
Ola Electric Discount Offer: जबसे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज बढ़ा है तबसे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड सबसे अधिक हो चुकी है. आए दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर आती रहती है और कंपनियां अपने सेलिंग बढ़ाने के लिए नए-नए ऑफर लाती रहती हैं. इन सब में ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है और कंपनी इस आकरा को और अधिक बढ़ाने के लिए होली पर एक नया ऑफर लेकर आई है. जिसके तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर ₹16,000 का सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा भी स्कूटर पर अन्य डिस्काउंट ऑफर शामिल किए गए हैं, आइए डिटेल रूप से जानते हैं।
क्या है ओला का होली ऑफर
अभी के समय भारत में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ओला इलेक्ट्रिक देश की कंपनी है कंपनी के S1, S1 Pro और S1 Air जैसे मॉडल देश में काफी अधिक पसंद की जा रही हैं इस ऑफर के अंतर्गत S1 और s1pro पर यह डिस्काउंट लागू की गई है जो 8 मार्च से 12 मार्च तक सीमित है।
Ola S1 Pro पर मिल रहा डिस्काउंट
भुलाने होली होली ऑफर लेकर आई है इस ऑफर के अंतर्गत कंपनी अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 प्रो पर ₹12000 का डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा स्कूटर पर एक्सचेंज बोनस के रूप में ₹4000 का अतरिक्त छूट दी जा रही है. आपको बता दें कि इस वक्त ओला S1 प्रो की कीमत 1.25 लाख रुपए है।
Ola S1 पर भी मिल रहा डिस्काउंट
कंपनी सबसे बेस्ट वैरीअंट S1 पर भी ₹2000 के छूट दे रहे है, या ऊपर 3kWh बैटरी पैक के साथ ही मान्य है. अभी के समय ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.08 लाख रुपए हैं, एक्सचेंज ऑफर के अंतर्गत कंपनी छोटे 2kwh बैटरी पैक के साथ केबल ₹2000 का एक्सचेंज बोनस दी जा रही है। यह भी पढ़ें: Ampere Magnus EX: सिंगल चार्ज पर 121 Km रेंज के साथ मिलता है दमदार फिचर्स, कीमत भी कम
ओला एक्सपीरियंस सेंटर पर ₹7,000 का छूट
इसके अलावा कंपनी अपने ओला एक्सपीरियंस सेंटर पर ₹7,000 तक का छूट दे रही है. इसमें 50 प्रतिशत की फ्लैट छूट पर एक्सटेंडेड वारंटी के साथ ओला केयर+ सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर्स को सामिल की गई हैं. इसके अलावा कंपनी ने दो सब्सक्रिप्शन-आधारित प्लान भी लॉन्च किए हैं, जिसमे एक की कीमत ₹1,999 और दूसरे की ₹2,999 है। यह भी पढ़ें: Hiro और Bajaj का बढ़ा टेंसन! 120 Km रेंज के साथ लॉन्च हुआ नया ई-स्कूटर, ₹1,600 में करें बुकिंग
Join Facebook Group 🔥 | 👉 यहाँ क्लिक करें 👈 |
Join WhatsApp Group 🔥 | 👉 यहाँ क्लिक करें 👈 |