Upcoming Tata Car: टाटा जल्द ही ला रही है ब्लैकबर्ड’ नाम से धाशुर फीचर्स वाला कार, हुंडई की क्रेटा से होगा टक्कर. टाटा की तरफ से आने वाला यह नई SUV कार की लंबाई नेक्सन से अधिक करीब 4.3 मीटर होने वाली है. साथ ही इस कार की फीचर्स और इंटीरियर डिजाइन भी नेक्सन से कई गुना अधिक होने वाला है. बता दे कि कंपनी इस नई गाड़ी का नाम Blackbird रख सकती है।

Tata Blackbird SUV: देश में मिड साइज में कारों की बहुत बिक्री होती है इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा काफी लंबे समय से बना आ रहा है. साथ ही इसी सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार किया सेल्टोस है. यह दोनों कार मिडरेंज साइज में सबसे अधिक बिकती है बाकी मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अन्य कोई भी कार उपलब्ध नहीं है।
टाटा Blackbird देगी हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर
देश में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में जल्द ही टाटा मोटर्स भी कदम रखने वाला है. बता दे कि अभी के टाइम में टाटा के पास 4 मीटर और 4.6 मीटर के क्रमशः नेक्सन और हरीयर ही मौजूद है. लेकिन जल्द ही टाटा अपना नया एसयूवी मार्केट में उतारने वाला है. जो हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को जबरदस्त टक्कर देने वाली है. इस कार में इन दोनों कार के मुकाबले काफी बेहतरीन फीचर ऐड किए जाएंगे, जिससे आने वाले समय में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में टाटा का ही दबदबा पूरे देश में होने वाला है। अवश्य पढ़ें- Electric scooter: सिंगल चार्ज में 172 km रेंज के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
क्या होगी Tata Blackbird में खासियत?
टाटा मोटर्स ने देश में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा बनाने के लिए इस कार को बना रही है. जो सीधे नेक्सों को टक्कर दे सके जिस कारण इसका साइज बड़ा होगा. ऐसे में आपको कार के अंदर का फि स्पेस मिलने वाली है, साथ ही इसका बूटस्पेस काफी अधिक देखने को मिलेगा फ्रंट और बैक के लुक्स टाटा मोटर्स के तरफ से आने वाले सभी विकल्स के मुकाबले इसमें यूनिक ही देखने को मिल सकता हैं। ये भी पढ़ें- Oben Rorr Electric Bike: भारत में लॉन्च हुई अब तक की सबसे सुपर फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक, मात्र ₹999 में बुकिंग करें
Tata Blackbird SUV में मिलने ये सभी जबरदस्त फीचर्स
लिक खबरों के मुताबिक Tata Blackbird SUV के इंटीरियर में फ्री स्टैंडिंग टच स्क्रीन देखने को मिलेगा, जो आपको कार के बिल्कुल सेंटर में दिए गया हैं. इसमें टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील और सनरूफ को भी शामिल किया जाएगा कंपनी ने इसमें 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा। ये भी पढ़ें- Best Electric Scooter For Girls in India 2023 – Hindi लड़कियों के लिए भारत में मौजूद टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटी
Facebook Group | Join Now |
ये भी पढ़ें-
- 240 Km स्पीड के साथ आ रही है दुनिया की सबसे पहली Electric Flying Car, देखें यहां वीडियो
- इलेक्ट्रिक कार और डीजल कार में ज्यादा ताकतवर कार कौन होती है? किस कार को खरीदना चाहिए
- Kia ला रही है भारत में नई 7 सीटर Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार, अधिक रेंज और दमदार फीचर से होगा लैस
- 300Km रेंज के साथ टाटा लॉन्च करेगा एक और नई Electric Car, जल्द देने वाली है भारतीय बाजार में दस्तक
- Tata Punch होगी भारत का सबसे सस्ती EV Car. Tiago से भी कम होगी कीमत