चलिए आज जानते हैं Samsung कंपनी का मालिक कौन है और Samsung किस देश की कंपनी है, अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आपने इस कंपनी का नाम कभी ना कभी सुना ही होगा या हो सकता है आप इस कंपनी के स्मार्टफोन का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे आज के समय में सैमसंग कंपनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी है और दुनिया के कामयाब कंपनियों में से गिनी जाती है जिसके सभी स्मार्टफोन काफी अच्छे फीचर्स के साथ कम कीमतों में मिल जाती हैं।
यही कारण है की आज दुनिया भर के लोग सैमसंग फोन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, बता दे कि सैमसंग ना सिर्फ फोन निर्माता कंपनी है बल्कि Samsung कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स जैसे LED, डेक्सटॉप, पावर बैंक, मोबाइल फोन, ईयर फोन आदि जैसे कई प्रोडक्ट का निर्माण करती हैं। वैसे तो भारत में आज कई चाइनीज कंपनी आ चुकी है परंतु सैमसंग इन सब को अकेले ही टक्कर दे रहा है और आज एप्पल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्मातक कंपनी हैं।
Facebook Group | Join Now |
अगर आप सैमसंग का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं या कोई भी प्रोडक्ट तो आपके लिए सैमसंग से जुड़ा इन सभी बातों को जानना बेहद आवश्यक है जो आपको जान लेनी चाहिए तो चलिए बिना कोई देरी के स्टेप बाय स्टेप सैमसंग से जुड़े कुछ मजेदार बातें जानते हैं और आपको बताते हैं बस आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें
Samsung कंपनी का मालिक कौन है: Samsung Company Ka Malik Kaun hai
बता दू Samsung Company का मालिक Lee Byung Chul है। इन्हें कंपनी के फाउंडर भी माने जाते हैं इन्होंने 1 मार्च सन 1938 में इस कंपनी की नींव रखी थी इस कंपनी को कामयाब बनाने में ली ब्युंग चुल का काफी बड़ा योगदान रहा है आपको जानकर हैरानी होगी जब सैमसंग कंपनी की शुरुआत हुई थी तो शुरुआती समय में नूडल्स बेचने का काम किया जा रहा था, फिर सैमसंग कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर ध्यान देते हुए अपना पहला कीपैड फोन मार्केट में उतारा जो काफी जल्दी लोगों को खूब पसंद आने लगा जिसके बाद से ही सैमसंग कंपनी मोबाइल के साथ-साथ कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में अपना लक आजमाती गई और देखते ही देखते आज सैमसंग 80 से भी अधिक सेक्टर में काम कर रही है
और आज यह कंपनी दुनिया के बड़ी कंपनियों में गिनी जाती है। हालांकि Samsung Company के Owner ली ब्युंग चुल अब हमारे बीच नहीं है इनकी मृत्यु 19 नवम्बर 1987 को हुई थी परंतु आज भी सैमसंग इन्हीं के चलते इतना कामयाब और बुलंदियों को छू रहा है। दोस्तों जिस तरह हमारे देश भारत में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को कामयाब बिजनेसमैन माना जाता है उसी तरह सैमसंग के Owner ली ब्युंग चुल अपने जमाने में सबसे कामयाब बिजनेसमैन माने जाते थे। आज भले ही यह हमारे बीच ना हो परंतु इनका परिवार काफी बड़ा है जिनमें बेटे से लेकर पोते पोती तक है और आज के समय में ली ब्युंग चुल के परिवार ही कंपनी को चला रही है।
Samsung किस देश की कंपनी है
बता दू सैमसंग कंपनी साउथ कोरिया की कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत 21 मार्च सन 1938 में हुआ था और Samsung कंपनी के संस्थापक ली ब्युंग चुल हैं और ये भी साउथ कोरिया के नागरिक थे। आज यह कंपनी ना सिर्फ स्मार्टफोन बल्कि हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ-साथ कई अलग-अलग सेक्टर में काम कर रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज सैमसंग इतना बड़ा बन चुका है कि अगर एप्पल और माइक्रोमैक्स के सभी एंप्लॉय को मिला दे फिर भी इससे अधिक लोग सैमसंग कंपनी में काम कर रहे हैं।
