क्या Mukesh Ambani का घर Antilia दुनिया का सबसे लग्जरी और दुनिया का सबसे महंगा घर हैं?

Mukesh Ambani ka Ghar -दोस्तों आप मुकेश अंबानी को तो अच्छी तरीके से जानते ही होंगे जो ना सिर्फ इंडिया के बल्कि पूरे एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति हैं अब इतना अमीर होने के कारण इनके पास घर भी काफ़ी मंगा होगा बता दें कि दुनिया का सबसे महंगा घर ना ही अमेरिका में है ना ही यूरोप में बल्कि हमारे देश इंडिया के मुंबई शहर में है।

mukesh-ambani-house

Mukesh Ambani ka Gharयह घर इंडिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का घर है। दोस्तों इस आलीशान घर में ऐसा क्या है जो यह दुनिया का सबसे महंगा घर है आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर दुनिया का सबसे अमीर घर होगा तो इसमें कितना पैसा लगाया गया होगा आज के इस लेख में आप ना सिर्फ Mukesh Ambani ka Ghar की कीमत क्या है?

Facebook Group  Join Now

बल्कि मुकेश अंबानी और उनके घर से जुड़े जितने भी सवाल हैं जो आप गूगल पर सर्च करते हैं वह सारे के सारे सवालों का जवाब आपको इस लेख में मिलेगा तो अगर आप एक ही लेख के अंदर मुकेश अंबानी का घर Mukesh Ambani House से जुड़े सभी स्बालो के जवाब पाना चाहते हैं, तो आपको इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़ना पड़ेगा तो दोस्तों आइए जानते हैं मुकेश अंबानी के घर से जुड़े सभी सवालों के जवाब।

Mukesh Ambani ka Ghar दुनिया का सबसे महंगा और लग्जरी घर है

वैसे तो आज पूरे दुनिया में एंटीलिया जैसा घर कही नहीं है जिसके कारण आज इस घर से जुड़ी बहुत से सवाल लोगो के पास है जिसके बारे आज हम आपको बिस्तर रूप से बताने जा रहे है तो चलिए जानते है क्या Mukesh Ambani ka Ghar दुनिया का सबसे महंगा और लग्जरी है।

मुकेश अंबानी कौन हैं? Who Is Mukesh Ambani

दोस्तों लेख में आगे बढ़ने से पहले लगे हाथ हम यह भी जान लेते हैं कि मुकेश अंबानी कौन है मुकेश अंबानी का कौन सा बिजनेस है वह क्या करते हैं जिसके कारण वे ना सिर्फ भारत के बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं ताकि आपको आगे समझने में थोड़ी सी आसानी हो तो आइए जानते हैं मुकेश अंबानी से जुड़े कुछ ऐसी बातें जो शायद आप ना जानते हो।

Mukesh Ambani Business list

जैसा कि आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी इंडिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक हैं जिनके पास कई सारे बड़ी फेमस कंपनियां हैं और अपने उन्हीं कंपनियों के दम पर आज मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं। आइए जानते हैं मुकेश अंबानी के पास कुल कितनी कंपनी है। वर्तमान समय में मुकेश अंबानी के पास कुल 6 बड़ी कंपनियां हैं जो ना सिर्फ भारत बल्कि कई देशों पर राज करती हैं। Mukesh Ambani Business List

1. Reliance Retail रिलायंस रिटेल
2. Reliance Life Insurance रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस
3. Reliance Logistics रिलायंस लॉजिस्टिक्स
4. Reliance Industries Limited रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
5. Network 18 नेटवर्क 18
6. Reliance Solar रिलायंस सोलर
7. Relicovd रेलिकोव्डी

दोस्तों यह सभी कंपनियां मुकेश अंबानी की कंपनी है और मुकेश अंबानी अपने इन्हीं कंपनियों के मदद से ना सिर्फ भारत बल्कि एशिया के सबसे अमीर आदमी बने हैं बता दू कि इन सभी कंपनियों में अंबानी के लगभग 50 परसेंट से भी अधिक शेयर हैं। और रिलायंस कितना फेमस है यह तो हम सभी जानते हैं हो सकता है कि आप जो इंटरनेट यूज कर रहे हैं वह भी रिलायंस जिओ का हो। और अंबानी अपने इन्हीं कंपनियों की मदद से मोटा पैसा कमाते हैं।
ये भी पढ़े-

