YouTube Se Video Download Kaise Kare: जाते हैं Mobile या PC में, 3 तरिके

Youtube Se Video Download Kaise Kare- YouTube का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं हर रोज यूट्यूब पर अनेकों Video देख कर के अपने आप को internet करते हैं। ऐसे में कई बार हमें कोई Video या कोई Soung पसंद आ जाती है जिसे हम Download करने की चाह रखते हैं। परंतु उसे Download करने पर वह Gallery में सेव ना हो कर बल्कि यूट्यूब के एप्लीकेशन में ही सेव हो जाता है।

Youtube Se Video Download Kaise Kare
YouTube Se Video Download Kaise Kare

ऐसे में अगर हम अपने उस Video या उस Soung को दूसरे Phone में Share भी करना चाहे तो नहीं कर सकते हैं। और अगर हमारे Phone का रैम कम है ऐसे में हम ज्यादा Video अपने यूट्यूब एप्लीकेशन के अंदर भी Download नहीं कर सकते क्योंकि जो भी Video हम अपने यूट्यूब एप्लीकेशन के अंदर डाउनलोड करेंगे वह हमारे फोन के रैम में सेव होगा जिससे हमारा Phone का रैम जल्दी भर जाएगा और हमारा फोन हैंग करने लगेगा

Advertisement
Facebook GroupJoin Now

परंतु दोस्तों यह तो थी फोन से YouTube Video Kaise Download Kare कि बात परंतु जब बात PC या Laptop की आती है तब हम वह भी नहीं कर सकते क्योंकि Computer या Laptop के अंदर YouTube App नहीं चलता बल्कि YouTube Website चलती है और YouTube Website में Download करने का कोई ऑप्शन नहीं रहता है। जिससे हम Computer या Laptop के अंदर यूट्यूब से कोई भी Video Download नहीं कर पाते

परंतु फिक्र करने की कोई बात नहीं है क्योंकि आज हम आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी डिटेल में देने वाले हैं। अगर आप अपने Phone से YouTube Video को Gallery के अंदर Download करना चाहते हैं। या फिर Computer या Laptop से किसी भी YouTube Video Download करना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी मददगार साबित होने वाली है।

आज हम आपको किसी भी YouTube Video Download करके सीधे अपने गैलरी में लाने का और साथ ही कंप्यूटर या लैपटॉप से किसी भी यूट्यूब वीडियो को Download कैसे करें इसके 3 तरीके बताने जा रहा हूं जिसके जरिए आप अपने Phone या फिर लैपटॉप से किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करके अपने गैलरी में सेव कर सकते हैं।

YouTube Se Video Download Kaise Kare (Phone Se)

Advertisement

सबसे पहले हम जानते हैं फोन से यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें अपने पसंद के किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करके सीधे अपने गैलरी में सेव करने का एक तरीका है वह है थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं

वैसे तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन मिल जाते हैं जिसके माध्यम से आप किसी भी YouTube Video को उस एप्लीकेशन से Download करके अपने Phone के Gallery में Save कर सकते हैं। परंतु यह सभी एप्लीकेश आपको Google Play Store या Apple Store पर नहीं मिलेंगे इसके लिए आपको इन सभी एप्लीकेशन को क्रोम ब्राउजर से डाउनलोड करना पड़ेगा

पर यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए यह चार एप्लीकेशन सबसे Best हैं जहां से आप बिल्कुल Free में अपने मनपसंद Video को Hai Quality में भी Download करके अपने Gallery में Save कर सकते हैं।

  • SnapTube
  • VidMate
  • GenYouTube
  • TubeMate

इन सभी एप्लीकेशन के मदद से आप अपने वीडियो को 144p, 240p, 360p, 480p, 720p, 1080p आदि जैसे अलग-अलग Low से लेकर Hai Quality में Video Download कर सकते हैं। और ये सभी एप्लीकेशन आपको अलग – अलग Quality में Video Download करने का ऑप्सन देता हैं आप अपने हिसाब से किसी भी Quality में अपने Video को अपने Mobile में Download कर सकते हैं।i

Gallery में YouTube Video Download कैसे करें

Advertisement

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि हम यूट्यूब वीडियो को किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के जरिए अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए मैंने SnapTube, VidMate, GenYouTube, और TubeMate इन चार ऐप के बारे में बताया जिसकी सहायता से आप किसी भी Video को बिल्कुल मुफ्त में किसी भी Quality के अंदर अपने Phone में Download कर सकते हैं।

ज्यादा समय न लेते हुए चलिए जानते हैं कि हम इन app के जरिए Youtube Se Videos Download Kaise Kare Gallery Me, उदाहरण के तौर पर हम VidMate APK को लेंगे और VidMate माध्यम से कैसे वीडियो डाउनलोड करते हैं वह आपको बताएंगे जो बिल्कुल सिंपल है और बाकी के सभी एप्लीकेशन में कुछ ऐसा ही प्रोसेस रहने वाला है।

