Cooking Oil Price: फिर से सस्ता हुआ खाने का तेल, इतने रुपए की आई गिरावट

Cooking Oil Price: फिर से सस्ता हुआ खाने का तेल, इतने रुपए की आई गिरावट

Cooking oil price: इन दिनों खाने के तेल के कीमतों में आए दिन कमी तथा बड़ोती देखी जा रही है। बढ़ती महंगाई के चलते केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेना शुरू कर दिया है और आम लोगों को राहत प्रदान करने के लिए मंगाई को लेकर कई बड़े काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि आरबीआई और केंद्र सरकार ने मिलकर आज यानी 15 जून 2023 को रिफाइंड सोया ऑयल और रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल पर लगने वाली टैक्स ड्यूटी को घटा दिया है। जिससे अब खाने वाले तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है।

कितना घटा तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी

आपको बता दें कि महंगाई को काबू करने के लिए केंद्र सरकार और आरबीआई ने मिलकर रिफांइड सोयाबीन ऑयल और सनफ्लावर ऑयल पर लगने वाले 17.5% इंपोर्ट ड्यूटी को घटाकर 12.5% कर दिया है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने कच्चे सोया तेल के आयात पर भी 5% ही इंपोर्ट ड्यूटी लगा रही है।

इसके अलावा इस पर कुल प्रभावी टैक्स 5.5% का लगाया जाएगा। इसके अलावा रिफाइंड का तेल पर प्रभावित इंफोविटी 13.75% रहेगी जबकि रिफाइंड ऑयल पर 12.5% और इंपोर्ट ड्यूटी पर 10% से लगेगा। नए इंपोर्ट ड्यूटी को आज से ही देशभर में लागू किया जाएगा जिससे खाने वाले तेल की कीमत में कमी होगी।

भारत में खपत होने वाले वेजिटेबल वायरल

आपको बता दें कि आज के समय में भारत वेजिटेबल ऑयल (Cooking Oil) का दुनिया का सबसे बड़ा खरीदार है और इसका कुल 60% एप्स आता है। वही देशभर में सालाना तकरीबन 24 एमटी खाद्य तेल की खपत होती है जिसमें से करीब 14 एमटी खाद्य तेल देश में ही आयात किया जाता है ऐसे में खाने वाले तेल की कीमत में कमी होना देश के लाखों करोड़ों लोगों के लिए राहत भरा काम है।

यह भी पढ़ें: Free Ration List: आज से सिर्फ उन्हीं को मिलेगा फ्री में राशन जिसका नाम है इस लिस्ट में, चेक करें अपना नाम

आज से होगा खाने के तेल की कीमत में कमी

जैसा कि हमने आपको बताया कि सरकार और आरबीआई ने मिलकर खाने के तेल के इंपोर्ट ड्यूटी पर लगने वाले टैक्स को काफी कम कर दिया है। जिससे अब देश भर में वेजिटेबल ऑयल के कीमत में कमी आएगी और आम लोगों को बड़ा राहत मिलेगा। हालांकि केंद्र सरकार पिछले कुछ समय से खाने के तेल की कीमत में कटौती कर रही है पर इस बार यह सरकार का बड़ा निर्णय है जिससे आज से खाने के तेल की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड के लिए लागू हुआ नया नियम, 14 जून से पहले तक करवा ले यह काम

WhatsApp GroupJoin now
Telegram GroupJoin now

Leave a Comment