Business ideas: होली में शुरू करें यह TOP 4 बिजनेस होगी लाखों रुपए की कमाई।

Top 4 Holi Business Ideas

दोस्तों आप सब तो जानते ही हैं की कुछ ही दिन बाकी हैं और फिर आने वाला है हम सबका सबसे प्यारा त्यौहार होली। होली सनातन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार बनाया जाता है यह रंगो और गुलालो का त्योहार है। इस त्यौहार में लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर इस त्यौहार का आनंद लेते हैं. आपको बता दें कि होली के शुभ अवसर पर आपके लिए लेकर आए हैं Top 4 Holi Business Ideas

Advertisement
होली के दिन इस बिजनेस को करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं आप जानना चाहते हैं इस बिजनेस आइडियाज के बारे में तो अंत तक पढ़ें.

1. रंग, गुलाल, अबीर, व पिचकारी का बिज़नेस

Advertisement

कौन नहीं चाहता है होली के दिन उसके भी घर में रंग, गुलाल और पिचकारी आए हर एक इंसान चाहता है कि यह सब मेरे घर में भी आए। होली के दिन प्रत्येक व्यक्ति को रंग गुलाल की जरूरत होती है, इसके अलावा अगर आप देखें तो खासकर बच्चों से लेकर किशोरावस्था तक के बच्चे भी रंग गुलाल और पिचकारी खरीदना चाहते हैं और होली के रंगों में रंगी जाना चाहते हैं। वैसे तो बड़े-बड़े लोग बहुत ही महंगी महंगी पिचकारी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वहीं पर अगर आप देखे हैं गरीब लोग जो होते हैं बहुत ही कम दाम के पिचकारी का इस्तेमाल करते हैं और इन्हीं की वजह से हमारा यह रंग और गुलाल का बिजनेस चलता है।

2.पूजा सामग्री

Advertisement

ज्यादातर यह बिजनेस होली और दीपावली जैसे त्योहारों में शुरू किए जाते हैं, क्योंकि यह बिजनेस सभी लोग खासकर पूजा में शुरू करते हैं. इस बिजनेस को आप कुछ इस प्रकार से शुरू कर सकते हैं, सबसे पहले आपको किसी बड़े या छोटे बाजार में एक छोटी सी जगह की आवश्यकता होगी जहां पर आप पूजा के सामान की एक कीट बनाकर सेल कर सकते हैं. जिसमें की होली के सभी सामान सभी पूजा की सामग्री मिल जाए। ऐसे में यह होता है की आपके जो ग्राहक हैं उन्हें अन्य जगह पर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि उन्हें पूजा के सारे सामग्री मिल जाएंगे।

3. गुब्बारे बैलून का बिजनेस

Advertisement

आप लोग तो जानते ही हैं कि आजकल की दौड़ में लोग पिचकारी और गुलाल से होली खेलते ही हैं, मगर उस सभी में लोग गुब्बारों में रंग भर कर के सभी लोगों को उन गुब्बारों से पीटते हैं और कई लोग इसी प्रकार से होली का आनंद लेते हैं। ऐसे में होली के समय सारे बच्चे गुब्बारे की तलाश में रहते हैं, और उन्हीं तलाश को आप पूरा कर सकते हैं, गुब्बारे और बलून का बिजनेस शुरू करके आप अगर चाहे इस बिजनेस को आप अपने गली मोहल्लों से भी शुरू कर सकते हैं और अगर आप इसे बड़े लेवल पर करना चाहते हैं।

4. गुजिया, मिठाई, व नमकीन का बिजनेस

गुजिया मिठाई व नमकीन जैसे बिजनेस को शुरू करने के लिए अक्सर आदमी इसी तलाश में रहते हैं कि कब ऐसा त्यौहार आए जिसमें हम मिठाई और नमकीन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. ऐसे में वह त्योहार है होली, इसके अलावा दीपावली जैसे और अन्य त्योहार भी हैं जिसमें आप मिठाई यह नमकीन जैसे बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप अगर चाहे तो नमकीन, गुजिया और मिठाई जैसी चीजें खुद भी बना सकते है, या फिर किसी कारीगर से बनवा सकते हैं और उसे बेचकर आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है। अवश्य पढ़ें: मात्र 10,000 लगाकर जॉब के साथ शुरू करें यह बिजनेस, हर दिन होगी बंपर कमाई

Join Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
Join WhatsApp Groupयहाँ क्लिक करें
Advertisement

Leave a Comment