ये भी पढ़े- Facebook से 8 तरीको से लाखो कमाए

  1. VidMate से किसी भी Video को Download करने के लिए सबसे पहले VidMate अपने मोबाइल फोन के अंदर डाउनलोड करके इंस्टॉल करें
  2. VidMate aap को डाउनलोड करने के बाद उसे खोलें और आप जो भी वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं वहां सर्च करें।
  3. अपने वीडियो का चयन करके उसे खोलें और नीचे डाउनलोड पर क्लिक करके आप जिस भी क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उसका चयन करें
  4. क्वालिटी का चयन करने के बाद आप नीचे दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके उस वीडियो को सीधे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

यह तो था VidMate APP से Video Download कैसे करें उसके बारे में अब जानते हैं यूट्यूब वीडियो को VidMate के जरिये अपने मोबाइल फोन के गैलरी में डाउनलोड कैसे करें।

1. सबसे पहले आप यूट्यूब खोलें और जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसको प्ले करे

Youtube Se Video Download Kaise Kare

2. उस वीडियो को प्ले करने के बाद वीडियो के नीचे आप को शेयर करने का बटन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है।

youtube-se-video-download-kaise-kare

3. Share के बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे से बहुत सारे ऐप दिखेंगे जहां पर आपको VidMate भी दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।

Youtube Se Video Download Kaise Kare Gallery Me

4. क्लिक करते ही आप VidMate पर चले जाएंगे उस वीडियो के साथ और वहां आपको उस वीडियो को किस क्वालिटी में डाउनलोड करना है ये आप से पूछेगा

Youtube Se Video Download Kaise Kare Gallery Me

5. आप अपनी उस वीडियो को जिस भी क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते हैं वह सिलेक्ट करें

Youtube Se Video Download Kaise Kare Gallery Me

6. क्वालिटी चयन करने के बाद आपको नीचे रेड कलर में डाउनलोड का बटन आ रहा होगा उस पर क्लिक कर देना है।

youtube se video kaise download karen

7. जिसके बाद आपका वह वीडियो आपके मोबाइल के गैलरी में डाउनलोड हो जाएगा

youtube se video kaise download karen

दोस्तों आप इस तरीके से अपने पसंदीदा यूट्यूब वीडियो को VidMate स्नैपचैट इत्यादि एप्लीकेशन के जरिए मोबाइल फोन के गैलरी में डाउनलोड कर सकते हो

Facebook GroupJoin Now

YouTube Video Kaise Download Kare (PC Me)

Advertisement

दोस्तों अपने मोबाइल से अपने यूट्यूब वीडियो को गैलरी में डाउनलोड करने का तरीका तो जान लिया और शायद अब आप डाउनलोड भी कर चुके होंगे परंतु यह तरीका लैपटॉप के लिए बिल्कुल भी नहीं है अगर आप सोच रहे हैं कि Youtube Se Videos Download Kaise Kare PC Me तो चलिए अब जानते हैं कि हम लैपटॉप या कंप्यूटर में यूट्यूब वीडियो को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

लैपटॉप व कंप्यूटर से किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करना बड़ा ही आसान है आप अपने क्वालिटी को चूस करके 4K वीडियो तक को भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

  1. लैपटॉप से किसी भी वीडियो को आसानी से डाउनलोड करने के लिए आपको एक Website, SaveFrom.Net की जरूरत पड़ेगी सबसे पहले आप अपने लैपटॉप में SaveFrom.Net वेबसाइट को ओपन करें

YouTube Se Video Download Kaise Kare

2 अब आप यूट्यूब को ओपन करें और आपको जिस भी वीडियो को अपने लैपटॉप या पीसी में यूट्यूब से डाउनलोड करना है उसका यूआरएल कॉपी करें

3. उस यूट्यूब वीडियो का URL Copy करने के बाद फिर से आप SaveFrom.Net वेबसाइट में आए और वहां पर अपनी उस वीडियो का URL Search बार में Paste करें

YouTube Se Video Download Kaise Kare

4. जैसे ही आप अपने यूट्यूब वीडियो का URL इस Website के अंदर डालेंगे वैसे ही आपको वह Video दिखेगा सबसे पहले आप अपने Video को कैसी Quality में Download करना चाहते हैं उसका चयन करें

5. वीडियो Quality चयन करने के बाद साइड में आ रहे Download बटन को क्लिक करके आप आसानी से उस Video को Laptop या Computer में Download कर सकते हैं।

YouTube Se Video Download Kaise Kare

और इस तरह से आप अपने Laptopया Computer के अंदर यूट्यूब से किसी भी वीडियो का लिंक कॉपी करके और इस वेबसाइट पर डाल करके आराम से वीडियो डाउनलोड कर सकते हो

अंतिम दो शब्द-

दोस्तों इसी के साथ हमारा यह आर्टिकल यहीं पर समाप्त होता है मैं उम्मीद करता हूं कि आपको Youtube Se Video Download Kaise Kare के बारे में सभी जानकारी प्राप्त हो चुकी होंगी और अब आप किसी भी YouTube Video को बड़े ही आराम से डाउनलोड भी कर पा रहे होंगे। आपको हमारा या आर्टिकल पसंद आया हो या इसमें दी गई जानकारी से आपको मदद मिली हो तो आप हमें कमेंट जरूर करें धन्यवाद

Facebook GroupJoin Now

अब ये भी पढ़े-

Advertisement

Leave a Comment