15 दिनों में करे YouTube Channel Grow | YouTube Channel Grow Kaise Kare

अगर आपका भी एक यूट्यूब चैनल है पर आपकी यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब और ना ही भूल जा रहे हैं ऐसे में आप सोच रहे हैं कि YouTube Channel Grow kaise kare अगर अपने किसी नीस पर अपना YouTube Channel बनाया है जिसपर आप वीडियो उपलोड करते है पर लोग आपके वीडियो को नहीं देखते, आपके वीडियो पर views नहीं आता है। और चैनल पर Subscriber भी नहीं बढ़ते और जो भी दो चार Subscriber है आपके channel पर वह खुद अपने ही किसे – किसे के फ़ोन से अपने Youtube Channel को सब्सक्राइब किया है ऐसे में आप सोच रहे है की YouTube Channel Grow Kaise Kare

Advertisement

YouTube Channel Grow Kaise Kare

जहा कुछ लोग ऐसे होते है जो की पैसे कमाने के लिए अपना YouTube Channel बना तो लेते है और उस पर कुछ समय काम भी करते है पर जब उनके videos पर Views नहीं आते है तो वह demotivate होक अपने चैनल को बंद कर देते है। पर ये जानने की कोसिस भी नहीं करते की उनके वीडियो पर Views क्यों नहीं आते है। तो अगर आपके भी वीडियो पर व्यूज नहीं आते है तो आप सही जगह और सही लेख पर आये है।

Facebook GroupJoin Now

YouTube Channel Grow Kaise Kare

Advertisement

इस लेख में मैं आपको बताउगा कुछ ऐसी गलतिया जो हर कोई स्टार्टिंग में ही करते है जिससे उनके वीडियो पर व्यूज नहीं और ना ही चैनल पर एक भी सब्सक्राइबर्स। तो इस लेख को पूरा पढ़े और इसमें दिए गए सभी तरीकों को फॉलो करे, जिससे आपका चैनल मात्र 15 दिनों में ही ग्रो हो जायेगा और आपके वीडियो पर व्यूज भी आने लग जायेंगे।

1. यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखे?

YouTube Channel Grow Kaise Kare -ग्रो होने में चैनल का नाम भी मायने रखता है, तो ऐसे में आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम भी सोच समझ के रखे। रखने को तो आप अपने चैनल का नाम कुछ भी रख सकते है, पर एक अच्छा और सही नाम रखने पर आपका चैनल जल्दी ग्रो होने का चांस भी बढ़ जाता है।

तो जब भी आप अपने यूट्यूब चैनल का कोई नाम रखे तो हमेसा एक अच्छा नाम रखे, और धयान दे की नाम ज्यादा बड़ा ना हो, हमेसा दो या तीन वर्ड का ही नाम रहना चाहिए। जितना छोटा नाम आपके चैनल का रहेगा उतना ही अच्छा रहेगा आपके यूट्यूब चैनल को ग्रो होने में

Channel का नाम छोटा रखने का फायदा- यूट्यूब चैनल का नाम छोटा रखने से जब कोई आपके चैनल पर वीडियो देखता है, तो उसे आपके चैनल का बड़ा नाम याद नहीं रहता पर चैनल का नाम छोटा हो तो हर किसी को भी आसानी से और एक ही बार में याद हो जाता है। और ये आपके Channel के लिए भी अच्छा रहेगा।

2. Video Upload करने का सही तरीका?

सही तरीको से Video upload करने से आपका वीडियो वायरल होने का चांस भी बढ़ जाता है। हमारे कहने का मतलब है की। अगर आप अपना वीडियो मोबाइल से YouTube Channel पर अपलोड करते है। और वह भी Youtube aap के जरिये तो यह तरीका सही नहीं है वीडियो को अपलोड करने का, अब आप सोच रहे होंगे की फिर वीडियो को कैसे upload करे, कोनसा तरीका सबसे अच्छा है।

तो अगर आप वीडियो को मोबाइल से अपलोड करते है तो मोबाइल से अपलोड करने का सही तरीका है गूगल, क्रोम से, मतलब जब आप वीडियो को अपलोड करे तो हमेसा गूगल क्रोम से ही करे। साथ ही क्रोम को डेक्सटॉप मोड पर देकर यूट्यूब चैनल खोले और फिर आप अपने वीडियो को अपने YouTube Channel पर Upload करे।

