
Pushpa 2 Release Date: सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ जिसे 2021 में रिलीज किया गया था. यह फिल्म काफी जल्दी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने लगी. देश के साथ-साथ विदेशों में भी इस फिल्म के खूब चर्चे हुए. पुष्पा फिल्म को 200 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था और फिल्म ने 375 करोड़ की शानदार कलेक्शन की. पुष्पा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए फिल्म के निर्देशक सुकुमार अब जल्द ही पुष्पा 2 को भी रिलीज करेंगे और हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने पुष्पा 2 फिल्म से संबंधित एक बड़ा खुलासा किया है. जिसके अंतर्गत पुष्पा 2 फिल्म के लॉन्च डेट सामने आ चुकी है।
पुष्पा ने तोरा कमाई के सारे रिकॉर्ड अब आएगी पुष्पा 2
वैसे तो पुष्पा फिल्म के एंड में ही पुष्पा पार्ट 2 आने का हिंट दे दिया गया था. हाल ही में फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने पुष्पा 2 फिल्म की रिलीज डेट भी अलाउंस कर दिया है. बता दें कि पुष्पा 2, ‘पुष्पा द राइज’ से भी अधिक लागत में बनाई जा रही है. सुकुमार ने पुष्पा 2 का कुल बजट 400 करोड़ रुपए रखा है. जिसके अंतर्गत पुष्पा 2 काफी शानदार फिल्म देखने को मिल सकता है. इस फिल्म में भी पुष्पा फिल्म की तरह स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन और साथ में रश्मिका मंदना हमें लीड रोल में नजर आएंगी।
सुकुमार ने किया पुष्पा 2 फिल्म का रिलीज डेट एलाउंस

पुष्पा फिल्म के एंड से ही फैंस अब पुष्पा 2 की मांग कर रहे थे, जिसे देखते हुए फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने ‘पुष्पा 2 द रूल’का रिलीज डेट अनाउंस कर दिया है. बता दे की पुष्पा 2 को इसी साल 23 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाएगा. उम्मीद है कि पुष्पा की तरह ही पुष्पा 2 में भी हमें एक्शन, ड्रामा और अल्लू अर्जुन की बेहतरीन अभिनय देखने को मिलेगा।
पुष्पा फिल्म से भी शानदार होगी पुष्पा 2
बता दे ‘पुष्पा द राइज’ फिल्म की कहानी जहां से खत्म की गई थी, वहीं से ‘पुष्पा 2 द रूल’ में शुरू होती दिखाई जाएगी. जहां हमें अल्लू अर्जुन की माइंड ब्लोइंग एक्शन और नए-नए डायलॉग सुनने को मिलेगा. अब क्योंकि फिल्म की बजट काफी अधिक है जिसके चलते हमें पुष्पा 2 द रूल में काफी बेहतरीन अभिनय देखने को मिलेगा अब देखते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद क्या फ़िल्म धमाल मचा पाती है।
अवश्य पढ़ें:
जानिए थुनिवु, वारिसू और वीरा सिम्बा रेड्डी जैसी बड़ी फिल्मो का फिल्म की Box Office Collection