भारतीय UPI का जलवा, अब सिंगापुर दुबई समेत 5 देशों में UPI PhonePe से कर सकेंगे पेमेंट

अब सिंगापुर दुबई समेत 5 देशों में UPI PhonePe से कर सकेंगे पेमेंट

अधिकतर भारतीय नागरिकों का पसंद UPI App PhonePe है. आज भारत में करोड़ों लोग इसका हर दिन इस्तेमाल करते हैं, अपने विभिन्न प्रकार के पेमेंट करने के लिए. परंतु जब बात विदेश की आती है, तो ऐसे में कुछ समय पहले तक भारत में बना एक भी यूपीआई एप विदेशों में काम नहीं करता था. इसके लिए लोगों को कैश ले जाने की आवश्यकता पड़ती थी. परंतु इस समस्या को भारत की नंबर वन यूपीआई एप फोनपे ने दूर कर दिया है, अब भारत समेत पांच अन्य देशों में फोनपे सेवा आरंभ हो चुकी है. जिसके तहत इन देशों में हम और आप सीधे तौर पर फोनपे से पेमेंट कर सकते हैं।

Advertisement

इन 5 देशों में चलेंगे PhonePe

Advertisement

अब कोई भी नागरिक अपने विदेश यात्रा के दौरान भारतीय UPI App PhonePe का इस्तेमाल करके विदेशों में भी इसके जरिए भुगतान कर सकता है. फोनपे इस तरह की फैसिलिटी देने वाला भारत का पहला फिनटेक प्लेटफॉर्म है. फोनपे के द्वारा दी गई इस सुविधा के तहत ट्रांजैक्शन ठीक इंटरनेशनल डेबिट कार्ड की तरह ही काम करेगा. बता दे कि फोनपे का इस्तेमाल आप संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल और भूटान इन 5 देशों में भारतीय UPI फोनपे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विदेशों में इस प्रकार कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट

Advertisement

पांचो में से किसी भी देश में PhonePe UPI के जरिए इंटरनेशनल भुगतान करने के लिए UPI से लिंक बैंक अकाउंट को एक्टिवेट करना होता है, जिसके लिए यूजर्स को पिन दर्ज करने की आवश्यकता होती है. इस सुविधा के चलते अब ग्राहकों को भारत के बाहर भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड या फिर फॉरेक्स कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है, बल्कि अब ग्राहक सीधे भारतीय UPI App PhonePe के जरिए आसानी से भुगतान कर सकता है।

जल्द ही UPI की सुविधा और देशों में शुरू की जाएगी

Advertisement

आने वाले कुछ ही समय में UPI इंटरनेशनल की सुविधा और देशों में भी शुरू की जा सकती है. पिछले महीने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 10 देशों में UPI सुविधा शुरू करने की बात की जिसमें सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, यूएसए, सऊदी अरब, यूएई और यूनाइटेड किंगडम शामिल है जल्द ही हमें इन १० देशो में फोनपे UPI की सुबिधा देखने को मिलेगा।

कंपनी ने दिया बयान

अभी के समय फोनपे भारत में सबसे पॉपुलर और सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला UPI एप है जिसकी कुल UPI लेन-देन में लगभग 4 9 फ़ीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी के को-फाउंडर और CTO राहुल चारी ने कहा, UPI भारत के साथ-साथ अन्य देशों को भी इसके अनुभव देने की दिशा में पहला बड़ा कदम है. मुझे यकीन है कि यह लांच एक गेम चेंजर साबित होगा जिसके चलते विदेशों में मर्चेंट और आउटलेट्स पर विदेशों में यात्रा करने वाले भारतीयों के भुगतान करने के तरीकों को पूरी तरह से बदल कर रख देगा. इसी के साथ ही कुछ ही समय बाद UPI इंटरनेशनल को और भी अन्य देशों में शुरू किए जाने की उम्मीद भी है।

गूगल पे से पैसा कैसे कमाया जाता है? Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

Advertisement

Leave a Comment