
SBI changed rules for credit card: आज के समय में बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। अधिकतर का लोग अपने बड़े भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल में लाते हैं। इसके पीछे दो कारण हैं पहला की क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर तरह-तरह के ऑफर और छूट मिलते रहते हैं और दूसरा की क्रेडिट कार्ड से खर्च की गई रकम को 45 दिन का समय वापस करने को मिलता है। अभी के समय भारत के सभी छोटे बड़े बैंक क्रेडिट कार्ड देते हैं। ऐसे में यदि आप एसबीआई SBI क्रेडिट कार्ड
WhatsApp Group | Join now |
आपको बता दें कि हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड पेमेंट सर्विस State Bank of India Card Payment Service ने क्रेडिट कार्ड के नियम में कुछ बदलाव किया है जो 1 मई 2023 से जारी होगा। बैंक ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट जारी किया है। इस बदलाव के अंतर्गत कार्ड धारकों को कुछ छोटे-मोटे समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके बारे में आइए जानते हैं।
SBI ने क्रेडिट कार्ड को लेकर बदले ये नियम
1. अब से 5 लाख रुपए माइलस्टोन खर्च पर ऑरम (AURUM) कार्डधारकों को आरबीएल लक्स (RBL Luxe) के तरफ से 5,000 रुपये का कूपन नहीं दिया जाएग। इसके अलावा Tata CLiQ Luxury से वाउचर मिलेगा।
WhatsApp Group | Join now |
2. अब से किसी भी ऑरम (AURUM) कार्ड धारकों कोई जीडायनर प्राइम और लेंसकार्ट गोल्ड मेंबरशिप के बेनिफिट नहीं मिलेगा।
3. अब से किसी भी सिंपलीक्लिक SBI कार्ड से रेंट पेमेंट ट्रांजैक्शन करे जाने पर 5X रिवार्ड प्वाइंट नहीं बल्कि 1X रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे।
4. SBI Card सिंपलीक्लिक SBI कार्ड और सिंपलीक्लिक एडवांटेज के साथ लेन्सकार्ट के साथ ऑनलाइन खरीदारी पर 10x के बजाय 5x रिकॉर्ड प्वाइंट ही दिया जाएगा। हालांकि बुकमायशो, नेटमेड्स, ईजीडायनर और क्लियरट्रिप से ऑनलाइन खरीदारी पर 10X रिवार्ड प्वाइंट अभी भी मिलेंगे। जो की 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाला है।
5. अब SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए रूम रेंट पेमेंट पर प्रोसेसिंग फी को बढ़ा दिया गया है जानकारी के मुताबिक जहां पहले प्रोसेसिंग थी 99 का होता था वहीं अब से 199 का प्रोसेसिंग से देना होगा।
- यहा मिल रहा है सिर्फ ₹500 में घरेरू गैस सिलेंडर, मची लूट! क्या आपका नाम है लिस्ट में
- Pan Card Update: पैन कार्ड धारकों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, जान ले अभी वरना होगा नुकसान