Tata Punch होगी भारत का सबसे सस्ती EV Car. Tiago से भी कम होगी कीमत

Tata Punch Ev: जिस प्रकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज मार्किट में दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है इसे देखते हुए हर कंपनी पेट्रोल, डीजल वाले कार को छोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने में लगी हैं। आज हर ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने नए- नए इलेक्ट्रिक व्हीकल को मार्केट में लॉन्च कर रही हैं इसी बीच भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors जल्द ही भारत में अपने Tata Punch मॉडल को लॉन्च करने वाली है जो कि भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार होने वाला है।

Advertisement
Tata Punch होगी भारत का सबसे सस्ती EV Car. Tiago से भी कम होगी कीमत
Tata Punch Ev

आया सामने Tata Punch Ev का लेटेस्ट अपडेट

टाटा मोटर्स जल्द ही भारत में कंपैक्ट SUV कार Tata Punch का इलेक्ट्रिक वर्जन लांच करने जा रही है. इसकी पहली झलक हमें 2023 में देखने को मिलेगा. AutoCar की रिपोर्ट के अनुसार टाटा अपने इलेक्ट्रिक वर्जन कार का प्रोडक्शन जून 2023 से शुरू कर सकती है।

वहीं अगर Tata Punch Ev के लॉन्च डेट की तरफ देखे तो यह अगले साल त्योहारों के मौके पर लांच हो सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल दिवाली और धनतेरस के मौके पर टाटा पंच के EV मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है.

Tata Punch Ev में होगी ये सब बदलाव

Advertisement
Tata Punch होगी भारत का सबसे सस्ती EV Car. Tiago से भी कम होगी कीमत
Tata Punch Ev

Tata Motors इसमें कुछ छोटे बड़े बदलाव करने वाली है. कंपनी इसकी डिजाइन और कार की स्पेस को अच्छी तरह से मैनेज करेगी. इसी के साथ टाटा की अन्य इलेक्ट्रिक कारों की तरह इस कार में भी उसी बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा. माना जा रहा है कि अल्फा मोडिफाइड वर्जन आधारित होने वाला है Tata Punch का Ev मॉडल।

टाटा की अन्य कारों की तरह होगी Tata Punch Ev

Advertisement

टाटा मोटर्स अपने Tata Nexon EV, Tata Tiago EV और Tata Tigor EV की तरह ही Tata Punch के इलेक्ट्रिक मॉडल को भी अलग बैटरी बेरियन में लांच करेगी. वहीं अगर कीमत की बात की जाए तो यह लगभग Tata Tiago EV के बराबर ही होगी. इसी के साथ यह कार सबसे बजट वाली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है।

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment