यदि आप भी पेटम फर्स्ट गेम्स का इस्तेमाल करते हैं और उससे पैसे भी कमा चुके हैं. परंतु आपको इस गेम से पैसा निकालना नहीं आता तो हम आपको Paytm First Gamesसे पैसे कैसे निकाले? से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं।
यदि आप देख Paytm First Games का इस्तेमाल करते हैं और उससे पैसे भी कमा चुके हैं परंतु उस पैसे को आपको पेटीएम में निकालना नहीं आता तो आज हम आपको पूरे गाइड करने वाले हैं इस पोस्ट के माध्यम से जिसका अवलोकन करके कोई भी व्यक्ति आसानी पूर्वक पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे निकाल सकता है।
आजकल बहुत से लोग पेटीएम फर्स्ट जैसे पैसे कमाने वाले गेम्स खेलते हैं परंतु उनमें से अधिकतर लोगों का यही सवाल होता है कि मैं पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे कैसे निकाल सकता हूं? और वैसे भी आज के समय में पेटीएम फर्स्ट गेम काफी पॉपुलर पैसे देने वाला गेम होता जा रहा है जिससे लोग अच्छी कमाई भी कर रहे हैं।
अगर मैं अपनी बात करू तो मैं भी इस गेम से काफी अच्छा पैसा कमा रहा हूं और आसानी पूर्वक उसे अपने पेटीएम अकाउंट में निकाल भी पा रहा हूं. तो चलिए आपको भी यह जानकारी दे दिया जाए कि Paytm First Games से पैसे कैसे निकाले जाते हैं और साथ ही Paytm First Games Minimum Withdrawal Amount कितना होता है।
Paytm First Games क्या है? What is Paytm First Games Hindi
जैसा कि मैंने आपको बताया कि मैं खुद इस गेम का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा दिन का कमा रहा हूं. अगर आपको नहीं पता तो बता दूं यह एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जहां आपको एक ही ऐप के अंदर ढेर सारे अलग-अलग प्रकार के गेम उपलब्ध मिलते हैं. जैसे Rummy, Poker, Block Puzzles, Ludo, Fantasy Game, Quiz, और Racing Games आदि।
जिस प्रकार Winzo, Dream11, MPL एक गेमिंग प्लेटफार्म है जहां पर ढेरों गेम उपलब्ध होते हैं और आप के जीते हुए पैसे आप पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार पेटीएम फर्स्ट गेम भी आपको इन सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करता है.
आज के समय में पेटीएम फर्स्ट गेम के माध्यम से अलग-अलग प्रकार के गेम खेलकर आप दिन के 1000 से 1200 रुपए या इससे अधिक भी आसानी पूर्वक कमा सकते हैं, और मई भी कमा रहा हूँ.
Paytm First Games से पैसे कमाने के तरिके
यह तो हम जानते हैं की Paytm First Games मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन है जहां एक ही ऐप के अंदर आपको अनेकों प्रकार के गेम मिल जाते हैं. इसीलिए यह एप्लीकेशन आपको बहुत से जरियो से पैसे कमाने की अनुमति देता है. आप इस सभी तरीकों का इस्तेमाल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और यह सभी पैसे कमाने का जरिया काफी आसान है. हर कोई इस तरीके का इस्तेमाल कर सकता है और पैसे कमा सकता है।
Fantasy Game खेलकर पैसे कमाए – Fantasy Games खेल में अपनी टीम बनाकर खेल सकते हैं यदि अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आप पेटीएम फर्स्ट गेम से अच्छे खासे कैसे जीत सकते हैं।
Refer And Earn Programm द्वारा – Paytm First Games आपको रेफर एंड अर्न करने का अनुमति देता है जिससे आप अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर रखना लिंक शेयर कर सकते हैं यदि कोई लिंक पर क्लिक करके अकाउंट बनाता है तो आपको पैसे मिलते हैं।
