
Business Idea: आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं जिसे कोई भी व्यक्ति घर बैठे शुरू कर सकता है इस बिजनेस को बड़े ही कम निवेश में शुरू किया जा सकता है और यह बिजनेस काफी फायदेमंद भी है। इस बिजनेस का नाम बेसन बनाने का बिजनेस है और यह तो हम सभी जानते हैं कि बेसन का इस्तेमाल कितना अधिक है लगभग सभी घरों में बेसन का इस्तेमाल हर दिन किया जाता है इससे अलग अलग प्रकार के भोजन बनते हैं अब तो आइए जानते हैं इस पोस्ट के माध्यम से कैसे करें बेसन का बिजनेस साथ ही जानते हैं इसमें लगने वाली लागत और होने वाली मुनाफा के बारे में।
बेसन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
इस बिजनेस को घर बैठे भी आसानी से शुरू किया जा सकता है जिसके लिए चने की खूब आवश्यकता पड़ने वाली है जिसके लिए आप होलसेलर से अच्छे दामों पर आपको अधिक मात्रा में चने खरीदने होंगे। बाद में आप उस चने को पीसकर बेसन बनाना सकते हैं इससे पहले आपको चने से चिल्का अलग कर लेना होगा जिससे आपको बेसन को बाद में छानने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चने को पीसने के लिए आपको आटा चक्की की आवश्यकता होगी और इस बिजनेस में आटा चक्की की सबसे बड़ी भूमिका है।
बेसन पीसने के बाद अब आपको इससे अलग अलग वजन के हिसाब से अलग-अलग पैकेट में पैक करना है जिसके बाद उस बेसन को मार्केट के दुकानदारों को सप्लाई कर सकते हैं। आप अपने बेसन की कीमत जितना हो सके कम रखें ताकि मार्केट में आपके द्वारा बनाए गए बेसन अधिक बीके क्योंकि इस फील्ड में बड़ी-बड़ी ब्रांड कंपनियां भी शामिल है।
अपने नाम का ब्रांड बनाएं
इस बिजनेस में आपको अपने नाम का ब्रांड बनाना है, ताकि लोगों को आप के ब्रांड का बेसन अच्छा लगने पर वह दोबारा आप ही के ब्रांड का बेसन खरीद सके जिससे आपका मार्केट में पहचान बनने लगेगा और आपकी बेसन की सेलिंग भी अधिक होगी। ऐसे में हर पैकेट पर अपना ब्रांडिंग अच्छी तरह से अवश्य करें और फिर उसे दुकानदारों को शेल करें।
बेसन बिजनेस में लागत और मुनाफा
बेसन बनाने की बिजनेस में तकरीबन 6 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट करनी होगी इस विनस को शुरू करने के लिए 15 15 वर्ग फुट में सेट बनाने के लिए 3 लाख रुपए की आवश्यकता होगी जबकि आटा चक्की, चुरा, बर्तन, तोलने की मशीन आदि भी खरीदने होंगे जिसमें 3 लाख रुपए की आवश्यकता होगी।
इसके अलावा आपको 1.8 लाख रुपए का निवेश कच्चे माल पैकेजिंग वेतन जैसे अन्य कामों पर खर्च करने पड़ेंगे जिसके बाद आप इस बिजनेस का आसानी पूर्वक शुरू कर पाएंगे। बेसन बनाने के बिजनेस में आपको हर महीने करीब 1.70 लाख रुपये का प्रॉफिट होने वाला है।
Join Facebook Group 🔥 | 👉यहाँ क्लिक करें 👈 |
Join WhatsApp Group 🔥 | 👉 यहाँ क्लिक करें 👈 |
Namaste Bhiya Ji Mera Naam Aman Agrawal hai. Main bhi aapki Trh Blogger Hu and Bhiya Ji main aapke Website me Guest Post krna chahta hu.
apka site ka name kya hain ?