Mukesh Ambani Net Worth

दोस्तों पूरे एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी इतने सारे और इतने बड़े कंपनी के मालिक हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितना पैसा कमाते होंगे और उनका नेटवर्क कितना है। दोस्तों बता दूं कि मुकेश अंबानी अपने नेटवर्क के अनुसार दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्ति हैं जिनके पास आज के डेट में 9220 करोड़ डॉलर है, किसके कारन अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और सबसे अमीर आदमी के टॉप टेन लिस्ट में भी आते हैं।

Mukesh Ambani ka Ghar, All information Hindi

दुनिया का सबसे महंगा घर जिसे हम एंटीलिया के नाम से जानते हैं, इस आलीशान घर को 27 फ्लोर में बनाया गया है बता दें कि इस घर में कई फ्लोर ऐसे हैं जिनके छतें दुगनी है जिसके कारण 27 मंजिला का यह घर 50 या 60 मंजिल इतनी बड़ी इमारत लगती है। एंटीलिया घर दुनिया का सबसे मेहगा घर है क्यों की इसे बनाने में 15000 करोड़ का खर्च आया था और आज तक इतना पैसा दुनिया के किसी अमीर आदमी ने अपने घर बनाने में नहीं लगाया
जब एंटीलिया बन कर त्यार हुआ तब इस आलीशान घर का चर्चा ना सिर्फ भारत में बलिक पुरे दुनिया में थी विदेशी अखबारों से लेकर न्यूज़ चैनेलो में भी एंटीलिया के चर्चे थे सबका यही सबाल था की ये कैसे बना, इसे बनाने में कितना पैसा लगा और एंटीलिया को बनाने में कितना समय लगा इस आलीशान घर की बारीकी से चर्चा होने लगा और हो भी क्यों ना ये दुनिया का सबसे मंहगा घर जो है।

एंटीलिया निर्माण- Antilia Creation

एंटीलिया को बनाने की जब शुरुआत हुई तो देश विदेश से कई कंपनियों को बुलाया गया लेकिन किसी से बात नहीं बनी आखिर में मुकेश अंबानी ने भरोसा जताया ऑस्ट्रेलिया के एक नहीं बल्कि दो कंपनियों पर क्योंकि यह दोनों कंपनियां काफी नामचीन थी जिसके कारण मुकेश अंबानी ने अपने सपनों का घर बनाने का जिमेदारी इन दोनों कंपनियों को दिया क्योंकि यह दोनों कंपनियां पहले भी कई आलीशान और अद्भुत घर बना चुकी है।
जिसके कारण मुकेश अंबानी भी इन्हीं दो कंपनियों को अपने घर एंटीलिया बनाने की जिम्मेदारी सौंप देते हैं। इस बंगले को डिजाइन करने के लिए विदेशों से डिजाइनर को मंगाया गया और नीता अंबानी के देखरेख में एंटीलिया को डिजाइन किया गया इस घर को डिजाइन करने वाली कंपनी ऑस्ट्रेलिया का Leighton Holdings नामक कंपनी थी, वही इस घर के इंटीरियर डिजाइन करने वाले शिकागो के चर्चित आर्किटेक्ट Perkins और Will थे जिन्होंने मिलकर दुनिया के सबसे महंगे घर एंटीलिया के इंटीरियर को डिजाइन किया

