Volvo EX90 Electric Car: आज के समय में दुनिया भर के अधिकतर लोग इलेक्ट्रिक विकल्प का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके चलते दुनिया भर के सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल स्कोर निर्माण करने की दिशा में बढ़ रही है और आए दिन एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक विकास को लॉन्च करती रहती हैं. इसी बीच वोल्वो कंपनी जो अपने महंगे और लग्जरी कार के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इसने अपने नए इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया है जो बेहतरीन सेफ्टी और तगड़ी फीचर्स के साथ आएगा।
Volvo EX90 Electric Car की सेफ्टी फीचर्स
Volvo ऑटोमोबाइल कंपनी अपने लग्जरी कार के लिए ही जानी जाती है. ऐसे में कंपनी का यह नया Volvo EX90 Electric Car लग्जरी और सेफ्टी के मामले में काफी आगे है. इसमें कंपनी ने एयर बैग के साथ-साथ Lidar आधारित सेंसर टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है. यह सेंसर कार के सामने 250mm की दूरी पर स्थित वस्तु को पहचान कर खुद ब खुद ब्रेक लगाने की क्षमता रखता है।
Volvo EX90 Electric Car की बैटरी पावर और स्पीड
Volvo EX90 बता दें कि कंपनी इस कार को ट्विन मोटर 1 व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ इस कार को दो लेवल के आउटपुट के साथ उपलब्ध करवाएगा. जिसके साथ ड्यूल PMS ELECTRIC MOTOR का उपयोग किया गया है. कार में ट्विन मोटर मॉडल लगाया गया है जो 480 bhp का पावर और 770 Nm का टार्क जनरेट करता है. वही परफॉर्मेंस मॉडल में 570 bhp का पावर और 910 Nm का टॉर्च जनरेट करता है. दोनों ही मॉडल में टॉप स्पीड 180 Km और कंट्रोल की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- Maruti ने अपने नए Electric eVX SUV से उठाया पर्दा, 550 Km की शानदार रेंज और तगड़े फीचर्स के साथ होगी लांच
Volvo EX90 Electric Car की दमदार रेंज
वोल्वो की यह फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार 111kWh की बैटरी से पावर लेगी और सिंगल चार्ज होने पर 483 Km की रेंज प्रदान करेगी. यह कार फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी जिसके कारण 30 मिनट से भी कम समय में 10 से 80% तक चार्ज हो सकता है।
यह भी पढ़ें:- पांच लाख से भी कम में उपलब्ध भारत के 5 सबसे सस्ती कार, खरीदने से पहले जाने फीचर
Volvo EX90 Electric Car की कीमत
एक रिपोर्ट के अनुसार Volvo EX90 इलेक्ट्रिक कार की कीमत 70 लाख से लेकर 90 लाख के बीच होने वाली है. इससे संबंधित अन्य जानकारी लॉन्च के दौरान वॉल्वो के ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Join Facebook Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
यह भी पढ़ें:-