Tata के इस शेयर ने निवेशकों को दिया 820% का रिटर्न, फिर से शेयर प्राइस बढ़ने की संभावना

अभी के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो शेयर मार्केट में निवेश करने से कतराते हैं उन्हें ऐसा लगता है कि शेयर मार्केट में उनका पैसा डूब जाएगा या फिर उससे अच्छा रिटर्न नहीं आएगा। परंतु शेयर बाजार में बहुत से ऐसे शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।

एक ऐसा ही शेयर टाटा ग्रुप का भी है जिसने निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न दिया है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र) लिमिटेड (Tata Teleservices Limited) के शेर ने काफी तेजी से उछाल मारी और निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि टाटा ग्रुप के इस स्टॉक ने 5 साल के भीतर निवेशकों को 820.31% का रिटर्न दिया।

Tata के इस शेयर ने निवेशकों को दिया 820% का रिटर्न, फिर से शेयर प्राइस बढ़ने की संभावना

हालांकि अब वर्तमान समय में इस स्टॉक में गिरावट आ चुकी है जहां 1 साल पहले इस शेयर की कीमत ₹210 हुआ करती थी वही अभी के समय इस शेयर की कीमत टूटकर सिर्फ 59 रुपए ही रह गई है। अब क्योंकि यह टाटा ग्रुप का शेयर है इसीलिए निवेशकों को उम्मीद है कि शेयर की कीमत दोबारा से उठेगी।

1 साल पहले की बात करें तो कंपनी का शेयर काफी तगड़े लेवल से ग्रो कर रहा था जिससे बीते 5 सालों के भीतर इस शेयर में निवेशकों को काफी बड़ा रिटर्न मिला। अभी के समय कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 11891 करोड़ रुपए का है।

हालांकि कंपनी का शेयर पिछले 14 महीनों के भीतर 80 फ़ीसदी तक गिरा है। टाटा टेलीसर्विसेस के शेयर ने निवेशक को पिछले 2 वर्षों के भीतर 303 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं बीते 1 साल में इस शेयर ने निवेशकों को 5 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।

बात अगर कंपनी के कारोबार की करें तो, टाटा टेलीसर्विसेज कंपनी आमतौर पर वॉइस व डाटा सर्विसेज देती है। कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट डीलर है जो टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडी कंपनी है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड का नेट लॉस अभी के समय काफी कम होकर करीब 279 करोड़ रुपए पर आ पहुंची है हालांकि 1 वर्ष पहले इस कंपनी को 300 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा था।

Join Facebook Group 🔥👉 यहाँ क्लिक करें 👈
Join WhatsApp Group 🔥👉 यहाँ क्लिक करें 👈

Leave a Comment