एंटीलिया कब बना-

साल 2006 में दुनिया के सबसे महंगे घर एंटीलिया को बनाने का काम शुरू किया गया था और 4 सालों की कड़ी मेहनत के बाद इंजीनियरों ने 2010 में दुनिया के सबसे महंगे घर को बना कर कंप्लीट कर दिया। ये जानकर आपको हैरानी होगी कि 2010 में एंटीलिया बनकर तैयार हुआ लेकिन मुकेश अंबानी 2 साल बाद उस घर में शिफ्ट हुए
बता दूं कि अंबानी फैमिली ज्योतिष में शास्त्र में काफी भरोसा करती हैं उन्होंने सबसे पहले कई पंडितों से घर में प्रवेश करने का शुभ मुहूर्त निकाला और फिर पंडितों ने 2 साल बाद यानी कि साल 2012 में इस घर में प्रवेश करने की अनुमति दी जिसके कारण दुनिया का सबसे महंगा घर 2 सालों तक खाली पड़ा रहा और 2 साल बाद अंबानी फैमिली इस घर में शिफ्ट हो गए

मुकेश अंबानी घर की सुविधा- Antilia House Facilities

तो आइये जानते है 2 बिलियन डॉलर से बना दुनिया का सबसे मेहगा घर एंटीलिया की सुविधाए। बात करे ऊपर की तो एंटीलिया के छत पर 3 हेली पेड है इस घर में 3 इंडोर स्विमिंग पूल (indoor swimming pool) योग सेंटर, जिम और अम्बानी फैमली के लिए इस घर में एक फ्लोर पर एक बड़ा मंदिर भी बना हुआ है। इसी के साथ ही इस घर में डांस स्टूडियो, स्पा, और एक सिनेमा घर भी है जिसमे एक ही समय में 50 लोग बैठ कर किसी सिनेमा का मजा ले सकते है।
जब मुंबई में गर्मियों में टेंपरेचर 40 डिग्री रहता है तब एंटीलिया में एक ऐसा रूम भी है जहां का टेंपरेचर हमेशा माइनस 10 डिग्री रहता है इस घर में एक आर्टिफिशियल इंदौर सुनो रूम भी मौजूद है यह खास कमरा हमेशा बर्फीली वादियों का अहसास करवाता है। इसी के साथ ही एंटीलिया में अंबानी फैमिली के लिए दो मंजिल में फैला हेल्थ सेंटर भी बनाया गया है जहां घर में रहने वाले लोगों के लिए 24 घंटे डॉक्टर ट्रीटमेंट के लिए रेडी रहते हैं।
दोस्तों मुकेश अंबानी और उनके फैमिली को महंगे और लग्जरी कार काफी पसंद है यही कारण है कि उनके पास करोड़ों रुपए के कुल 170 कार है। और इन सभी कार् को पार्क करने के लिए एंटीलिया में नीचे के 7 मंजिल पर सिर्फ और सिर्फ कार पार्किंग ही बनाई गई है। जहां उनके और उनके फैमिली के सभी 170 कार पार्क की जाती है।

मुकेश अंबानी के घर की कीमत क्या है?- Mukesh Ambani House Price

दोस्तों भारत में बना दुनिया का सबसे मंगा घर जिसे हम एंटीलिया के नाम से भी जानते है जो भारत के बड़े बिज़नेस मेन मुकेश अम्बानी का जाती घर है, जिसमे मुकेश अम्बानी और उनकी पूरी फैमली रहती है। उस घर का कीमत 2 बिलियन डॉलर यानि की 15 हजार करोड़ है जो 27 मंजिल ईमारत है और इसी 27 मंजिली घर में दुनिया की हर वह सुख सुबिधाये है जो इस घर को ना सिर्फ दुनिया का सबसे महंगा बल्कि सबसे लग्जरी घर भी बनती है।

मुकेश अम्बानी House Bedroom कितने है ?

दुनिया का सबसे मंगा घर एंटीलिया में सिर्फ 5 लोगो का फैमली ही रहता है मुकेश अम्बानी उनकी पत्नी नीता अम्बानी और उनके 3 बच्चे पर इन्ही 5 लोग और एंटीलिया जैसे लग्जरी घर के देखभाल के लिए 600 से भी अधिक लोग रहते है जिसमे ड्राइवर्स, डॉक्टर्स, कुक, जैसे कई अन्य नौकर एंटीलिया में रहते है जसे रहने के लिए अलग से इन सभी के लिए कमरा बनाया गया है। बात करे एंटीलिया में कुल कितनी बैडरूम है तो एंटीलिया में 500 से भी अधिक बेडरूम है जिनमे ऊपर के फ्लोरे पर अम्बानी फैमिली रहती है वही उनके निचे सभी लोग जो एंटीलिया सर्वेंट के तौर पर काम करते है।

