Reena Roy Birthday: रीना रॉय का जन्म 7 जनवरी 1957 में एक्टर सादिक अली और शारदा रॉय के घर में हुआ था. रीना रॉय के पिता सादिक अली उस समय बॉलीवुड में एक स्ट्रगलिंग एक्टर के रूप में काम करते थे. उस समय उनके घर के हालात कुछ ठीक नहीं थे।
जिस वजह से सादिक अली काफी परेशान रहते थे और फिर एक दिन सादिक अली और शारदा रॉय के बीच तलाक हो गया. जिस वजह से रीना रॉय की जिंदगी काफी कठिन हो गई थी. सादिक अली और शारदा रॉय के चार बच्चे थे, जिसमें रीना रॉय सबसे छोटी थी. सादिक अली और शारदा रॉय के तलाक के बाद शारदा रॉय ने अपने चारों बच्चों का सरनेम बदल दी थी. क्योंकि सादिक अली मुस्लिम थे और शारदा रॉय हिंदू थी? उन्होंने चारों बच्चों का सरनेम रॉय करवा दिया. क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उनका सरनेम उनके पिता सादिक अली पर रहे।
शारदा रॉय और सादिक अली के तलाक के बाद शारदा ने बच्चों का सरनेम बदल दिया
रीना रॉय कहती है कि उनके माता-पिता के तलाक के बाद मां ने उन्हें संभाला और उनका सरनेम बदलकर रॉय रख दिया. क्योंकि शारदा रॉय के पति सादिक अली मुस्लिम थे. शारदा रॉय नहीं चाहती थी कि तलाक के बाद उनके बच्चे अपने पिता का सरनेम अपने नाम में लगाएं. जिस वजह से उन्होंने चारों बच्चों का नाम बदलकर रॉय कर दिया. रीना रॉय का पहला नाम सायरा अली था. जिसे बदल कर रूपा रॉय कर दिया और जब वह बॉलीवुड में आए तब उनका नाम रीना रॉय पर गया।
यह भी पढ़ें- साउथ इंडियन फिल्म के फैन हो जाओ तैयार जल्द आ रहा हैं यह तीन एक्शन से भरपूर फिल्म
रीना रॉय ने अपने से 11 साल बड़े स्टार के साथ था अफेयर
रीना रॉय 80 और 90 के दशक के हिंदी सिनेमा पर राज करने वाली अभिनेत्री थी. जिनका आज 7 जनवरी को 66वा जन्मदिन है. उन्होंने पांच दशक में 100 से भी ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं और वह एक से एक बेहतरीन फिल्म हिंदी सिनेमा को दे चुकी हैं. लेकिन इतने लंबे कैरियर के बावजूद उन्हें एक फिल्म फेयर अवार्ड ही मिला है. आपको बता दें कि रीना रॉय अपने से 11 साल बड़े सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा के साथ रिलेशनशिप में थी. लेकिन 7 साल में ही दोनों का रिश्ता टूट गया, इसके बाद रीना रॉय काफी ज्यादा डिप्रेशन में चली गई थी।
यह भी पढ़ें:- जल्द ही होगा ‘गदर-2’ रिलीज, जी स्टूडियो ने पोस्ट किया इस साल रिलीज होने वाले सभी फिल्म का प्रोजेक्ट
जिसकी वजह से उसके पर्सनल लाइफ और फिल्म लाइफ में भी प्रभाव पड़ रहा था, फिर उन्होंने जैसे-तैसे खुद को संभाला और पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसीन खान से शादी कर ली. हालांकि उनकी शादीशुदा जिंदगी भी कुछ खास नहीं चली. नतीजा यह हुआ कि 7 साल बाद इन दोनों की शादी भी टूट गई और वह फिर से डिप्रेशन का शिकार हो गई. इन सबके बाद उन्होंने फिर से हिंदी सिनेमा मैं अपना कदम रखा. परंतु इस बार उनको सफलता नहीं मिली, जिस वजह से वह हिंदी सिनेमा जगत से दूर हो गई।
जरूर पढ़ें- 2023 में रिलीज होगी बॉलीवुड के ये 5 दमदार एक्शन मूवी, सामने आई लॉन्च डेटFacebook Group | Join Now |
ये भी पढ़ें:-
- Jaanvi Kapoor अपने एक्स- बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ अनंत अंबानी के शादी में पहुंचे, 6 साल बाद एक साथ दिखे दोनो
- Big Boss 16 में अर्चना गौतम पर जातिसूचक टिप्पणी, सलमान खान ने कंटेस्टेंट को दिखाया बाहर का रास्ता
- Urvashi Rautela कितनी दौलत की मालकिन है? ये अपने एक फिल्म के कितने रुपए लेती हैं, जानिए सारी बातें यहां
- ब्लैक डीप नेक ड्रेस में काजोल देवगन की बेटी न्यासा देवगन दिखी काफी हॉट, फैंस ने की तरह तरह की बातें