Petrol Diesel Price Today: कई बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के कीमतों में आई गिरावट

Petrol Diesel Price Today: कई बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के कीमतों में आई गिरावट
Petrol Diesel Price Today: कई बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के कीमतों में आई गिरावट

Petrol Diesel Price Today: आज के समय में भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दिन पर दिन बढ़ावा ही देखा जा रहा है। ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के बहुत से देशों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल आ रहा है। ऐसे में पेट्रोल डीजल वाले वाहन चालकों के लिए यह बड़ा ही मुश्किल भरा आलम रहा है। परंतु हाल ही में भारत के कई बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखी गई। जबकि इनमें कुछ ऐसे देश के प्रमुख शहर हैं जिसमें पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी कमी या उछाल नहीं आया। आइए जानते हैं पेट्रोल और डीजल की कीमत किन-किन राज्यों में कितनी है।

देश के इन महानगरो में नहीं आई पेट्रोल, डीजल के कीमत में कोई बदलाव

हाल ही में देश के पेट्रोल डीजल के रेट (Petrol Diesel Price Today) जारी हो चुकी है आज सुबह-सुबह ही तेल कंपनी की तरफ से पेट्रोल डीजल के रेट को जारी किया गया है जिसमें देश के बड़े महानगर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई कोलकाता जैसे शहरों में पेट्रोल डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है। आज के समय में इन महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमत कुछ इस प्रकार है जिसकी सारी जानकारी नीचे दी गई है।

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली96.7289.62
मुंबई106.3194.27
चेन्नई102.6394.24
कोलकाता106.392.76

भारत के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल के रेट

भारत के कुछ बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट आई है जो पेट्रोल डीजल वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नीचे सभी शहरों के पेट्रोल की कीमत और तेल में आने वाली गिरावट डिटेल रूप से दी गई है। यह भी पढ़े: बड़ी खुशखबरी! अब से सिर्फ 500 रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, देखिए पुरी खबर

शहरपेट्रोलडीजलसस्ता
नोएडा96.6789.8425 पैसे
पटना107.2494.0418 पैसे
गुरुग्राम96.9789.844 पैसे
जयपुर108.0893.3648 पैसे
गाजियाबाद96.2689.4532 पैसे
लखनऊ96.5789.7630 पैसे

तो यह था देश के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आने वाली गिरावट, हालांकि यह गिरावट ज्यादा अधिक नहीं था। परंतु हो सकता है कि ऐसे ही आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिले जो हमारे लिए काफी राहत पूर्ण होगा। यह भी पढ़े: आज से होगा 75 रूपये का सिक्का चालू, चांदी से बना है सिक्का

WhatsApp GroupJoin now
Telegram GroupJoin now

Leave a Comment