Game खेलकर पैसे कमाए– पेटीएम फर्स्ट गेम मैं आपको 100 से भी ज्यादा अलग-अलग प्रकार के गेम मिलते हैं जिन्हें आप खेल कर आसानी से पैसे कमा सकते हैं परंतु गेम में भाग लेने के लिए आपको entry fee देनी होगी।
Daily Task पूरा करके पैसे कमाए – अन्य गेम के मुकाबले इस गेम में भी आपको हर दिन मजेदार Daily Task मिलते हैं आप उन टास्क को पूरा करके रोजाना अच्छे पैसेज जीत सकते हैं।
Spin करके पैसे कमाए – पेटीएम फर्स्ट गेम हर दिन आपको Spin करके पैसे कमाने का विकल्प भी देता है।
Paytm First Gamesसे पैसे कैसे निकाले
पेटीएम फर्स्ट पैसे कमाने वाला गेम है, जो आपको बहुत से तरीकों से पैसे कमाने की अनुमति देता है. जिस बारे में आपने पिछले पैराग्राफ में पढ़ा ही होगा यदि आप इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे जीत चुके हैं परंतु आपको पैसे निकालना नहीं आता तो चलिए अब इस बारे में विस्तार रूप से जानते हैं।
आजकल बहुत से लोगों को Paytm First Games से पैसे निकालने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और बहुत से लोग ऐसा करने में असफल भी हो जाते हैं. परंतु आज हम आपको पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं इसके बारे में Step By Step जानकारी दूंगा. जिसका अवलोकन करके आप अपने पेटीएम फर्स्ट गेम से पूरे पैसे निकाल सकते हैं.
- 2023 में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (₹40 हजार महिना)
- गूगल पे से पैसा कैसे कमाया जाता है? 2023
- 2023 में Whatsapp से Online पैसा कमाने के 8 तरीके
Paytm First Games से पैसे निकालने से संबंधित आवश्यक बातें
- सबसे पहले आप Paytm First Games ऐप को डाउनलोड करें और उसमें Sign Up कर लें।
- Sign Up करते ही आपको कुछ बोनस मिलेंगे जिससे आपको गेम खेल कर पैसे कमाने हैं जिससे आप निकाल सके।
- Paytm First Games से आप कम से कम ₹100 और अधिक से अधिक ₹25000 तक आसानी से निकाल सकते हैं।
- Paytm First Games आपको Bank Account, UPI और Paytm Wallet इन 3 तरीकों से पैसे निकालने का सुविधा देता है।
- Paytm First Games से पैसे निकालने से पहले आपको ₹25 ऐड करने होंगे।
- पैसे ऐड करने के बाद आपको अपनी के वासी को अपडेट करना होगा जिसे आप पैन कार्ड या अपने बैंक अकाउंट डिटेल की मदद कर सकता है।
Paytm First Games में KYC को पूरा कैसे करे
पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे निकालने के लिए KYC करवानी आवश्यक है यदि आप अधिक बड़ी राशि Withdraw करनी है तो आपको KYC करवानी पड़ेगी परंतु अगर आप छोटी राशि Withdraw करवाना चाहते हैं तो आपको KYC कराने की आवश्यकता नहीं होगी. आपके वॉइस से निम्नलिखित तरीके से कर सकते हैं।
- यदि आपके फोन में पेटीएम फास्ट गेम एप्लीकेशन इंस्टॉल है तो सबसे पहले आपको खोलना है और मेनू पर क्लिक करने के बाद आपको MY Balance ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यहां पर आप ने जितने भी पैसे अब तक जीते हैं वह राशि दिखाई देगी उसके बाद आपको नीचे स्क्रोल करना है जहां आपको KYC का विकल्प मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे पहले विकल्प में आपको अपना पैन कार्ड का फोटो अपलोड करना है।
- जिसके बाद आपको दूसरे विकल्प में बैंक डिटेल डालनी है जैसे कि अपना नाम, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code.
- बता दे कि आपका पैन कार्ड और बैंक डायरी पड़ना एक होना चाहिए.
