आज हम बताने जा रहे हैं Whatsapp से Online पैसे कैसे कमाए इसके 8 तरीके जिसकी सहायता से आप हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आज के जमाने में व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो हर कोई करता है परंतु हर कोई व्हाट्सएप के जरिए पैसे कमाने में असमर्थ है, लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल तथा चैटिंग के लिए ही करते हैं परंतु इसके अलावा भी हम व्हाट्सएप के जरिए कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है।
बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि व्हाट्सएप में भी यूट्यूब की तरह Add प्ले करके पैसा कमाया जा सकता है परंतु ऐसा कुछ नहीं है, बता दे कि इसमें किसी भी प्रकार का ऐसा कोई भी Features नहीं होता है। व्हाट्सएप से पैसा कमाने का सबसे अच्छा बात यह है कि आप यहां Without Investment के पैसे कमा सकते हैं बस आपको अपने मोबाइल के भीतर व्हाट्सएप ऐप को इंस्टॉल करना है और नीचे बताए गए सभी तरीको को ध्यान से पढ़ कर उस पर अच्छे से काम करना है तब जाकर आप आसानी पूर्वक व्हाट्सएप के जरिये पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि whatsapp से पैसे कैसे कमाए
Facebook Group | Join Now |
Whatsapp से पैसे कैसे कमाए 2022 ?
- Whatsapp के जरिए आप Whatsapp ग्रुप से पैसे कमा सकते हैं।
- Whatsapp के सहायता से आप Affiliate Marketing कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
- आप Whatsapp से Customer Referral Program के जरिये पैसा कमाए।
- Whatsapp पर किसी भी इमेज को या वीडियो को शेयर करके पैसा कमाए।
- आप Whatsapp के जरिए किसी भी app की download link शेयर करके भी पैसे कमा सकते है।
- Whatsapp के जरिए किसी भी प्रोडक्ट को बेचकर के भी पैसे कमाया जा सकता है।
- आप अपने Whatsapp के जरिए PPD Networks से भी पैसे कमा सकते हैं।
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजे जो आपके पास होनी चाहिए
Whatsapp से पैसे कैसे कमाए जाते हैं – तो यदि आप व्हाट्सएप के जरिए ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक चीजें होनी आवश्यक है यदि आपके पास यह सभी चीजें हैं तो आप व्हाट्सएप के जरिए आसानी से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। जो कुछ इस प्रकार के हैं
- आपके पास एक Android फ़ोन या IOS Smartphone होनी जरुरी हैं हाला कि अभी भी कुछ लोगों के पास बड़े स्मार्टफोन नहीं होते हैं अगर उनके पास Jio फोन है तो वह व्हाट्सएप से कैसे कमा सकते हैं।
- जियो फोन में व्हाट्सएप चलता है ऐसे में जियो फोन से भी व्हाट्सएप के जरिए पैसे कमाया जा सकता है।
- काम करने के लिए अच्छे
- Speed का Internet Connection कनेक्शन होना आवश्यक है।
- ज्यादा से ज्यादा Whatsapp Number
- Whatsapp Group जिसमें अच्छी संख्या में Member जुड़े होने चाहिए।
WhatsApp से पैसे कमाने के 8 तरीके
बढ़ती टेक्नोलॉजी के दौर में आज इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत से तरिके है जहा से पैसे कमाया जा सकता हैं और आज इन्ही में से एक Whatsapp से पैसे कैसे कमाए की जानकरी आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो कुछ इस प्रकार से है।
1. Whatsapp Group से पैसे कमाए
व्हाट्सएप के जरिए पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास अधिक Member वाला Whatsapp Group होना आवश्यक है, क्योंकि Whatsapp Group में आपको एक ही जगह बहुत सारे Members मिल जाते हैं जिसके कारण आप अपने किसी भी प्रोडक्ट या फिर अन्य Link को को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। परंतु ऐसे में बात आती है कि आप एक अच्छा और अधिक Members वाला Whatsapp Group कैसे ज्वाइन करें या अपना खुद का ग्रुप बनाकर उसमें अधिक Members को जल्दी से जल्दी कैसे जोड़ें।
