
Nissan Ariya EV: जहां आज दुनिया भर के लगभग सभी फोर व्हीलर निर्माता कंपनी अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को भारतीय मार्केट में उतार चुकी है. वही आज भी निशान भारत के मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में काफी पीछे दिख रहा है. कंपनी ने अभी तक अपनी एक भी इलेक्ट्रिक वर्जन को मार्केट में पेश नहीं किया है, पर इसी को पूरा करने निसान ने अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल Nissan Ariya EV को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. अब जल्द ही कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ भारतीय मार्केट में एंट्री मारने वाली है. कहा जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक व्हीकल बड़ी-बड़ी फीचर से लैस होगा साथ ही कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 529Km की शानदार रेंज देने में सक्षम है।
Nissan Ariya EV
वैसे तो Nissan आज के समय में अपने आकर्षक डिजाइन वाले कारों के लिए दुनिया भर में जानी जाती है वैसे कंपनी बजट रेंज में भी निसान किक्स जैसी आकर्षक डिजाइन वाले कार को मार्केट में उतार चुकी है. वहीं अब कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में Nissan Ariya EV को मार्केट में पेश करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. परंतु या पहले की तुलना में थोड़ा मॉडिफाई और आकर्षक डिजाइन के साथ मार्केट में आएगा।
मिलेंगे 529 KM की शानदार रेंज
Nissan Ariya EV इलेक्ट्रिक कार को कंपनी मार्केट में 2 बैटरी वैरीअंट के साथ पेश करेगी, जिसमे कंपनी अपने ग्राहकों को 63kWh और 87kWh बैटरी पैक वेरिएंट का ऑप्शन देने वाला है. बता दे की यह इलेक्ट्रिक कार 63kWh बैटरी पैक के साथ 217hp की पॉवर और 300Nm का टार्क जनरेट करता है और इस बैटरी प्राइस और मोटर पावर के यह कार 402Km की रेंज ऑफर करेगा. वही वही दूसरे बैटरी वैरीअंट 87kWh के साथ यह इलेक्ट्रिक कार 242Hp की पावर और 300Nm का टार्क जनरेट करेगा जिसके साथ या कार 529Km की शानदार रेंज ऑफर करेगा. बता दे कि कंपनी ने इसमें और एक बैटरी वैरीअंट को शामिल किया है, जो कि 87kWh Ariya जो की 306Hp का पावर और 600Nm टार्क देता है, जिसके साथ 513Km की शानदार रेंज मिलती है। अवश्य पढ़ें: Ola को देने टक्कर, 118 KM के रेंज के साथ आया Bajaj Chetak का नया वर्जन
किससे होगी टक्कर
वैसे तो यह कार कार आज के समय में बहुत से देशों में लॉन्च हो चुकी है और जल्द ही भारतीय मार्केट में भी एंट्री मारने वाली है, कंपनी इस पर जोरों से काम कर रही है. यदि यह कार भारतीय मार्केट में लांच होती है तो इसका का सीधा टक्कर Hyundai की Iqonic से लेकर Kia ev6 से होने वाली हैं। अवश्य पढ़ें: 170 Km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में हुआ लॉन्च, मिलेंगे बैटरी स्वैपिंग फीचर
Join Facebook Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |