Ola ने अपने S1 & S1 Pro Electric Scooter में “Gerua” एडिशन कलर को किया लॉन्च

Ola

Ola added new color variant: भारत में इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर के साथ-साथ टू व्हीलर का भी क्रेज बढ़ता जा रहा .है इसी को देखते हुए भारत की दिग्गज ईवी टू व्हीलर निर्माता कंपनी ओला जो आज के समय में भारत की सबसे बड़ी ईवी टू व्हीलर निर्माता कंपनी बन चुकी है. कंपनी की Ola S1, S1 Pro और S1 Aire जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच ओला ने अपने EV इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1pro में नए कलर वैरीअंट को ऐड करके लॉन्च किया है. जिसके कारण अब ओला S1 11 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Advertisement

Ola ने किया S1 और S1pro में नए कलर वैरीअंट को ऐड

Advertisement

आपको बता दें कि भारत के सबसे बारे ईवी टू व्हीलर निर्माता कंपनी ओला देश में कुल 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है जो की Ola S1, S1 Pro और S1 Aire हैं. कंपनी की यह तीनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतरीन रेंज तगड़ी फीचर्स और बजट रेंज वाले स्कूटर हैं. जिसके कारण देश में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को खूब पसंद किया जा रहा हैं. इसी बीच कंपनी ने अपने S1 और s1pro के एक नए कलर ‘गेरुआ’ वैरीअंट को लॉन्च किया है. जिसके कारन अब ग्राहकों को S1 और s1pro में 11 कलर वैरीअंट उपलब्ध मिलेंगे।

यह भी पढ़ें:-Ola की करने छुट्टी आ रहा हैं Honda Activa नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola से भी शानदार लुक और फीचर्स के साथ इस दिन होगा लॉन्च

Ola S1 की फीचर्स और कीमत

Advertisement

बात करें S1 के फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें 3 kwh की बैटरी पैक और साथ में मिड-माउंटेड 8.5 kw इलेक्ट्रिक मोटर पावर के साथ दिया गया है. जो 3.8 सेकेंड में 40 Km की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा हैं, साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में Eco Mode में 170 Km की शानदार रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹87.687 (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें:- ये हैं सिंगल चार्ज पर 240 Km रेंज देने वाला धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, खरीदने से पहले जरूर जाने फीचर्स

Ola S1 Pro की फीचर्स और कीमत

Advertisement

ओला का s1pro इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने शानदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स के कारण ही इतना प्रसिद्ध है. बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मैं 4 kwh की बैटरी पैक और 8.5 kw मीट माउंटेड मोटर का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है की यह स्कूटर सिंगल चार्ज होने पर 181 Km की शानदार रेंज प्रदान करता है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 4 राइटिंग मोदी ईको, नॉर्मल, सपोर्ट और हाइपर मोड दिया गया है. आज के समय में ओला S1 प्रो की कीमत ₹99.999 से शुरू होता है।

Join Facebook GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

यह भी पढ़ें:-

Advertisement

Leave a Comment