- एक अच्छा और अधिक मेंबर वाला व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए आपको अपने दोस्तों रिश्तेदारों तथा ऑफिस के सभी लोगों को अपने ग्रुप में जोड़ना पड़ेगा और इन सभी लोगों से कहना पड़ेगा कि आप एक ऐसा ग्रुप बना रहे हैं जिससे सभी का फायदा होगा जहां पर हम एक दूसरे से जानकारियां शेयर करेंगे।
- ऐसे में आप अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों तथा ऑफिस के लोगों को यह कह सकते हैं कि, वह अपने सभी दोस्तों व रिश्तेदारों को शेयर करें इससे आपके ग्रुप में और जल्दी अधिक Members Add होते चले जाएंगे। Whatsapp Group को जल्दी से करो करवाना और अधिक Members को ऐड करवाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
- यदि आप जल्दी से जल्दी अधिक ग्रुप में जुरना चाहते हैं तो ऐसे में आप Facebook का सहारा ले सकते हैं जहां पर कुछ ऐसे ग्रुप मिल जाएंगे जहां पर आपको अनेकों Whatsapp Group मिल जाते हैं आप इन सभी Whatsapp Group में जुड़ सकते हैं।
- इसी के साथ ही आपको इंटरनेट पर बहुत से ऐसे Website भी मिल जाएंगे जहां पर आने को Whatsapp Gropus हैं आप चाहे तो इनमे से किसी भी Whatsapp Group को आसानी से ज्वाइन कर सकते हैं।
- ऐसे में यदि आपके पास अच्छे खासे ग्रुप हो जाए तो आपको अपने ग्रुप को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए और सभी यूजर्स को एक्टिव रखने के लिए ग्रुप में हमेशा अच्छे-अच्छे कांटेक्ट पोस्ट करते रहना है इससे आपका ग्रुप Grow भी होता रहेगा, इसके बाद आप इस ग्रुप से नीचे दिए गए तरीकों से पैसे कमा सकेंगे।
2. Whatsapp पर Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Whatsapp Par Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye- आज के समय में व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग करना एक अच्छा जरिया है जिसकी सहायता से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं यदि आपके पास अधिक मेंबर वाला Whatsapp Grpup है तो ऐसे में आप कुछ e-commerce websites जैसे Flipkart, Amazon, जैसे वेबसाइट के Affiliate program से जुड़ कर इन सभी वेबसाइट के प्रोडक्ट को अपने Whatsapp Grpup के जरिए प्रमोट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
यदि आप व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लंबे समय तक एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं और अधिक प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कैटेगरी के हिसाब से व्हाट्सएप ग्रुप बनाना पड़ेगा यानी कि फैशन ब्यूटी टेक्निकल गैजेट्स आदि जैसे अलग-अलग ग्रुप बनाना पड़ेगा
आप अपने ग्रुप में हर कैटेगरी में इंटरेस्ट रखने वाले मेंबर्स को अलग-अलग करके जोड़ें, यदि किसी को Fashion से जुड़े प्रोडक्ट पसंद है तो आप उसे फैशन कैटेगरी के Whatsapp Grpup में जोड़ सकते हैं ऐसे करके आप दो-तीन कैटेगरी के हिसाब से Whatsapp Grpup बना लें और अच्छे खासे Members उस Whatsapp Grpup में जोड़ ले इसके बाद आप उस ग्रुप पर उन्हीं कैटेगरी के प्रोडक्ट को Promote करें जिस कैटेगरी के Mumber जुड़े हो इससे आपके Promote किए गए अधिक से अधिक प्रोडक्ट बेच सकेंगे और काफी अच्छा पैसा कमा सकेंगे।
Best & Most Trusted Affiliate Programs
Amazon Associates | Admitad Affiliate |
eBay Partners | Shopify Affiliate Program. |
Vcommission.com | BigRock Affiliate |
Payoom.Com | Clickbank |
Hostgator Affiliate | Snapdeal |
3. Whatsapp पर Customer Referral Program से पैसे कमाए
