₹1 के खर्च में चलेगा 10 Km, दमदार फिचर्स 70 Km रेंज के साथ हैं उपलब्ध, सिर्फ 999 में करें बुकिंग

Revamp Moto Buddie 25

यदि आप भी महंगे पेट्रोल अपने वाहनों में डलवा डलवा कर थक गए हैं और बढ़ते पेट्रोल की कीमतों के चलते आपकी जेब ढीली हो रही है तो ऐसे में आपको अभी ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ले आना चाहिए. बता दें कि इसमें आप ₹1 के खर्च में 10 Km की यात्रा आसानी से कर पाएंगे, इसके अलावा इसमें आपको बहुत से दमदार फीचर्स भी मिलते हैं. ऐसे में यदि आप हर दिन स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या फिर मार्केट जाते हैं, तो आपके लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक अच्छा विकल्प साबित होगा. आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें और क्या-क्या खास देखने को मिलता है।

RM Buddie 25

बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Revamp Moto नामक कंपनी ने बनाया है, जिसका नाम Buddie 25 हैं. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के तुलना में अलग है. कंपनी ने इसे लोगों के डेली इस्तेमाल में आने के लिए बनाया है, जो लोग हर दिन स्कूल कॉलेज ऑफिस जाते हैं उनके लिए यह बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है. इसके अलावा इसमें सिंगल सीट ही आता है, पर मॉडिफाई करके इसमें डबल सीट भी लगाया जा सकता है।

बैटरी बैक और रेंज

बता दें Buddie 25 में कंपनी ने 250 W की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है जो 25 Km के टॉप स्पीड से चल सकती हैं. इसके अलावा या इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 70 किलोमीटर की शानदार रेंज ऑफर करता है. इस में 48 V, 25 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी लगाया गया हैं. कंपनी के दावे के अनुसार एक बार फुल चार्ज करने का खर्चा 7 से ₹8 हैं, यानी कि ₹1 के खर्च में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है।

कीमत

बता दें कि अभी के समय इस स्कूटर की डिलीवरी शुरू नहीं हुई है, आप इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ₹999 से कर सकते हैं. वही बात अगर इसकी कीमत की करे तो इस चीपेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है, 69,999 रुपए हैं. इसके अलावा कंपनी पहले बुकिंग करने वाले कुछ ग्राहकों को 3000 का डिस्काउंट भी दे रही है जिससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 66,999 रुपए ही रह जाती है। अवश्य पढ़ें: Zelio Electric Scooter: 120 Km रेंज दमदार फीचर्स के साथ कम दाम में है उपलब्ध

Ola, Ather, Hiro से भी अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 240 Km की रेंज. कीमत भी काफी कम

Join Facebook Group 🔥👉 यहाँ क्लिक करें 👈
Join WhatsApp Group 🔥👉 यहाँ क्लिक करें 👈

Leave a Comment