आज के समय में साउथ कोरिया के कुल जीडीपी का 17% हिस्सा सैमसंग कंपनी से ही आता है। ऐसे में अगर सैमसंग कंपनी घाटे में चली जाए तो साउथ कोरिया देश का अर्थव्यवस्था ही डगमगा जाएगा यही कारण है कि देश के सरकार भी इस कंपनी के प्रति अपना काफी योगदान देती है जिस तरह हमारे देश में टाटा कंपनी का बड़ा योगदान रहा है उसी प्रकार साउथ कोरिया में सैमसंग कंपनी का काफी बड़ा योगदान है। सैमसंग देश के प्रति काफी योगदान देती है और कंपनी के कुछ परसेंट हिस्सा देश के जरूरतमंदों को दान कर दिया जाता हैं जो करोड़ों में होता हैं।
Samsung Company का इतिहास
सैमसंग अपने शुरुआती समय में नूडल्स बनाने का सामान, आटा और ड्राई फिश का बिज़नेस करती थी, जैसे-जैसे कंपनी आगे बढ़ी और फायदा बढ़ा तो कंपनी ने अपने आप को और क्षेत्रों में विकसित किया और फिर सैमसंग 1950 से लेकर 1960 में इंश्योरेंस, सेक्रेटरी और रिटेल में अपना बिजनेस बढ़ाया और देखते ही देखते सैमसंग ने 1969 में इलेक्ट्रॉनिक्स में भी प्रवेश किया जहां सैमसंग ने अपना पहला प्रोडक्ट 1970 में ब्लैक एंड व्हाइट टीवी लॉन्च किया उस समय मार्केट में टीवी का डिमांड काफी अधिक था, जिसके कारन लोग सैमसंग के टीवी को भी खूब पसंद करने लगे
देखते ही देखते दुनिया में मोबाइल फोन का लहर चलने लगा जिसमें सैमसंग कंपनी ने भी गोता लगाया और साल 1980 में सैमसंग ने अपना पहला फ़ोन लॉन्च किया क्योंकि उस समय दुनिया में मोबाइल फोन का लहर चला था बहुत ही कम कंपनी इस पर काम कर रही थी जिसके कारण लोगों ने सैमसंग के मोबाइल फोन को भी खूब पसंद किया जिसके बाद से सैमसंग मोबाइल के साथ-साथ कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे फ्रिज, रेफ्रिजरेटर, एसी, एलईडी टीवी और ऐसे सीरीज बनाने का काम शुरू कर दिया और वर्तमान समय में ऐसा कोई भी तकनीकी क्षेत्र नहीं है जहां सैमसंग कंपनी की पहुंचना हो
भारत में Samsung की मौजूदगी
आज से 27 साल पहले 1995 में सैमसंग कंपनी ने पहली बार भारत में अपना कदम रखा तब से लेकर आज तक सैमसंग के द्वारा बनाए गए सभी प्रोडक्ट भारतीय मार्केट में काफी धूम मचा रही। है बता दूं कि दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सैमसंग ने भारत के नोएडा सेक्टर 81 में लगाया जो 35 एकड़ में फैला हुआ है। जिसका उद्घाटन हाल ही में नरेंद्र मोदी और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने मिलकर किया आज के समय में सैमसंग भारत के अंदर मोबाइल फोन के साथ साथ कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग कर रही है,
Samsung का मुख्यालय कहाँ है?
सैमसंग कंपनी साउथ कोरिया की कंपनी है और इस कंपनी का मुख्यालय Suwon-Si है इस कंपनी के संस्थापक ली ब्युंग चुल हैं जिन्होंने साल 1938 में इस कंपनी की स्थापना की और तब से लेकर आज तक यह कंपनी दुनिया के बड़ी और कामयाब कंपनियों में गिनी जाती है। आज यह कंपनी 80 से भी अधिक अलग-अलग सेक्टर में काम कर रही है, और पूरी दुनिया में इस कंपनी के अनेकों ब्रांच है।
Samsung Company क्या क्या बनाती है?
वर्तमान समय में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स फील्ड में काफी आगे है और सैमसंग एंड्राइड फोन, लैपटॉप, टीवी तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि जैसे प्रोडक्ट का निर्माण करती हैं जो दुनिया के ज्यादातर देशों में लोग इस्तेमाल करते हैं।
Samsung की स्थापना कब की गई थी?
अंतिम दो शब्द-
तो दोस्तों यह था सैमसंग कंपनी से जुड़ा कुछ मजेदार बातें इसी के साथ हमारा यह आर्टिकल यहीं पर समाप्त होता है मैं उम्मीद करता हूं कि आपको Samsung कंपनी का मालिक कौन है, (Samsung ka Malik Kaun Hai) amsung किस देश की कंपनी है और कंपनी के इतिहास से जुड़ी सभी बातों का अच्छे से पता चल चुका होगा मैंने जितना हो सके जानकारी अपने इस आर्टिकल में देने की कोशिश करी है उम्मीद करता हूं कि आप को पढ़कर अच्छा लगा हो अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो इस कंपनी से जुड़ा तो आप हमें कमेंट करें मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जल्दी करूंगा धन्यवाद
Facebook Group | Join Now |