- इन सभी डिटेल को भरने के बाद 24 घंटे के भीतर आपकी KYC पूरी हो जाएगी
Paytm FirstGamesसे पैसे कैसे निकाले जाते हैं
आप नीचे बताए गए सभी निम्न पर क्रियाओं को अच्छी तरीके से फॉलो करें-
- पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको कुछ पैसे कमाने होंगे और पैसे निकालने के लिए ₹100 से अधिक होना आवश्यक है।
- बैलेंस चेक करने के लिए आप ऐप के दाएं कोने में मौजूद में न्यू पर क्लिक करें और My Balance पर क्लिक करके अपना बैलेंस चेक कर ले।
- My Balance पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Winning Cash, Deposit Cash और Bonus Cash का ऑप्शन दिखेगा।
- यदि आपने पहले ही कुछ अमाउंट डिपॉजिट किया है तो आपको सीधे Withdraw का विकल्प मिलेगा वरना आपको पहले ₹25 ऐड करने होंगे।
- इसके पश्चात आको Withdraw का विकल्प दिखेगा सीधे आपको उस पर क्लिक करना है।
- यदि आपने KYC कर रखा है तो आप आसानी पूर्व पैसे Withdraw कर सकते हैं अन्यथा आपको KYC करनी पड़ेगी।
- पैसे निकालने के लिए आपको पेटीएम वॉलेट यूपीए और बैंक अकाउंट यह तीन विकल्प मिलेंगे।
- आप जिस भी तरीके से पैसे निकालना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके अपने डिटेल को भरे।
Paytm First Games का न्यूनतम निकासी राशि क्या हैं
इस ऐप से पैसे निकालने के तरीके के बारे में तो आपने जान लिया लेकिन पैसे निकालने के लिए Paytm First Game का न्यूनतम निकासी राशि क्या है यह जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है. यदि आप इस ऐप से पैसा निकालना चाहते हैं, तो कम से कम एक ₹100 निकासी राशि होना आवश्यक है.
इसी के साथ ही बता दे की निकासी राशि में बोनस कैश को नहीं माना जाता है. इसके अलावा आप पेटीएम फर्स्ट गेम से 25000 से ज्यादा एक दिन में नहीं निकाल सकते हैं।
FAQs – Paytm First Game Se Paise Kaise Nikale
पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसा निकालने की विधि तो आप जान चुके होंगे अब चलिए इससे संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न पर चर्चा करते हैं।
Paytm First Game में जीते हुए पैसे पेटीएम में कैसे ट्रांसफर करें ?
यदि आपके पास ₹100 से अधिक बैलेंस है तो आप उसे आसानी से अपने पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं जिसकी जानकारी मैंने स्टेप बाय स्टेप ऊपर पैराग्राफ में बता दिया है।
Paytm First Game से पैसे निकालने पर कितना TAX लगता है ?
अन्य गेम की तरह पेटीएम फर्स्ट गेम आपसे टैक्स लिया जाता है यदि आप इस ऐप से ₹10000 से अधिक जीते हैं तो आपको एक 30 पॉइंट 2 प्रतिशत का टैक्स देना होता है बता दें कि यह टेक्स आप से जीतते समय ही काट लिया जाता है।
Paytm First Game से 1 दिन में कितना पैसा कमा सकते हैं ?
यह पूरी तरह से निर्भर आप पर करता है कि आप दिन में कितने समय इस गेम को खेलते हैं और जिस गेम को आप खेल रहे हैं क्या उस गेम को आपको अच्छी तरीके से खेलना आता है या नहीं. यदि आप अच्छी तरीके से गेम खेलते हैं तो आप दिन में आसानी से ₹800 से ₹1000 तक जीत सकते हैं।
- 2023 में Beat Paisa Kamane Wala Game
- Facebook से पैसे कमाने के साथ आसान तरीके 2023 में
- Instagram से पैसे कमाने के साथ आसान तरीके 2023 में
अंतिम दो शब्द
इस लेख में मैंने आपको Paytm First Games से पैसे कैसे निकाले से संबंधित सभी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप बताया है. जिसकी मदद से आप आसानी से अपने सभी जीते हुए पैसे को निकाल सकते हैं. यदि आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो आप अपने अन्य दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें।
इसी के साथ ही हमारा आज का यह लेख यहीं पर समाप्त होता है मैं उम्मीद करता हूं कि अब आप पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे कैसे निकाले से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट अवश्य करें मैं जल्द ही आपके प्रश्नों का उत्तर दूंगा धन्यवाद।