देश का पहला SUV इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, 200 किलो वजन के साथ चलेगी 90kmph की स्पीड में

 River Indie e-scooter SUV

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट कितना तेजी से ग्रो कर रहा है, यह तो हम सभी जानते ही हैं. मार्केट में आज तरह-तरह प्रकार के अलग-अलग कीमत और रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है. इसी कड़ी में बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी River अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Indie e-scooter को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. यह भारत का पहला SUV इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है, जो 200 किलो के वजन के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड में दौड़ सकेगी. आइए जानते हैं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सभी बातें को विस्तार रूप से।

देश का पहला SUV इलेक्ट्रिक स्कूटर

यह देश का पहला एसयूवी इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है, क्योंकि इसमें आपको काफी बड़ा स्पेस देखने को मिलता है. कंपनी दावा करती है कि इसमें कुल 55 लीटर का स्पेस मिलता है, जिसमें 45 लीटर बूट स्पेस और 12 लीटर ग्लव बॉक्स स्पेस सामिल हैं. इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 200 किलो का वजन आसानी से ढो सकता हैं।

Indie e-scooter बैटरी पैक, रेंज और पावर

River Indie e-scooter SUV

इंडी ई-स्कूटर में कंपनी ने 4kWh क्षमता वाला बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जिसके साथ 6.7kW पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया हैं. इस बैटरी पैक के साथ कंपनी दावा करती है कि स्कूटर को चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किलोमीटर का राइटिंग रेंज ऑफर करता है. इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर के टॉप स्पीड से चल सकता हैं, और कंपनी ने तीन राइडिंग मोड दिए हैं जिसमें ईको, राइड और रश मोड सामिल हैं।

Indie e-scooter स्पेसिफिकेशन

इस एसयूवी इलेक्ट्रिक स्कूटर में 14 इंची के विल दिए गए हैं और कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर किसी भी रोड परिस्थिति में हाय राइडिंग पोजीशन के साथ ही बेहतर राइटिंग देता है. डिजाइन की बात करें तो सिग्नेचर ट्विन बीम हेडलैंप और एक यूनिक टेल लैंप डिजाइन है, जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक अलग ही लुक देता है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ दावा करती है कि यह इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबसे लंबी और चौड़ी सीट वाला स्कूटर है, जो लंबे से लंबे राइडिंग को आरामदायक बनाता है।

कीमत कितनी होगी

बात अगर देश के पहले एसयूवी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को करे तो यह एसयूवी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,25,000 रुपये की शुरुआती (एक्स शोरूम, बेंगलुरू ) होने वाला हैं. इस शानदार स्कूटर को अगस्त 2023 से डिलीवरी शुरू की जाएगी।

Join Facebook GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

Leave a Comment