देश के जाने माने कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते कई मोटिवेशनल स्पीकर और स्टार आ रहे हैं. पर इस बार शो मे जोरों शोरों से शोर-शराबा है कि खान सर पटना वाले भी आ रहे हैं. द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट प्रोमो सोनी टीवी पर शेयर किए गए हैं. जिसमे विवेक बिंद्रा के साथ खान सर और कई अन्य सेलिब्रिटी नजर आ रहे हैं. प्रोमो में खान सर अपने स्टूडेंट के संघर्ष के बारे में जिक्र करते हुए दिख रहे हैं. जिसे सुनकर कपिल शर्मा काफी भावुक नजर आ रहे हैं।

इस बार कपिल शर्मा शो में काफी कुछ देखने को मिलेगा. द कपिल शर्मा शो की अपकमिंग एपिसोड में खान सर, विवेक बिंद्रा और गौर गोपाल दास दिखाई देंगे. वैसे तो द कपिल शर्मा शो कॉमेडी शो है, परंतु इस शो में खान सर ने कपिल शर्मा से ऐसा क्या कह दिया कि वह भावुक नजर आ रहे हैं।
भावुक हुए कपिल जब खान सर ने सुनाया ये
कपिल शर्मा की फेमस शो द कपिल शर्मा शो का प्रोमो सोनी टीवी ने शेयर किया है. जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि खान सर अपने स्टूडेंट की दुख भरी दास्तां सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. खान सर कहते हैं कि ‘देश के सबसे कठिन एग्जाम यूपीएससी, जिसके पढ़ाई में 2.5 लाख रुपए लगते हैं. लेकिन खान सर ने 7.5 हजार रुपए कर दिया।
यह भी पढ़ें- Urfi Javed: ऊर्फी जावेद ने भगवा रंग ड्रेस में ढाया कहर, विवाद में फंसी ऊर्फी जावेद की ड्रेस
खान सर आगे बताते हैं कि हम लोगों को लगता है कि 7.5 हजार रुपए कम होते हैं. पर एक लड़की ने जब हमसे कहा कि सर हमारे शाम वाले बैच को सुबह में कर दीजिए तब मैंने उनसे पूछा कि ऐसा क्यों? तब उस लड़की ने कहा कि सर मुझे शाम को दूसरे के घर बर्तन मांजने जाना परता हैं।
यह भी पढ़ें:- जल्द ही होगा ‘गदर-2’ रिलीज, जी स्टूडियो ने पोस्ट किया इस साल रिलीज होने वाले सभी फिल्म का प्रोजेक्ट
खान सर आगे बताते हैं कि एक लड़का बालू भरता था, उससे मेरी फीस देता था. हमारा हाथ कांप गया हम उस से कैसे पीस ले सकते थे. जिसे सुनकर कपिल काफी भावुक दिख रहे थे और अर्चना जी भी भावुक हो गई थी।
खान सर ने शो में कहा की नहीं रुकेगी पढ़ाई
खान सर ने द कपिल शर्मा शो में कहा कि पैसे की तंगी से किसी भी बच्चे को पढ़ाई में कोई भी दिक्कत नहीं होगी. जिसे सुनकर वहां बैठे लोग तालियां बजाने लगे. आपको बता दें कि खान सर पटना वाले ऐसे बच्चों के लिए भगवान से कम नहीं है. अब बात करें कि द कपिल शर्मा शो में कौन कौन से सेलिब्रिटी आ रहे हैं, तो उनका नाम है विवेक बिंद्रा, खान सर पटना वाले, श्वेता शेट्टी और शब्बीर कुमार जैसे मोटिवेशनल स्पीकर और संगीतकार आ रहे हैं।
Join Facebook Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
यह भी पढ़ें:-
- Jaanvi Kapoor अपने एक्स- बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ अनंत अंबानी के शादी में पहुंचे, 6 साल बाद एक साथ दिखे दोनो
- Big Boss 16 में अर्चना गौतम पर जातिसूचक टिप्पणी, सलमान खान ने कंटेस्टेंट को दिखाया बाहर का रास्ता
- Urvashi Rautela कितनी दौलत की मालकिन है? ये अपने एक फिल्म के कितने रुपए लेती हैं, जानिए सारी बातें यहां
- ब्लैक डीप नेक ड्रेस में काजोल देवगन की बेटी न्यासा देवगन दिखी काफी हॉट, फैंस ने की तरह तरह की बातें