बात करते है की इससे फायदा क्या है तो जब भी आप क्रोम ब्राउज़र को डेक्सटॉप मोड में देकर यूट्यूब ओप्पन करते है, तो वह laptop या कंप्यूटर की तरह ही यूट्यूब ओप्पन होता है सेम उसी प्रकार दिखाई देता है। और आपको वीडियो अपलोड करते समय यूट्यूब app के मुकाबले क्रोम ब्राउज़र में ज़्यदा ऑप्सन मिलते है। और सभी ऑप्सन को भरके आप अच्छे से वीडियो का title, description, और tag लगाके वीडियो को अपलोड करे ऐसे में आपके वीडियो का वैरल होने का चांस बढ़ जाता है।

3. Video Thumbnail, Title, Description, और Tag

वीडियो पर व्यूज लाने में और वीडियो को वायरल होने में Thumbnail, Title, Description, और Tag इन चारो का सबसे बड़ा हाथ होता है और यूट्यूब पर इन्ही चारो की सहयता से वीडियो को अपलोड किया जाता है। तो आइये जानते है, एक – एक करके इन चारो के बारे में बिस्तार से।

Video Thumbnail बनाने का सही तरीका

सबसे पहले आता है Video Thumbnail अब ये क्या है। Video Thumbnail, एक प्रकार से वीडियो का बैनर होता है जब आप यूट्यूब ओप्पें करते है तब अपने देखा होगा की यूट्यूब पर जो वीडियो आते है। उस पर एक पोटो लगा रहता है। जिसपर वीडियो के बारे में कुछ बाते लिखी रहती है जिसे पढ़ने से वीडियो के अंदर क्या है इसके बारे में हमे पता चल जाता है। और इसे ही Video Thumbnail, कहते है।

वीडियो पर व्यूज आने का सबसे पहला आसान रास्ता है Video के Thumbnail को अच्छा बनाये। कुछ ऐसा जिसे लोग देखते ही उस पर क्लिक कर दे। हमेसा Thumbnail की quality हाय रखे और कोसिस करे की वीडियो से जुड़ी बाते जो आप थंबनेल पर लिखते है, वह कम से कम वर्ड का हो पर उन्ही कम वर्ड में ज्यादा जानकारी होनी चाहिए। तो आप जो भी थंबनेल पर लिखे उसे कम वर्ड में ज्यादा जानकारी देने की कोसिस करे।

साथ ही थंबनेल बनाते समय वीडियो से जुड़ी इमेज को थंबनेल के बैग्राउंड में यूज़ करे जैसे अगर आप tack वीडियो बनाते है और वीडियो में किसी आप किसी gadgets की बात कर रहे है। तो ऐसे में आप किसी gadgets के इमेज को यूज़ करे जिससे लोगो को पता चले की आखिर वीडियो के अंदर है क्या।

कभी भी जल्द बाजी में आपको Thumbnail नहीं बनाना है आप ज्यादा से ज्यादा समय Thumbnail बनाने में लगाया साथ ही अपना दिमाग भी अगर आपके video Thumbnail अच्छा रहता है तो लोग उसपर जरूर क्लिक करेंगे और आपके वीडियो को देखेंगे ऐसे में आपके वीडियो पर views आना सुरु हो जायेगा और आपके चैनल ग्रो होगा।

Video title देने का सही तरीका

Video Title एक तरह से वीडियो का नाम होता है। बिना इसके आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड नहीं कर सकते है जैसे हर इंसान का कोई ना कोई नाम जरूर होता है ठीक उसी प्रकार वीडियो का Title उस वीडियो का नाम होता है। जिससे लोग उस वीडियो को उसके नाम यानी टाइटल से जानते है।

वीडियो को पब्लिक करने से पहले Title, Description, और Tag इन तीनो को अच्छे से भरे Title, Description, और Tag यह तीनो ही वीडियो को वायरल करने में, ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने में और वीडियो पर एक भी व्यूज ना आने में इन्ही तीनो का हाथ होता है। हमेसा वीडियो को उपलोड़े करने से पहले आपको वीडियो में एक अच्छा सा टाइटल दे जो सबसे यूनिक हो जिसे कोई पहले न दिया हो