व्हाट्सप्प के जरिये पैसे कमाने का Customer Referral Program एक अच्छा जरिया हैं। Customer Referral Programका मतलब होता है कि हर कंपनी प्रत्येक Referral पर अपने कस्टमर को पढ़ाती है ऐसे में यदि आप किसी भी ऐप के Referral लिंक को शेयर करते हैं तो कंपनी आपको कमीशन के तोर पर पैसे देती है। ऐसे में आपको कुछ ऐसे Referral प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ेगा जो कि प्रत्येक Referral के आप को पैसे दे
आज के समय में बहुत से ऐसे एप्लीकेशन Google Play Store पर उपलब्ध है, आप उसे डाउनलोड करके उसमें Account बनाकर और उस ऐप के Referral लिंक को अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर Share कर सकते हैं यदि उस लिंक पर क्लिक करके कोई भी व्यक्ति उस ऐप को डाउनलोड करता है तो ऐसे में आपको और उसको दोनों को ही पैसे मिलते हैं नीचे कुछ ऐसे Referral App है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं और प्रत्येक Referral पर पैसे कमा सकते हैं।
Best Referral App
Google Pay | Messho |
Phone Pay | Dream11 |
CTED | Mobile Premier League (MPL) |
Amazon Pay | Paytm |
4. PPD Networks से पैसे कमाए
PPD network के जरिए भी व्हाट्सएप से पैसे कमाया जा सकता है जिन्हें भी PPD के बारे में पता नहीं है उन्हें बता दूं कि PPD का Full From Pay Per Download होता है यह एक ऐसा network है जो आपको file download होने का पैसे देता हैं, यह एक ऐसा file होता है इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको PPD network साइट पर कुछ File Upload करना होगा, अगर आप इस Website में File upload करते हैं और जैसे-जैसे Download होने की संख्या बढ़ती चली जाती है वैसे ही आपके पैसे भी बढ़ते चले जाते हैं।
OpenLoad.co नाम का एक ऐसा PPD network है जो कि पूरे विश्व भर में सबसे ज्यादा पेमेंट देने के लिए प्रसिद्ध है। इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं पड़ती, बस आपको File जैसे कि कोई Movie, Songs, Software, Image इत्यादि को इनके Website में upload करना होता है और Link को अपने विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें। जिसके बाद जैसे-जैसे आपकी डाउनलोड की संख्या बढ़ेगी वैसे वैसे आप इससे पैसे कमा सकेंगे।
Best PPD (Pay Per Download Networks)
UsersCloud | FileIce.net |
UploadOcean | Upload Cash |
Daily Uploads | LinkBucksMedia |
Uploads.to | Dollar Upload |
ShareCash | FileBucks |
5. Recharge Apps में Refer कर
Recharge Apps में refer करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं, बता दें कि आपको directly तो पैसे नहीं मिलते है परंतु Free recharges, PaytmCash और भी बहुत कुछ इससे आपको मिल जाता है। इस काम को करने के लिए आपको Apps के referral links को अपने अलग-अलग WhatsApp Group में शेयर करना पड़ेगा जिसके बाद जैसे जैसे दूसरे लोग आपके referral links से जॉइन होंगे वैसे वैसे आपको इस काम के लिए क्रेडिट मिलती है जिसका इस्तेमाल आप recharge या Shopping के लिए कर सकते हैं।
हां यह लंबे समय के लिए पैसे कमाने का एक अच्छा उपाय नहीं है लेकिन यदि आप खाली बैठे रहते हैं और आपके पास अधिक मेंबर वाला एक ग्रुप है तो आप इस काम को करके भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। वैसे तो बहुत सारे App हैं लेकिन मुझे इन सब में सबसे अच्छे लगे TaskBucks, Earn Talktime, Ladooo इत्यादि। जैसे App जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
Facebook Group | Join Now |
6. Whatsapp से YouTube Channels और Websites का Promotion करके पैसे कमाए
