
Punjab & Sind Bank FD Rates: बढ़ती महंगाई को मात देने के लिए भारत की कई सारी बैंक अब फिक्स डिपॉजिट यानी FD पर अधिक ब्याज ऑफर कर रही है। इन बैंक में से पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) सबसे आगे हैं जो अपने इन ग्राहकों को 8.85% तक का उच्चतम ब्याज एफडी पर ऑफर कर रही है।
बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक एक सुपर सीनियर सिटीजन पीएसबी उत्कर्ष 222 दिनों की एफडी पर 8.85% का ब्याज प्राप्त कर सकता है। जबकि सीनियर सिटीजन और आम ग्राहकों को बैंक 222 दिनों की जमा राशि पर 8.5% और 8% का ब्याज दर दे रही है।
PSB दे रही एफडी पर ये ब्याज दर
भारत की सरकारी बैंक अब फिक्स डिपॉजिट पर अपने ग्राहकों को अधिक ब्याज दर ऑफर कर रही है जिसमें पंजाब एंड सिंध बैंक आगे आते हुए अपने सुपर सीनियर सिटीजन को 8.35% और सीनियर सिटीजन को 8% ब्याज दर प्रदान कर रही है। जबकि बैंक आम जनता को 7.5% की ब्याज दर दे रही है।
लौट आए अडानी के अच्छे दिन? अरबपतियों की लिस्ट में अडानी पहुंचे टॉप 20 के करीब
PSB के 601 दिनों का एफडी
पीएसबी फैबुलस प्लस के 601 दिन फिक्स डिपॉजिट स्कीम के अंतर्गत बैंक अपने सुपर सीनियर सिटीजन को 7.85% का एफडी दे रही है। वहीं सीनियर सिटीजन को 7.5% का ब्याज मिल रहा है, जिसमें आम ग्राहक भी ज्यादा पीछे नहीं है बैंक इनको भी 7% का ब्याज दे रही है।
PSB SRSD 1051 दिन की एफडी
पीएसबी बैंक अपने ग्राहकों के लिए पीएसबी एसआरएसडी 1051 दिन की फिक्स डिपॉजिट स्कीम भी दे रही है जिसके अंतर्गत बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को 7.85% का ब्याज दे रही है। जबकि सीनियर सिटीजन को 7.5% का ब्याज दर मिल रही है। जिसमें अन्य ग्राहकों को बैंक 7% का ब्याज ऑफर कर रही हैं।
Join Facebook Group 🔥 | 👉 यहाँ क्लिक करें 👈 |
Join WhatsApp Group 🔥 | 👉 यहाँ क्लिक करें 👈 |