आज हम बात करने वाले हैं करोड़ों मोबाइल फोन यूजर्स के दिलों पर राज करने वाले विवो कंपनी के बारे में और इस आर्टिकल में आप जानेंगे विवो कंपनी का मालिक कौन है और विवो किस देश की कंपनी है तथा विवो कंपनी से जुड़े कुछ रोचक बातें जो शायद ही आप जानते होंगे जो हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानने वाले हैं

अगर आप भी विवो यूजर है तो आपके लिए कंपनी के बारे में जान लेना बेहद आवश्यक है एप्पल सैमसंग की तरह ही विवो आज दुनिया भर में लोगों के द्वारा पसंद किए जाने वाला मोबाइल फोन कंपनी बन चुका है जिस कंपनी के फोन का इस्तेमाल दुनिया के करोड़ों लोग करते हैं मोबाइल फोन यूजर्स के मुताबिक विवो का फोन अच्छा और टिकाऊ होता है साथी कम कीमत में ज्यादा फिचर्स देखने को मिल जाता है यही कारण है कि ज्यादा से ज्यादा लोग विवो कंपनी के फोन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।
Facebook Group | Join Now |
पर क्या विवो कंपनी अपने शुरुआती समय से ही इतना कामयाब था जितना कि आज है और विवो को यहां तक पहुंचने में किन किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा यह सब आप जान सकेंगे आज के साथी कल में तो कृपया करके आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य करें ताकि आपको विवो कंपनी से जुड़ी हर छोटी बड़ी बातें पता चले
Vivo किस देश की कंपनी है?
बता दें कि Vivo एक चीनी कंपनी है जो BBK इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के अंतर्गत आता है इस कंपनी के मालिक Duan Yongping है इन्होंने ही कंपनी की स्थापना सन 2009 में किया था तब से लेकर आज तक वीवो दुनिया भर में अपने बेहतरीन फीचर्स वाले फोन के लिए मशहूर है।
Vivo Company का CEO कौन है?
Vivo आज के समय में करोड़ों मोबाइल फ़ोन यूजर्स के दिलों पर राज कर रहा है वह इसलिए क्योंकि वीवो का फोन काफी कम कीमत में अच्छा फीचर्स अपने यूजर्स को देता है और इन सब का श्रेय जाता है कंपनी के सीईओ शेन वेई (Shen Wei) जो वर्तमान समय में विवो कंपनी के सीईओ हैं इन्हीं के देखरेख में आज विवो कंपनी अपने नए बेहतरीन स्मार्टफोन को यूजर्स के हिसाब से बनाकर मार्केट में लॉन्च करती है।
Vivo की स्थापना कब हुई?
विवो कंपनी की स्थापना Duan Yongping ने साल 2009 में चाइना में किया था।
Vivo Company का मुख्यालय कहां है?
जैसा कि आपने जाना कि वीवो BBK के कंपनी का हिस्सा है और BBK इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एक चीनी कंपनी है जिसका मुख्यालय वर्तमान समय में चीन के गुआंगडोंग के करीब डोंग्गुआन में मौजूद है।
भरता में वीवो का मुख्यालय (headquarter) कहां है?
Vivo ने भारत में अपना पहला कदम साल 2012 में रखा था पर शुरुआती समय में विवो को भारतीय बाजारों से ज्यादा कुछ खास रिस्पांस नहीं मिल रहा था परंतु वीवो ने काफी जल्द भारतीय बाजार और मोबाइल फोन यूजर्स के दिलों पर अपना कब्जा जमाया और वर्तमान समय में विवो ने भारत के अंदर अपना फैक्ट्री उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में लगाया है इसी के साथ ही विवो कंपनी जल्दी भारत में अपनी दूसरी फैक्ट्री भी शुरू करने जा रही है।
अंतिम दो शब्द-
अब शायद आप जान चुके होंगे कि विवो कंपनी का मालिक कौन है (Vivo Company Ka Malik Kaun hai)और यह किस देश की कंपनी है मैंने विवो कंपनी से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी जानकारी अपने आर्टिकल के माध्यम से कम शब्दों में बताने की कोशिश की है और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा आर्टिकल पढ़ने के बाद विवो कंपनी से जुड़ी सभी सवालों के जवाब प्राप्त हो चुकी होगी अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं धन्यवाद
Facebook Group | Join Now |
ये भी पढ़े-