अगर आप अपने वीडियो में बात कर रहे है की YouTube channel को grow कैसे करे इसके बारे में तो आप टाइटल में इसी कीवर्ड का इस्तमाल करे। और जितना हो सके अच्छे से अच्छे तरीके से टाइटल को लिखे जिससे लोगो को पढ़ने में आसानी हो और वह एक ही बार में समझ जाये। इससे आपका वीडियो वैरल होने का चांस बढ़ जाता है

Description देने का सही तरीका

बात करे Description की तो जब भी आप वीडियो की डिस्क्रिप्शन लिखे तो हमेसा उसमे वीडियो जे जुड़े कुछ बाते को जरूर लिखे जैसे अगर आप वीडियो में बात कर रहा है की यूट्यूब चैनल को जल्दी से ग्रो कैसे करें? इसके बारे में तो आप इससे जुड़ी कुछ मेन – मेन बाते जरूर लिखे जिससे अगर कोई आपके वीडियो को देखने से पहले आपके वीडियो के Description को पढ़ता है तो वह वीडियो को देखने के लिए उत्सुक हो जाये

साथ ही वीडियो के Description में अपने वीडियो से जुड़ी कीवर्ड को ज्यादा से ज्यादा लिखे और Description में उस वीडियो से जुड़ी या किसी अन्य वीडियो का लिंक जरूर दे ताकि अगर आपके एक वीडियो वैरल होता है तो उसके साथ – साथ उस वीडियो पर भी व्यूज आये।

Video tag लगाने का सही तरीका

तो सबसे पहले मैं आपको बता दू की आखिर ये वीडियो टैग क्या होता है। जब भी कोई किसी वीडियो को यूट्यूब पर सर्च करता है, जैसे अपने सर्च किया यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करे? तो इससे जुड़े सभी वीडियो आपके सामने आ जाता है। ऐसा इस लिए क्यों की उन सभी video creators ने अपनी वीडियो के टैग में इस कीवर्ड को डाला होगा। जिसके कारण उस सभी के वीडियो हमे सर्च करने के बाद प्राप्त हुआँ।

अब आप ये तो समझ गए की टैग कैसे लगाया जाता है और ये काम कैसे करता है। अब चलिए जानते है की वीडियो में टैग कैसे लगाए और इसका सही तरीका क्या है।
ये भी पढ़े- इन 5 तरीको से घर बैठे online पैसे कमाए?

अगर आपके वीडियो का मेन कीवर्ड है YouTube Channel Grow कैसे करे, अपने अपने वीडियो में इसी के बारे में बताया है तो आप इस कीवर्ड को गूगल में सर्च करे और ये देखे की इससे जुड़ी और क्या – क्या रिलेटेड कीवर्ड लोग सर्च करते है। आप चाहे तो vidIQ का उपयोग कर सकते है। जो यूट्यूब कीवर्ड रिसर्च के लिए सबसे बेस्ट है। तो जब भी आप vidIQ में किसी कीवर्ड के बारे में सर्च करते है तो आपको उस कीवर्ड से जुड़ी कई सरे कीवर्ड आपको मिलते है जिसे आप अपने वीडियो के टैग में इस्तमाल कर सकते है।

अगर अपने टैग अपने वीडियो में अच्छे से लगाया है तो हो सकता है की आपका वीडियो नंबर एक पर रैंक करे। और सर्च इंजन से आपका व्यूज आने लगे। ध्यान रखे के आप जो भी टैग अपने वीडियो में लगाए वह आपके वीडियो और आपके कंटेंट से जुड़ी कीवर्ड हो और किसी अन्य कीवर्ड का इस्तमाल ना करे। तो अगर आप Thumbnail, Title, Description, और Tag इन चारो का काम अच्छे से करते है तो ये तो तय है की आपके वीडियो पर व्यूज आने सुरु हो जायेगे। और आपका चैनल भी ग्रो होगा।

4. Video Quality

वीडियो क्वालिटी से मेरा ये मतलब बिलकुल भी नहीं है की आप अपने वीडियो को फुल HD या 4K में बनाये, और जिसके लिए आप DSLR कैमेरा खरीद ले। अगर आपके पास एक अच्छा मोबाइल फ़ोन है जिससे आप अपना वीडियो सूट करते है तो आपके लिए यही सबसे बेस्ट रहेगा। आजकल फ़ोन से ही अच्छा वीडियो बन जाता है तो आपको शुरुआत में कोई मेहगा कैमरा ख़रीदने की जरूरत नहीं है।

