बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा कि आए दिन सोशल मीडिया पर खबरें आती रहती है. बता दे कि एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा से उसके बहन अमृता अरोड़ा के बारे में पूछा गया था. जिसमें मलाइका यह कह रही थी कि उनके नाजुक समय में उनके अपनों ने उनका साथ छोड़ दिया था. वह बता रही थी कि जब उसके एक्स हसबैंड अरबाज खान संग तलाक का प्रोसेस चल रहा था, तब अमृता उसके साथ खड़ी नहीं थी। वह बताते हुए काफी ज्यादा इमोशनल नजर आ रही थी।

मलाइका अरोड़ा इन दिनों रियलिटी शो मूविंग इन विद की शूटिंग में बेस्ट है. रियलिटी शो मूविंग इन विद मैं दोनों की खट्टी मीठी बॉन्डिंग साफ नजर आती है. पर इन दिनों दोनों बहनों में काफी दूरियां दिखाई दे रहा है. मलाइका अरोड़ा बताती है कि जब वह काफी जायदा मुसीबत में थी. तब उसके परिवार मैं सबसे खास उसकी बहन अमृता अरोड़ा ही थी. परंतु जब अरबाज खान के साथ तलाक का प्रोसेस चल रहा था. तब अमृता गोवा में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी।
मूविंग इन विद मैं मलाइका काफी इमोशनल नजर आई
बीते कुछ हफ्ते रियालिटी शो मूविंग इन विद मे मलाइका अरोड़ा अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रही रही थी तभी उसकी बहन अमृता अरोड़ा ने उससे पूछते हुए कहा कि उसने फराह एपिसोड में ऐसा क्यों कहा कि उनके जिंदगी के नाजुक मोड़ पर उनके करीबी लोग उनका साथ नहीं दे सके। यह बात बोलते हुऐ मलाइका अरोड़ा काफी इमोशनल नजर आई।
अमृता से क्यों हुई नाराज मलाइका अरोड़ा

गुरुवार को मूवी इन विद का पहला सीजन का फिनाले एपिसोड दिखाया गया था. जिसमें अमृता अरोड़ा ने अपनी बहन मलाइका से यहां बात पूछी थी कि आखिर उसने ऐसा क्यों कहा की उसके मुश्किल हालात में उसके साथ कोई खड़ा नहीं रहता है. इसका जवाब देते हुए मलाइका अरोड़ा ने कहा कि जब उनके एक्स पति अरबाज खान के साथ तलाक हो रहा था. तब अमृता उसके साथ खड़ी नहीं थी। ये भी पढ़ें- Sidharth-Kiara शादी की खबरों के बिच डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर साथ दिखे किआरा और सिद्धार्थ
आपको बता दें कि साल 2017 में मलाइका और अरबाज के बीच तलाक हुआ था और यह भी बताती है कि उस समय उसके साथ कोई नहीं था जब वह मूव ऑन कर रही थी. तब वह बहुत दुखी थी। वह बताती है की उस समय मुझे तुम्हारी जरूरत थी. परंतु तुम मेरे पास नहीं थी। मैं चाहती थी कि तुम मेरे साथ खड़ी रहो तुम मुझे कहती कि मैं तुम्हारे साथ रहूंगी पर तुम वहां खड़ी नहीं थी. तुमने अपने फ्रेंड के साथ गोवा ट्रिप चली गई थी. यह सुनकर अमृता के आंखों में आंसू आने लगे और वह जान पाई की उसकी जरूरत उसकी बहन को थी और वह उससे बहुत सारी बातें करने को तरस रही थी।
ये भी पढ़ें:-