
Business idea- बिजनेस तो हर कोई करना चाहता है, परंतु उन्हें एक अच्छा बिजनेस नहीं मिलता जो कम लागत में शुरू हो जिसमें अधिक मुनाफा हो और जिसे शुरू करने में अधिक अनुभव तथा पढ़े लिखे होने की आवश्यकता भी ना हो. आज मैं आपके लिए एक ऐसा ही बिजनेस आइडिया लेकर के आया हूं, जिसे आप मात्र ₹22000 की लागत से शुरू कर सकते हैं. और महीने के 1 लाख से 2 लाख की कमाई आसानी से कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अधिक पढ़े लिखे तथा अधिक अनुभव होने की भी आवश्यकता नहीं है. आप इस बिजनेस को घर से एक छोटे से कमरे से शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. आइए इस बिजनेस पर पूरी डिटेल रूप से चर्चा करते हैं।
किस चीज का बिज़नेस हैं
बिज़नेस हैं पेपर पलेट का. इसकी डिमांड काफी अधिक है, गांव हो या शहर हर जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है. अधिकतर करके किसी पार्टी में या फिर भंडारे में लोगों को भोजन इसी पेपर पलेट पर करवाया जाता है, जिसके चलते इसकी मांगे काफी अधिक है और भविष्य में भी रहने वाली है.
ऐसे शुरू करे बिज़नेस
पेपर पलेट बिजनेस को घर के एक छोटे से कमरे में शुरू किया जा सकता है, जिसमें बेहद कम निवेश करने की आवश्यकता पड़ती है. इस मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए पेपर पलेट कटिंग मशीन की आवश्यकता पड़ती है. और इस एक मशीन के साथ इस बिजनेस को आसानी से शुरू किया जा सकता है. साथ ही पेपर पलेट बनाने के लिए मशीन के साथ-साथ रॉ मैटेरियल की आवश्यकता पड़ती है मशीन और रॉ मैटेरियल एक ही स्थान पर मिल जाता है.
घर से इस बिजनेस को शुरू करके अधिक मात्रा में पेपर पलेट को बनाकर आप होलसेल कीमत पर किसी बड़े मार्केट में दुकानदारों को बेच सकते हैं. या फिर आप खुद की दुकान शुरू करके भी अपने द्वारा बनाए गए पेपर पलेट को बेच सकते हैं इससे आपको अधिक मुनाफा होगा।
यह भी पढ़ें:- सिर्फ ₹5,000 की लागत में घर बैठे शुरू करें ये 3 बिजनेस, ₹6,000 हर दिन की होगी कमाई
मात्र 22,000 रुपए की होगी लगत
पेपर पलेट बिजनेस को शुरू करने के लिए मुख्य रॉ मैटेरियल और मेकिंग मशीन होती है, ऐसे में आप पेपर पलेट मेकिंग मशीन को 22 हजार रुपए की शुरुआती लागत में खरीद कर इस बिजनेस को आरंभ कर सकते हैं. बता दें कि एक मेकिंग मशीन में कई प्रकार के पेपर पलेट को बना सकते हैं. ऐसे में इस बिजनेस को शुरू करने की लागत 22 हजार से 25 हजार के बीच होगी जिसमें आपको मेकिंग मशीन और कुछ रॉ मैटेरियल मिल जाएगा, और इस प्रकार से आप अपने इस बिजनेस को आप आरंभ कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-₹3 में खरीद कर ₹30 में बेचे होगी 10 गुना कमाई, जाने कैसे शुरू करें ये बिजनेस और कितना होगा निवेश
इस बिजनेस में होगा लाखो की कमाई
पेपर प्लेट बिजनेस को यदि आप अच्छे तरीके से करते हैं और हर दिन अच्छे खासे पेपर प्लेट को बनाकर मार्केट में भेजते हैं. तो इस बिजनेस से महीने के 1 लाख से 2 लाख रुपए की कमाई आसानी से की जा सकती है, वही आगे चलकर यदि बिजनेस बढ़ता है तो कमाई भी काफी गुना तक बढ़ती चली जाएगी।
Join Facebook Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
अन्य बिजनेस आइडिया के बारे में पढ़ें:-
- Business Idea: गांव में खाली जमीन पर करें ये तीन काम, होगी हर महीने लाखों की कमाई
- Small Business Idea: 2023 में मात्र ₹10000 लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, झटपट बन जाएंगे लखपति
- Small Business Ideas: बिना पैसे के घर बैठे शुरू करें ये काम, होगी लाखों रुपए महीने की कमाई
- ₹3 में खरीद कर ₹30 में बेचे होगी 10 गुना कमाई, जाने कैसे शुरू करें ये बिजनेस और कितना होगा निवेश