Video Quality का मतलब है की आप अपने वीडियो को जितना हो सके अच्छे से edit करे अगर आप फ़ोन से ही वीडियो एडिट केते है आप काईन मास्टर apk का इस्तमाल कर सकते है। क्यों की यह फ़ोन से वीडियो एडिट करने के लिए सबसे अच्छा app है।साथ ही Video Quality का मतलब है, की आप जो भी अपने वीडियो में बताने जा रहे है उसे अच्छे से बताये जो लोगे को एक ही बार में समझ आ जाये और वह बोर न हो।

अपने वीडियो में कुछ इस प्रकार से बताये की लोग patience बना के आपके वीडियो को देखे। आप चाहे तो वीडियो बनाने से पहले वीडियो स्क्रिप्ट लिख सकते हैं ह्मेसा अपने स्क्रिप्ट को कुछ इस प्रकार लिखे की जब लोग आपके वीडियो को देखे तो वह उत्सुक रहे वीडियो को आगे देखने केलिए उसे वह सभी जानकारी मिले जिसको वह ढूंढ़ रहे है।

क्यों की वीडियो को रैंक करवाने में वीडियो के स्क्रिप्ट का भी काफी रोल होता है। साथ ही कई नए यूट्यूबर्स कैमरा के सामने जाते ही वह सभी भूल जाता है की उसे क्या बोलना है। तो इसी लिए वीडियो स्क्रिप्ट लिखना जरूरी है। एक बात हमेसा ध्यान रखे की जब आप वीडियो सूट करे तब आप अच्छे से स्क्रिप्ट को पढ़े और अच्छे से वीडियो में बोले हमेसा अपने चेहरे पर स्माइल रखे और स्क्रिप्ट बोले ऐसे में लोगो आपके वीडियो को दखने में मजा आएगा। और वह आपके चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते है।

5. Video Content

हमारे लिस्ट में सबसे लास्ट यानी पाँचवे नंबर पर है Video Content और यह इसी लिए क्यों की किसी भी वीडियो को रैंक होने में Video Content का सबसे बड़ा हाथ होता है। अपने कभी ना कभी Content is King ये तो जरूर सुना ही होगा, अगर अपने वीडियो में अच्छे से टाइटल नहीं दिया, अच्छा Thumbnail, Description, और Tag यह चारो का काम अपने अच्छे से नहीं भी किया पर अगर आपका Content अच्छा है यूनिक है, तो आपका वीडियो जरूर बैरल होगा।

तो हमेसा आप इस बात का धयान रखे की आपका कंटेंट सबसे अच्छा हो वैसे तो अभी के टाइम में यूट्यूब पर ऐसा कोई भी कंटेंट नहीं जो आपको यूट्यूब पर ना देखने को मिले, तो ऐसे में आप हमेसा जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाये उससे पहले यूट्यूब पर उस टॉपिक को सर्च करे दो चार वीडियो को देखे और फिर अपने वीडियो का स्क्रिप्ट लिखे और ये देखे की उनसभी ने कोनसे – कोनसे पॉइंट या बाते है जो उन सभी ने अपने वीडियो में नहीं बताई, और उन बाते को आप अपने वीडियो में समझा सकते है।

ऐसा करने से आपका वीडियो कंटेंट यूनिक होगा और जो भी आपके वीडियो को एक बार देखेगा उसे अपने सबाल का सभी जबाब मिल जायेगा और वह आपके चैनल को जरूर सब्सक्राइब करेगा ऐसे में आपका चैनल जल्दी ग्रो होगा। तो हमेसा अपने कंटेंट पर ध्यान दे और साथ ही Thumbnail, title, Description, और Tag इन चारो पर उतना ही ध्यान दे। अगर अपने इन सभी का काम अच्छे से किया तो आपका चैनल पर 10 से 15 दिनों में ही अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स आ जायेगे।

आखरी दो शब्द

सो दोस्तों ये था आज का लेख जिसमे आपने जाना YouTube channel grow kaise kare में उम्मीद करता हु की ये सभी कामो को अचे से करने के बाद आपके चैनल पर सब्सक्राइबर्स बढ़े अगर आपको इस लेख से जुड़ी कोई भी सबल हो तो आप हमे कमेंट कर सकते है में जल्द ही कमेंट का जबाब दूंगा ।

Facebook GroupJoin Now
Advertisement
Advertisement

Leave a Comment