Bigg Boss 16: रियलिटी शो बिग बॉस में आए दिन घरवालों के बीच झगड़ा होते रहते हैं. पिछले भी एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. एक तरफ अर्चना और स्टैंड के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा था. तो दूसरी तरफ अर्चना और टीना शालीन के बीच बहस छिड़ी हुई थी. जिस वजह से बिग बॉस के घरवालों का राशन जप्त हो गया।
बिग बॉस के घर में आए दिन झगड़े बहस होते रहते हैं. जिस वजह से बिग बॉस के घर में तमाशा का माहौल उत्पन्न रहता है. आपको तो पता ही होगा कि बीते कुछ एपिसोड अर्चना और विकास मानिकतला के बीच जातिवाद टिप्पणी करने के आरोप में विकास को बिग बॉस ने घर से बाहर कर दिया था. परंतु अब कुछ और ही बिग बॉस के घर में चल रहा है. एमसी स्टैंड और अर्चना गौतम के बीच गंदी जुबानी जंग हो गई. जिसकी वजह से बिग बॉस के घर में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है. गुरुवार 5 जनवरी को दिखाया गया एपिसोड में झगड़े की वजह एमसी स्टैंड और अर्चना गौतम के बीच है।
दोनों में इतने ज्यादा बहस हो गई कि बिग बॉस ने घर का राशन ही जप्त कर लिया और इससे बिग बॉस के कंस्ट्रेंट काफी ज्यादा दुखी नजर आ रहे हैं. उधर दूसरी तरफ लड़ाई के बाद सौंदर्या से बात करते हुए और अर्चना काफी इमोशनल दिखाई दी. एमसी स्टैंड और अर्चना गौतम की गंदी जुबानी जंग में वह लोग मां बाप तक पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें:- जल्द ही होगा ‘गदर-2’ रिलीज, जी स्टूडियो ने पोस्ट किया इस साल रिलीज होने वाले सभी फिल्म का प्रोजेक्ट
Bigg Boss: सलमान खान ने एमसी स्टैंड और अर्चना गौतम को लगाई फटकार
बिग बॉस के घर में एमसी स्टैंड और अर्चना गौतम की लड़ाई के बाद अगले सुबह शो मे बिग बॉस ने सभी कंस्ट्रेंट को गार्डन एरिया में बुलाया. और कहा कि उनके साथ एक गेम होगा. जो उस गेम को जीतेगा वही दरवाजे को खोलकर दरवाजे में रखी हुई चीज भी उसी का होगा और उनसे कहा गया कि एक दरवाजे में घर का राशन है, दूसरे में कोल्ड ड्रिंक और तीसरे में कुछ नहीं. फिर एमसी स्टैंड, अर्चना गौतम और टीना को बिग बॉस ने लगाई क्लास।
#BiggBoss16 : Tomorrow's Episode Promo pic.twitter.com/CiXEYxfLYY
— BiggBoss24x7 (@BiggBoss24x7) January 5, 2023
जिसके बाद एमसी स्टैंड को दरवाजा खोलने का मौका मिलता है. एमसी स्टैंड जिस दरवाजा को चुनकर खोलते है. उस दरवाजे के अंदर कोल्ड्रिंक रहती है. जिस वजह से बिग बॉस के कांस्टेंट शॉर्ट हो जाते हैं और इस सब के बाद बिग बॉस अर्चना, एमसी स्टैंड और टीना का जमकर क्लास लगाते हैं. और एमसी स्टैंड, अर्चना गौतम को साफ साफ कहते हैं कि मां-बाप पर गंदे कमेंट ना करें और उसे हिदायत देते हैं कि इस हफ्ते घर वालों को एक टोकरी राशन से ही काम चलाना पड़ेगा. बिग बॉस का यह फैसला सभी घर वालों को हैरान कर देता है।
यह भी पढ़ें- Pathaan trailer leake: शाहरुख खान की मूवी ‘पठान’ का हुआ ट्रेलर लिक, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल
सलमान खान ने अर्चना गौतम को बोले – आप घर से बाहर जा सकती हैं
एमसी स्टैंड और अर्चना गौतम के बीच जुबानी जंग में सलमान खान काफी ज्यादा गुस्से में आ गए थे. जिस वजह से सलमान खान ने अर्चना से कहा कि आप जा सकती हैं. अगर आपका यही एटीट्यूड है तो अभी दरवाजा खोलता हूं‚ जाइए आप’यह सुनकर एमसी स्टैंड बोलते हैं कि उन्होंने मां बाप पर गंदी टिप्पणी की है. और सलमान खान अर्चना गौतम को कहते हैं कि उन्हें पिछले हफ्ते भी वार्निंग दी गई थी. और कहा गया था कि अगर वह उन्हें शो में दोबारा लाने की पावर रखते हैं तो बाहर निकालने की भी पावर रखते हैं. तब अर्चना ने सलमान खान को सॉरी बोलते हुए कहा था कि वह फिर से ऐसी गलती नहीं करेगी. सोशल मीडिया की मानें तो लोगों का यह कहना है कि इस बार भी अर्चना और स्टैंड को वार्निंग देकर छोड़ दिया जाएगा या उन्हें सजा भी मिलेगी।
Facebook Group | Join Now |
ये भी पढ़ें:-
- Jaanvi Kapoor अपने एक्स- बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ अनंत अंबानी के शादी में पहुंचे, 6 साल बाद एक साथ दिखे दोनो
- Big Boss 16 में अर्चना गौतम पर जातिसूचक टिप्पणी, सलमान खान ने कंटेस्टेंट को दिखाया बाहर का रास्ता
- Urvashi Rautela कितनी दौलत की मालकिन है? ये अपने एक फिल्म के कितने रुपए लेती हैं, जानिए सारी बातें यहां
- ब्लैक डीप नेक ड्रेस में काजोल देवगन की बेटी न्यासा देवगन दिखी काफी हॉट, फैंस ने की तरह तरह की बातें