120 KM की शानदार रेंज वाले टॉप 5 Electric Scooter, खरीदने से पहले जरूर जाने फीचर्स

Top 5 Electric Scooter With 120 Km In India: बढ़ती इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोकप्रियता को देखते हुए आज हर ऑटोमोबाइल कंपनियां इस फील्ड में अपना कदम रख दिया है, और आये दिन एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्किट में उतार रहा है. आज हम इस पोस्ट के माध्यम से इन्हीं में से 5 सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में चर्चा करने वाले हैं. जो अपने प्राइस के हिसाब से काफी बेस्ट है, जिसमे आपको 120 Km की संदर रेंगे मिलती हैं, जिसे आपको 2023 में खरीदने चाहिए।

120 KM की शानदार रेंज वाले टॉप 5 Electric Scooter

ओला Ola S1 Air Electric Scoote

आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में ओला ने पूरे भारतीय मार्केट में कब्जा जमाया रखा हैं. ओला ने अपने Ola S1 Air को दिवाली के मौके पर लांच किया था. आज के समय में इसकी कीमत ₹84,999 (एक्स शोरूम) से शुरू होता है. ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kWh का लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल हुआ है. जो सिंगल चार्ज में 101 Km की शानदार रेंज देती है, साथ ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5 kW का मोटर का इस्तमाल किया है।

हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने कीमत के हिसाब से काफी अधिक रेंज देता है. बता दे की आज के समय में हीरो के NYX HX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र ₹77,540 है. यह स्कूटर अपने सिंगल चार्ज में 165 Km की शानदार रेंज देने में सक्षम है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.54 kWh के डुअल बैटरी का इस्तमाल किया है. जिसे चार्ज होने में  चार्ज होने में करीब 4-5 घंटे का समय लगता है। अवश्य पढ़ें- Electric scooter: सिंगल चार्ज में 172 km रेंज के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Facebook Group  Join Now

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज के तरफ से आने वाला बजाज चेतक आज के समय में इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत ₹1,15000 है इसे दो वेरिएंट – अर्बन और प्रीमियम में मार्केट में उपलब्ध करवाया गया है. कंपनी ने इसमें 4 kW इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है जो 16Nm का टॉर्क जनरेट करती है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने सिंगल चार्ज में 85 Km की शानदार रेंज देती है। ये भी पढ़ें- Tata Blackbird: टाटा जल्द ही ला रही है ब्लैकबर्ड’ नाम से धाशुर फीचर्स वाला कार, हुंडई की क्रेटा से होगा टक्कर

एथर 450/450X (Ather 450/450X) 

एयरटेल कंपनी ने अपने दो वेरिएंट एथर450 और एथर 450X को भारतीय मार्केट में उतारा है. यह दोनों ही मॉडल काफी लोकप्रिय रहा कंपनी ने एथर 450x स्कूटर में 2.7kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. जो सिंगल चार्ज होने पर 116 Km की शानदार रेंज प्रस्तुत करता है. आज के समय में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में (एक्स शोरूम) कीमत ₹1,27,000 है। ये भी पढ़ें- Best Electric Scooter For Girls in India 2023 – Hindi लड़कियों के लिए भारत में मौजूद टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटी

ओकिनावा Okinawa Ridge Plus

Okinawa Ridge Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5 Kwh का बैटरी पैक लगाया गया है. साथ ही इसमें 0.8 kw(1 bhp) पावर जनरेट करने वाला मोटर का इस्तेमाल किया गया है. यह  इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 84 Km की शानदार रेंज देती है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है. आज के समय में इसकी (एक्स शोरूम) कीमत ₹67,052 है।

Facebook Group  Join Now

ये भी पढ़ें-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top