Maruti की यह SUV लांच होते ही बिक्री में Alto को पछाड़ कर आगे निकला, देखे फीचर और कीमत, आज के समय में अधिकतर भारत के सड़कों पर मारुति सुजुकी की ही बहुत सारे कार देखने को मिलता है इनमें ज्यादातर बजट और मिड रेंज के कार्स शामिल होते है मारुति ब्रेजा में कम कीमत में अधिक से अधिक फीचर्स होने के कारण ही अधिकतर लोग इस कार को खरीदना पसंद करते हैं बता दें कि मारुति ब्रेजा लॉन्च होने के बाद से ही इसकी मांग हमेशा से ही काफी बढ़ती रही है।
Maruti Brezza के दमदार इंजन और फीचर्स के बारे में
कंपनी ने नई मारुति ब्रेजा में न्यू जेनरेशन 1.5 लीटर के K-Series मॉडल हाइब्रिड पैट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है ब्रेजा से पहले इस इंजन का इस्तेमाल Ertiga में किया गया था यह इंजन 102 bhp का पावर और 135 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है माइलेज की बात करें तो ब्रेजा में लगाया गया इंजन 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर देने में सक्षम है यह इंजन एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ मेडल के साथ एक ऑटोमेटिक यूनिट के साथ देखने को मिल सकता है।
मारुती ब्रेजा दमदार फीचर्स
कंपनी ने नए मॉडल में दो एयर बैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट प्री-टेंशनर्स जैसे विभिन्न सुरक्षा इस कार में प्रदान करती है बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा पहली कार होने वाली है जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर्स देखने को मिलेगा इसी के साथ ही कंपनी ने इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा, वॉयस असिस्ट के साथ 9-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, म्यूजिक सिस्टम और ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन के साथ वायरलेस फोन चार्जिंग की सुबिधा दे हैं यह कार एक 5 सीटर कार है और लंबाई में 3995, चौड़ाई 1790 और व्हीलबेस 2500 है। अवश्य पढ़ें- Electric scooter: सिंगल चार्ज में 172 km रेंज के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
मारुती ब्रेजा की कीमत
वही ब्रेजा की कीमत की बात करें तो मारुति के तरफ से आने वाला इस एसयूवी कार की कीमत दिल्ली में (एक्स शोरूम) कीमत 8.54 से 10.49 लाख के बीच रखा गया है कंपनी ने कहा एजीएम संस्करण के अलावा ब्रेजा का मैनुअल ट्रांसिशन संस्करण की बिक्री भी जारी रहेगी और साथ ही ब्रेजा के नए संस्करण में सुरक्षा फीचर उसको भी काफी बढ़ाया गया है जिसके अंतर्गत कार के बाहरी हिस्से में भी काफी बदलाव किए गए हैं।
Facebook Group | Join Now |
ये भी पढ़ें-
-
- Tata Nano EV भारत में फिर से एंट्री होने वाली है टाटा नैनो के ईवी मॉडल की, बेहतरीन फीचर्स जानकर आप हैरान हो जाएंगे
- इलेक्ट्रिक कार और डीजल कार में ज्यादा ताकतवर कार कौन होती है? किस कार को खरीदना चाहिए
- Kia ला रही है भारत में नई 7 सीटर Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार, अधिक रेंज और दमदार फीचर से होगा लैस
- 300Km रेंज के साथ टाटा लॉन्च करेगा एक और नई Electric Car, जल्द देने वाली है भारतीय बाजार में दस्तक
- Tata Punch होगी भारत का सबसे सस्ती EV Car. Tiago से भी कम होगी कीमत
- Tata Blackbird: टाटा जल्द ही ला रही है ब्लैकबर्ड’ नाम से धाशुर फीचर्स वाला कार, हुंडई की क्रेटा से होगा टक्कर