
हाल ही में मिली खबरों के अनुसार Suzuki company अपने कुछ टू व्हीलरों को अपडेट किया है, जिसके बाद से अब यह स्कूटर और बाइक 20% इथेनॉल से चलेगी। साथ ही यह पेट्रोल से भी चल सकेंगे। सुजुकी कंपनी ने Suzuki V-Strom SX, Gixxer 250 और Burgman Street Ex को भी अपडेट किया है। इससे पहले Gixxer series, Access 125, Burgman Street Avenis E20 फ्यूल कंप्लायंट है।
Suzuki जून माह के अंत तक करेगी लॉन्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने अपडेट किए गए स्कूटर और बाइक को जून माह के अंत तक बाजार में लाने को कहा है। इसी के साथ Suzuki के कार्यकारी उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा ने यह कहां है कि “यह स्टेबिलिटी और बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस देने के लिए इस मॉडल को बनाया गया है। इस मॉडल को बनाने के प्रति हमारा प्रतिबद्धता के अनुरूप एक और ठोस कदम उठाया गया है”। Suzuki company ने हाल ही में भारतीय बाजार के लिए gixxer range कब डेट किया है।
इथेनॉल क्या है?
इथेनॉल एक ऐसा पदार्थ है, जिसे पेट्रोल में मिलाकर इसका इस्तेमाल किया जा सकते हैं। यह अल्कोहल की तरह होता है। यह कई फसलों से तैयार होते हैं, लेकिन यह मुख्य रूप से गन्ने की फसल से होता है। इसे हरीश जैन शर्करा जैसी कई फसलों से तैयार किया जा सकता है। इथेनॉल का इस्तेमाल कार्बन से मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन और नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों का उत्सर्जन कम होता है। यह भी पढ़ें: LPG Gas Cylinder or Petrol Price: फिर से अच्छी खबर, LPG गैस सिलिंडर और पेट्रोल इस्तेमाल करने वालो को मिली राहत
इथेनॉल की कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक नवंबर 2022 में सरकार द्वारा जारी सभी आंकड़ों के मुताबिक इथेनॉल की कीमतें हैं अलग-अलग हैं। सी हैवी मॉयलेस रूट से इथेनॉल की कीमत 49.41 रुपए पर लीटर, बी हैवी मॉरीशस रूट से इथेनॉल की कीमत 60.73 रुपए पर ले जाए और गन्ने के रस से सिरप रूट से इथेनॉल की कीमत 65.61 पर लीटर है। यह भी पढ़ें: Free Solar Panel Yojana 2023: सरकार दे रही है सभी को फ्री में सोलर पैनल, जाने पूरी खबर