व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए YouTube Channels और Websites का promotion करके भी पैसे कमाया जा सकता है। यदि आपके व्हाट्सएप ग्रुप पर अधिक संख्या में मेंबर्स जुड़े हुए हैं, ऐसे में आप किसी दूसरे का YouTube Channel को प्रमोट कर सकते हैं और उस यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइब और वॉच टाइम को बढ़ा सकते हैं जिसके बदले आप उससे पैसे चार्ज कर सकते हैं। साथ ही साथ किसी नए ब्लॉग पर अपने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए ट्रैफिक भेज कर आप उससे पैसे ले सकते हैं।
यह तरीका आज के समय में काफी अच्छा है व्हाट्सएप से पैसे कमाने का और आज के समय में इस तरीके का Use कई लोग Youtube Channel का Watch Time बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। ऐसे में बहुत से Youtubers और Website Admin अपने Youtube Channel तथा Website का promotion करवाने के लिए WhatsApp Group Admin से Contact करते हैं और उन्हें पैसे देकर अपने Youtube Channel और Website का promotion करवाते हैं।
7. WhatsApp पर अपना सामान बेचे
यदि आप एक बिजनेसमैन है ऐसे में आप व्हाट्सएप के जरिए अपने बिजनेस को कई गुना बढ़ा सकते हैं और अधिक मुनाफा भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक WhatsApp Group की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें अधिक मात्रा में Member Add होनी चाहिए। उसके लिए आपको व्हाट्सएप का नया product Whatsapp Business App की आवश्यकता पड़ेगी जहां आप अपना एक नया ग्रुप बनाकर सकते हैं
Whatsapp Business App का फायदा यह है की जहां पहले आप सिर्फ 256 मेंबर Group में जोड़ सकते हैं वहीं इस app से आप कई गुना अधिक मेंबर को एक साथ ग्रुप में ऐड कर सकते हैं। बस आपको अपने ग्रुप में सभी अच्छे लोगों को ऐड करने की ही देरी है और उस ग्रुप की सहायता से आप अपने बिजनेस को प्रमोट करके बिजनेस को बड़े लेवल तक ले जा सकते हैं।
8. App Links और Promo Code से
आज के समय में प्ले स्टोर पर बहुत से ऐसे applications है जो कि अपने आप को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए अपना promotion करवाना चाहते हैं। जिसके लिए वह सभी पैसे भी देती है, ऐसे में यदि आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर ऐसे website के promo code को अपने ग्रुप में शेयर करते हैं तो आप अच्छी कमाई कर सकेंगे। आज के समय में आपको बहुत से ऐसे Website और आप मिल जाते हैं जिसका प्रमोशन करके आप अच्छा पैसा कमा सकेंगे कमा सकते हैं।
व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए वीडियो में पूरी जानकारी
Jio Phone में Whatsapp से पैसे कमाए
यदि आप Jio Phone का इस्तेमाल करते हैं और आप सोच रहे हैं कि Jio Phone से Whatsapp पर पैसे कैसे कमाए तो ऊपर दिए गए सभी Setep को फॉलो करके आप Jio Phone से भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं। परंतु Jio Phone से आप इन्ही कुछ तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे Link Shortner, Affiliate Marketing, Product Selling यही कुछ ऐसे मेथर हैं जिससे आप Jio Phone से Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं। क्यों की यह एक छोटा फोन है जिसमें किसी भी प्रकार Android App नहीं चलती इसलिए आप यहां पर किसी अन्य App की सहायता से पैसे नहीं कमा सकते।
Beat Paisa Kamane Wala Game हर दिन Paytm Cash जीतें।
अंतिम शब्द-
उम्मीद है कि आपको यह लेख WhatsApp से Online पैसे कैसे कमाए की जानकारी जरूर ही पसंद आई होगी। इस लेख के माध्यम से हमने आपको Whatsapp से Online पैसे कमाने के 8 तरीके के बड़े में पूरी जानकरी दी हैं जहां से आप आसानी पूर्वक व्हाट्सएप के जरिए पैसे कमा सकते हैं। यदि इस पोस्ट से जुड़ी किसी भी प्रकार का प्रश्न आपके मन में है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं मैं जल्द ही आपके कमेंट का रिप्लाई करूंगा धन्यवाद
Facebook Group | Join Now |