LPG Gas Price: आब से मिलेंगे मात्र ₹500 में घरेलू गैस सिलेंडर, गरीबों को मिला राहत

LPG Gas Price: आब से मिलेंगे मात्र ₹500 में घरेलू गैस सिलेंडर, गरीबों को मिला राहत

LPG Gas Price: वैसे तो गैस सिलेंडर का इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं परंतु बढ़ते इसके कीमतों के चलते आर्थिक रूप से कमजोर लोग अब गैस सिलेंडर के इस्तेमाल से वंचित हो रहे हैं। पिछले कुछ सालों से घरेलू एलपीजी गैस की कीमतों (LPG Gas Price) में बढ़ावा ही देखा जा रहा है जिसके चलते बहुत से लोगों ने एलपीजी गैस का इस्तेमाल करना भी बंद कर दिया है। पर हाल ही में आपके लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है।

आपको बता दें कि हाल ही में सरकार के द्वारा लिए फैसले के अंतर्गत अब घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Gas Rate) में भारी गिरावट किया जाएगा। इस आर्टिकल में हम चर्चा करने वाले हैं कितने रुपए एलपीजी गैस सिलेंडर में गिरावट देखने को मिलेगा इसके अलावा जो नया गैस है वह कितना रुपए दिया जाएगा।

इन राज्यों में मिल रहा 500 में एलपीजी गैस (LPG Gas Price)

बढ़ते घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Gas Price) के चलते आर्थिक रूप से कमजोर लोग इसका इस्तेमाल करना बंद कर दिए हैं। यही कारण है कि देश के सरकार ने अब ₹500 में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का नया घोषणा जारी कर दिया है। हालांकि आपको बता दें कि अभी के समय सिर्फ राजस्थान में ही बीपीएल कार्ड धारकों को ₹500 में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जा रहा है और जल्द ही यूपी सरकार इस योजना का लाभ यूपी में शुरू करने वाली है। जिसके बाद से देश के अन्य राज्यों मैं भी सरकार ₹500 में एलपीजी गैस वितरण करना शुरू करेगी।

इस प्रकार मिलेगा ₹500 में एलपीजी गैस सिलेंडर

LPG Gas Price: आब से मिलेंगे मात्र ₹500 में घरेलू गैस सिलेंडर, गरीबों को मिला राहत
LPG Gas Price: आब से मिलेंगे मात्र ₹500 में घरेलू गैस सिलेंडर, गरीबों को मिला राहत

आपको बता दें कि सरकार के इस नए योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने ₹500 में घरेलू गैस वितरण शुरू कर दिया है हालांकि इसका लाभ बीपीएल कार्ड धारकों को ही दिया जाएगा ऐसे में आपका नाम बीपीएल कार्ड पर होना बेहद ही आवश्यक है। आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत सरकार आप से उस समय चल रहे घरेलू गैस सिलेंडर के कीमत जितना पैसा लेगी बाद में ₹500 काटकर ₹610 आपके बैंक खाते में सब्सिडी के तौर पर भेज दिया जाएगा यह भी पढ़े: Gold Price Today: फिर से बढ़ा सोने-चांदी की कीमत, जाने कितना हुआ महंगा

इस प्रकार आप मात्र ₹500 में एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर पा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत सभी को सालाना 12 सिलेंडर दिए जाएंगे जिस पर आपको मात्र ₹6000 का खर्चा करना पड़ेगा। इसके बाद आप पूरे साल घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह भी पढ़े: 30 जून से होगा लाखों राशन कार्ड रद्द, यदि आप भी हैं कार्डधारक तो हो सकती है कार्रवाई

आज इस रेट पर बिक रहा घरेलू सिलेंडर (LPG Gas Price)

  • दिल्ली 1103
  • मुंबई 1102.5
  • बेंगलुरु 1105.5
  • जयपुर 1106.6
  • भोपाल 1108.5
  • पटना 1201
  • अंडमान 1179
  • देहरादून 1122
  • आगरा 1115.5
  • विशाखापट्टनम 1111
  • शिमला 1147.5
  • लखनऊ 1140.5
  • इंदौर 1131
  • कोलकाता 1129
  • कन्याकुमारी 1187
  • रांची 1160.5
  • चेन्नई 118.5
  • चंडीगढ़ 1112.5
  • अहमदाबाद 1110
  • उदयपुर 1134.5

Leave a Comment