Oben Rorr Electric Bike: भारत में लॉन्च हुई अब तक की सबसे सुपर फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक, मात्र ₹999 में बुकिंग करें

Oben Rorr Electric Bike: आज भारत में आए दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के डिमांड तेजी से बढ़ रही है. लोग डीजल पेट्रोल वाले वाहनों को छोड़कर इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक खरीद रहे हैं. जिसके चलते आज हर कंपनी अपने नए नए फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में लॉन्च कर रही है. आज के समय में फोर व्हीलर हो या टू व्हीलर वाहन हो लोग इलेक्ट्रिक वाहन ही पसंद कर रहे हैं. और इसी बीच भारत की एक ऑटोमोबाइल कंपनी ने Oben Rorr नामक Electric Bike से भारतीय मार्केट में टू व्हीलर के साथ एंट्री की है।

Advertisement
Oben Rorr Electric Bike: भारत में लॉन्च हुई अब तक की सबसे सुपर फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक, मात्र ₹999 में बुकिंग करें
Oben Rorr Electric Bike

बताया जा रहा है कि यह बाइक भारत की अब तक की सबसे सुपर फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है जो भारत के बेंगलुरु शहर में स्थित एक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप है. कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक बाइक को Oben Rorr नाम दिया है. जिन के संस्थापक दिनकर अग्रवाल और उनकी पत्नी मधुमिता अग्रवाल है।

बताया जा रहा है कि Oben Rorr Electric Bike एक पूर्णता सब देसी इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है. इस बाइक में इस्तेमाल सभी पार्ट्स भारत से ही सोर्स किए जाएंगे. भारत की इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय मार्केट में पेश किया है. आइए जानते हैं इस बाइक के कुछ बेहतरीन फीचर्स और कीमत के बारे में।

Oben Rorr Electric Bike के फीचर्स

Advertisement

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4.4 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इसमें10 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो 62 एमएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक सिंगल चार्ज पर 200KM तक का रेंज देने में सक्षम है. दमदार बैटरी और पावरफुल मोटर के चलते यह बाइक 3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसी के साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इस बाइक के साथ DC Fast चार्जर आता है जिसकी सहायता से 1 घंटे में बाइक को फुल चेक किया जा सकता है. वही नॉर्मल चार्जर की मदद से 2 घंटे का समय लग सकता है. कंपनी इस बाइक के मोटर और बैटरी की गारंटी लेती है, जो कि 3 साल की वारंटी या 60000 किलोमीटर की वैरायटी देती है।

Oben Rorr Electric Bike की कीमत

Advertisement
Oben Rorr Electric Bike: भारत में लॉन्च हुई अब तक की सबसे सुपर फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक, मात्र ₹999 में बुकिंग करें
Oben Rorr Electric Bike Price

वैसे तो इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत हर स्टेट के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है. परंतु बात अगर महाराष्ट्र की करे तो महाराष्ट्र में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹99,999 रखी गई है. बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को पहले चरण में मात्र सात भारतीय राज्यों में ही लॉन्च किया है और इसकी कीमत भी अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है।

Oben Rorr Electric Bike States Price List

Advertisement

इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत हर स्टेट के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है और सभी स्टेट के हिसाब से नीचे बाइक की कीमत बताई गई है।

State NamePrice
MaharashtraINR 99,999
DelhiINR 1,02,999
RajasthanINR 1,14,999
Tamil NaduINR 1,24,999
GujaratINR 1,04,999
TelanganaINR 1,24,999
KarnatakaINR 1,24,999

Oben Rorr specifications

Oben Rorr Electric Bike: भारत में लॉन्च हुई अब तक की सबसे सुपर फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक, मात्र ₹999 में बुकिंग करें
Oben Rorr Electric Bike specifications
Vehicle TypeElectric Two Wheeler
Battery4.4 kWh Li-ion
RangePer Charge 200 kilometer
ChargingDC Fast- 1 Hour
Top Speed100 km Per/H
Acceleration0 to 40 Km in 3 Seconds
Ground Clearance230 mm
Booking18 March 2022
DeliveryJuly 2022
PriceStart 99,999/- INR
Advertisement

Leave a Comment