Honda New Offer: दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में न्यू साल के ऑफर पर अपना नया ऑफर जारी किया है जिसके तहत कोई भी ग्राहक मात्र ₹3999 के डाउन पेमेंट के साथ हौंडा कंपनी के खास टू व्हीलर एक्टिवा और होंडा शाइन को आसानी से खरीद कर घर ले जा सकता है। हमेशा की तरह होंडा ने अपनी सेलिंग को बढ़ाने के लिए नए साल के मौके पर अपना यह नया ऑफर जारी किया है। बता दे होंडा ने दिसंबर महीने में भी इसी प्रकार के ऑफर को निकाल कर अपने सेलिंग को बढ़ावा दिया था। लेकिन होंडा नए साल पर अपने ऑफर को और मजबूत करते हुए यह ऑफर पेश किया है. हौंडा के इस नीति को देखते हुए यह साफ होता है कि साल 2023 में भी कंपनी धमाकेदार ऑफर लाते हुए मार्केट में अपना दबदबा कायम रखेगा।
Honda के टू-व्हीलर वाहन पर लागू होगा ऑफर
ग्राहक हौंडा के इस बेहतरीन ऑफर का लाभ टू व्हीलर वाहन पर ही उठा पाएंगे, कंपनी ने अपने कुछ चुनिंदा टू व्हीलर वाहन पर ही ₹3999 डाउन पेमेंट का यह ऑफर लगी किया हैं. ऐसे में यदि आप भी नए साल की शुरुआत होंडा की न्यू बाइक और स्कूटर के साथ करना चाहते हैं, तो आपके लिए हौंडा के तरफ ये ऑफर काफी शानदार है. जहां आप हौंडा के टॉप फीचर्स और क्वालिटी वाली एक्टिवा और होंडा शाइन को खरीद सकते हैं। अवश्य पढ़ें- Electric scooter: सिंगल चार्ज में 172 km रेंज के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
मात्र 3999 में घर ले जाए होंडा का टू व्हीलर
होंडा ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर इस ऑफर का खुलासा किया और ऑफर की पूरी जानकारी दी है. जिसके अंतर्गत कंपनी ने बताया है, कि मात्र ₹3999 के डाउन पेमेंट में होंडा की टू व्हीलर एक्टिवा और हौंडा शाइन को ग्राहक खरीद कर घर ले जा सकते हैं. जिसके बाद उन्हें भुगतान की ईएमआई या लोन सुविधा भी प्राप्त होगी. बता दे ऑफर मात्र 8 जनवरी तक चलने वाला है और साथ ही यह ऑफर कुछ चुनिंदा टू व्हीलर वाहन पर ही लागू किया गया है. ऐसे में यदि ग्राहक उन टू व्हीलर वाहन पर फाइनेंस की सुविधा उठाते हैं, तो उनको 7.9% का ही ब्याज दर देना होगा। अवश्य पढ़ें- Oben Rorr Electric Bike: भारत में लॉन्च हुई अब तक की सबसे सुपर फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक, मात्र ₹999 में बुकिंग करें
ऑफर की अन्य जानकारी
Honda का यह लेटेस्ट फाइनेंस ऑफर मात्र सिलेक्टेड बैंक पर ही लागू किया जाता है. इसके माध्यम से ग्राहक टू व्हीलर बाइक और स्कूटर को फाइनेंस कराने के सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी अपने इस ऑफर के अंतर्गत मात्र टू व्हीलर ही प्रदान करेगी जहां अन्य उपकरणों को खरीदने के लिए ग्राहकों को फाइनेंस की सुविधा का लाभ नहीं दिया जाएगाअवश्य पढ़ें-। 240 Km स्पीड के साथ आ रही है दुनिया की सबसे पहली Electric Flying Car, देखें यहां वीडियो
Facebook Group | Join Now |
ये भी पढ़ें-
- 631Km शानदार रेंज के साथ इस महीने लॉन्च होगी कुछ शानदार इलेक्ट्रिक कारें, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
- इलेक्ट्रिक कार और डीजल कार में ज्यादा ताकतवर कार कौन होती है? किस कार को खरीदना चाहिए
- Kia ला रही है भारत में नई 7 सीटर Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार, अधिक रेंज और दमदार फीचर से होगा लैस
- 300Km रेंज के साथ टाटा लॉन्च करेगा एक और नई Electric Car, जल्द देने वाली है भारतीय बाजार में दस्तक
- Tata Punch होगी भारत का सबसे सस्ती EV Car. Tiago से भी कम होगी कीमत