडो–3’ और ‘टेबल नंबर–21’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी और अब उम्मीद है कि आदित्य दत्त के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म क्रैक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई कर सकें. इस फिल्म में अर्जुन रामपाल विलन के रोल में दिखाई देंगे. यानी कि कमांडो और रावण की आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे। जरूर पढ़ें- जनवरी के महीने में रिलीज होगी बॉलीवुड की ये धमाकेदार फिल्में, 2023 में बॉलीवुड करेगी अच्छी शुरुआत
04. Gadar–2

सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ग़दर –एक प्रेम कथा’ का सीक्वल ‘गदर–2’आ रहा है. फिल्म को अनिल शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के लीड रोल में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे. यह फिल्म भी ऐक्शन फिल्म होने वाली है. ग़दर फिल्म में तारा सिंह यानी सनी देओल पाजी हैंडपंप उखारते हुए नजर आ रहे थे परंतु इस फिल्म में वह तोप के पहिए उठाते हुए नजर आ रहे हैं।
आप लोगों ने तो वायरल वीडियो में देखा ही होगा. बताया जा रहा है कि यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज किया जाएगा. यानी कि 15 अगस्त के आसपास में यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा। जरूर पढ़ें- जल्द ही होगा ‘गदर-2’ रिलीज, जी स्टूडियो ने पोस्ट किया इस साल रिलीज होने वाले सभी फिल्म का प्रोजेक्ट
05. Eagle
इस साल की धमाकेदार एक्शन से भरी फिल्म ‘ईगल’ आने वाली है. इस फिल्म के लीड रोल में टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान देखने को मिलेगी. इस फिल्म को जगन शक्ति डायरेक्ट कर रहे हैं. जिन्होंने ‘मिशन मंगल’ जैसे सुपरहिट फिल्म को डायरेक्ट किया है. कहा जा रहा है की इस फिल्म में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेंगे।
टाइगर श्रॉफ की इस साल की यह दूसरी फिल्म होने वाली है. जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखेंगे. इस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर अब्बू और अरीबु हैं जिन्होंने ‘KGF’ और ‘विक्रम’ जैसे बवाल फिल्मों पर एक्शन डिजाइन कर चुके हैं. यह फिल्म बड़े बजट की मिशन बेस्ट एक्शन फिल्म होने वाली है. जिसको इस साल के दिसंबर महीने में रिलीज करने की संभावना है।
Join Facebook Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
यह भी पढ़ें:-
- इंतजार हुआ खत्म, 5 एक्शन से भरी साउथ इंडियन फिल्म जनवरी से मार्च के बीच होगी रिलीज, जाने फिल्म के नाम और रिलीज डेट
- जनवरी में आएगी साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के यह 5 दमदार फिल्म, रिलीज डेट आया सामने
- ‘RRR’ फिल्म के गाने ‘नाटू नाटु’ को मिला गोल्डन ग्लोब अवार्ड, झूम उठे ‘RRR’ मूवी के डायरेक्टर वह एक्टर
- खान सर ने कपिल शर्मा शो पर गरीब बच्चों की सुनाई दास्तां, भावुक हो गए कपिल