Shehzada box office collection: कार्तिक आर्यन की मंच अवेटेड फिल्म शहजादा जिसका इंतजार दर्शक पिछले कुछ लंबे समय से कर रहे थे, आखिरकार 17 फरवरी को इसे सिनेमाघरों में लॉन्च कर दिया गया है. फिल्म ने 1 दिन में काफी शानदार कलेक्शन किया इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लीड रोल में नजर आ रही हैं।

बता दें कि यह फिल्म एक रीमिक्स फिल्म है जो अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म अला वैकुंठपुरमलो पर बेस्ट है. यह तो हम सभी जानते हैं, कि कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के बड़े स्टार में से एक हैं. आज से पहले इनके सभी फिल्म में अधिकतर कर लव स्टोरी ही हुआ करता था. पर इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक्शन करते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते फैंस को इस फिल्म का इंतजार काफी लंबे समय से था जो आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. आइए जानते हैं इस फिल्म ने पहले दिन में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाया और कितना का कलेक्शन किया।
भुल भुलैया 2 से कम ही कमाई
पिंकविला के रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन की आई पिछली फिल्म भूल भुलैया 2 से शहजादा फिल्म का आधा कमाई रही. बता दे की शहजादा फिल्म ने पहले दिन 6-7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. आज फिल्म का दूसरा दिन है हो सकता है कि आज इसकी कलेक्शन थोड़ा अधिक हो, कार्तिक आर्यन के फैन सिनेमाघरों में काफी बड़े पैमाने पर फिल्म देखने जा रहे हैं. इससे हो सकता है कि अगले दिन की कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले अधिक हो. वही कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म भूल भुलैया तूने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 14.11 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. वही फिल्म ने वर्ल्डवाईड कनेक्शन 260 करोड रुपए का किया था।
- ‘शहजादा’ ट्रेलर में एक्शन करते हुए दिखे कार्तिक आर्यन, फैमिली ड्रामा और एक्शन का मसाला है यह ट्रेलर
- जानिए थुनिवु, वारिसू और वीरा सिम्बा रेड्डी जैसी बड़ी फिल्मो का फिल्म की Box Office Collection
- साउथ इंडियन फिल्म के फैन हो जाओ तैयार जल्द आ रहा हैं यह तीन एक्शन से भरपूर फिल्म
किस फिल्म से होगी टक्कर
फिल्म शहजादे के साथ-साथ हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म एंट मैन एंड द बॉस क्वांटुमेनिया भी रिलीज हुई है. इस फिल्म के अलावा साउथ इंडस्ट्री की फिल्म वाथी भी सिनेमा घरों में लगी हुई है, अब देखना यह है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है और कितना का कलेक्शन करती है।