Mukesh Ambani House Electricity Bill

जैसा कि आपने जाना कि दुनिया का सबसे महंगा घर एंटीलिया है जो कितना बड़ा और आलीशान है ये तो हम सभी जानते है, पर क्या आप जानते हैं कि इतने बड़े और आलीशान घर में बिजली का बिल कितना आता होगा इस घर में 9 बड़े लिफ्ट लगे हुए हैं, 50 लोगों के लिए थिएटर हैं और इस आलीशान घर में एक ऐसा रूम भी है जिसमें गर्मी के समय में भी कश्मीर जैसी ठंडी होती है।
जोकि पूरा का पूरा इलेक्ट्रिसिटी पर चलता है और टोटल इस घर में 500 से भी ज्यादा रूम है और जैसा की आप जानते हैं कि इस घर में सिर्फ 5 लोग ही रहते हैं पर 5 लोगों की खिदमत में 600 लोगों का स्टाप है। अब इतने बड़े और ढेरों फैसिलिटी वाले घर में हर महीने का बिजली बिल ₹1700000 से भी अधिक आता है। बता दूं कि इनके 4 महीने के बिजली बिल से एक आम आदमी अच्छा खासा घर बना सकता है।

मुकेश अम्बानी House facts

यह तो आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगे घर का नाम है एंटीलिया पर एंटीलिया नाम इस घर का क्यों पड़ा यह जानते हैं एंटीलिया नामक एक आइलैंड था अटलांटिक ओशन के पास इस आईलैंड की खोज हुई थी 15 सेंचुरी में बता दें कि इस आईलैंड का शेप रैक्टेंगुलर था और मुकेश अंबानी के घर का शेप भी रैक्टेंगुलर था और इसीलिए मुकेश अंबानी ने अपने घर का नाम एंटीलिया रखा।
यह बिल्डिंग है तो मात्र 27 फ्लोर की लेकिन देखने पर यह बिल्डिंग 40 फ्लोर की लगती है ऐसा इसलिए क्योंकि इस बिल्डिंग में कई ऐसे फ्लोर हैं जिसका साइज 2 फ्लोर के बराबर है इस बिल्डिंग की हाइट टोटल 570 फीट है।
इस बिल्डिंग में रहने वाले बस 5 लोग हैं लेकिन 5 लोगों के लिए 600 सर्वेंट है जो 24 घंटे इस बिल्डिंग को मेंटेन करते हैं और उन सभी 600 लोगों के लिए भी इस घर में रूम बनाए गए है जहा वे रेह सके।
इस घर में 6 फ्लोर तो सिर्फ और सिर्फ कार पार्किंग के लिए ही बनाए गए हैं जिसमें मुकेश अंबानी की हर तरह की लग्जरी 168 कार पार्क होती हैं।

Q मुकेश अम्बानी House Name

मुकेश अम्बानी का घर जो वर्तमान में दुनिया का सबसे महंगा घर है उस घर का नाम एंटीलिया (Antilia) है

Q मुकेश अम्बानी house address

मुकेश अम्बानी का घर एंटीलिया अम्बानी टॉवर, अल्टामाउंट रोड, कुंबल्ला हिल मुंबई में स्तिथ है।

आखरी दो शब्द-

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको Mukesh Ambani ka Ghar से जुड़े जितने भी सवाल है जो आप ढूंढ रहे थे वह आपको हमारे इस लेख में मिल गई होगी, मैंने इस लेख में जितना हो सका मुकेश अंबानी के घर से जुड़ी जानकारियां लिख दी है और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह लेख पढ़ने में पसंद आया हो और आपको हमारी इस लेख से कुछ नया जानकारी व सीखने को मिला हो अगर आपके पास इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल या फिर शिकायत हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं मैं आपके कमेंट का जल्द ही रिप्लाई करूंगा धन्यवाद

Facebook Group  Join Now

ये भी पढ़े-

Leave a Comment