जय हिन्द दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करता हूं बढ़िया होंगे, दोस्तों गर्मियों के दिनों में नारियल पानी और त्योहारों के दिनों में कच्चे नारियल का इस्तेमाल काफी अधिक होता है ऐसे में चलिए आज जानते हैं नारियल पानी या कच्चे Nariyal का Business कैसे करे? और इससे जुड़ी पूरी जानकारी
Nariyal ka Business kaise kare ? गर्मियों के मौसम में नारियल पानी पीने का मजा हम सभी को पसंद आता है गर्मियों में नारियल पानी को सभी लोग पीना पसंद करते हैं तथा त्योहारों के दिनों में कच्चे नारियल का भी इस्तेमाल हर घर हर जगह किया जाता है। हमारे देश भारत में कोई पूजा हो तो वहां नारियल की आवश्यकता जरूर पड़ती है यहां तक की सबसे ज्यादा इस्तेमाल नारियल का मंदिरों में किया जाता है, जिसके कारण नारियल की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोग नारियल पानी तथा कच्चे नारियल का बिज़नेस करके अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं।
Facebook Group | Join Now |
ऐसे में अगर कोई नारियल का व्यापार शुरू करना चाहे तो वह कैसे नारियल का बिज़नेस कर सकता है, बिजनेस की लागत कितनी आएगी और उन्हें किन किन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा यह सब हम जानेंगे आज के इस आर्टिकल में मैंने नारियल व्यापार शुरू करने से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी जानकारी अपने आर्टिकल में दी हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से नारियल पानी का बिजनेस चाहे कच्चे नारियल का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
नारियल पानी तथा कच्चे नारियल का बिज़नस कैसे करे : Nariyal ka Business kaise kare
बता दूं कि नारियल का व्यापार आजकल काफी फल-फूल रहा है और नारियल दो तरीकों से मार्केट में बिकता है पहला तो नारियल पानी के रूप में वही दूसरा सूखे नारियल जो पूजा-पाठ व मंदिरों में काम आते हैं। और इन्ही दो तरीकों से लोग नारियल का व्यापार कर रहे हैं। ऐसे में कोई भी व्यक्ति अगर नारियल का व्यापार शुरू करना चाहे, फिर वह सूखे नारियल का हो या नारियल पानी का तो कैसे इस व्यापार को शुरू कर सकता है।
इस बिजनेस को शुरू करने की लागत कितनी आएगी, कहां से थोक में नारियल खरीदना सही रहेगा, इस व्यापार को शुरू करने में किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि जैसे महत्वपूर्ण बातें हैं जिसे जान लेनी चाहिए तो आइए इन सभी के बारे में पूरी डिटेल में जानते हैं स्टेप बाय स्टेप
- नारियल पानी का व्यापार
- सूखे नारियल का व्यापार
नारियल पानी का व्यापार कैसे शुरू करें?

नारियल पानी का व्यापार बड़ी आसानी से शुरू किया जा सकता है, इस बिजनेस को शुरू करने से पहले बिजनेस के लिए एक अच्छा लोकेशन ढूंढे जो मार्केट इलाका हो जहां पर लोगों का आना जाना लगा रहे। बता दूं कि नारियल पानी गर्मियों के मौसम में अधिक बिकती हैं इसके कारण इस सीजन में अधिक से अधिक लोग इस बिजनेस को शुरू करते हैं।
ऐसे में एक अच्छा लोकेशन पर अपने व्यापार को शुरू करना बिजनेस के लिए मुनाफे दार साबित होता है। अब बात आती है नारियल पानी का व्यापार कैसे शुरू करें, ऐसे में अगर आपने अपने व्यापार शुरू करने के लिए एक अच्छा लोकेशन ढूंढ रखा है तो आप या तो किसी किराए के रूम में अपने इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं या फिर सरक के किनारे ठेले पर भी इस व्यापार को आसानी से शुरू किया जा सकता है। परंतु इस व्यापार को सड़क के किनारे ठेला लगाकर ही करने में अधिक मुनाफा है और अधिकतर लोग नारियल पानी का बिजनेस ऐसे ही करते हैं।
- 10 Agriculture Business Ideas In Hindi
- घर बैठे कौन सा बिजनेस सुरु करें 15 बिज़नेस Ideas
- इस बिज़नेस को इंडिया में कोई नहीं करता तो अभी सुरु करे
कच्चे नारियल कहा से खरीदे
नारियल के व्यापार में अधिक मुनाफा कमाने के लिए कम कीमत में नारियल खरीदना बेहद आवश्यक है। पर बात आती है कि कच्चे नारियल कहां से खरीदें जहां हमें कम कीमत में अच्छे और ताजे नारियल मिल जाए
वैसे तो मार्केट में कई जगहों पर हमें कच्चे नारियल थोक में मिल जाते हैं परंतु वहां अधिक कीमत होने के साथ ही नारियल की क्वालिटी भी खराब होती है ऐसे में नारियल किसानों से खरीदना मुनाफे दार रहेगा समुंदर के किनारे बहुत से नारियल के पेड़ होती है आप वहां से नारियल खरीद सकते हैं और उसे अपने शहर में आकर बेच सकते हैं ऐसा करने से आपको कम कीमत में अच्छे और ताजे नारियल मिल जाएंगे जिससे आपको अधिक मुनाफा होगा
Facebook Group | Join Now |
सूखे नारियल का व्यापार कैसे शुरू करें?

नारियल पानी का व्यापार तो गर्मियों के सीजन में ही चलता है परंतु सूखे नारियल का व्यापार हर मौसम और हर समय चलता रहता है जिसके कारण सूखे नारियल की डिमांड पूरे साल मार्किट में रहता है। वही त्योहारों के दिनों में सूखे नारियल की डिमांड मार्केट में काफी अधिक हो जाती है जिसके कारण व्यापारी अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं। तो चलिए जानते हैं सूखे नारियल का business कैसे करे
सूखे नारियल का इस्तेमाल सबसे अधिक मंदिरों में किया जाता है ऐसे में मंदिर के नजदीक किराए के रूम या फिर ठेला लगाकर भी इस व्यापार को शुरू किया जा सकता है। क्योंकि मंदिर में आते जाते लोग नारियल को मंदिर में चढ़ाते हैं जिसके कारण मंदिर के नजदीक बिक रहे नारियल को ही लोग खरीदते हैं। जिस कारण मंदिरों के आसपास नारियल की डिमांड हमेशा अधिक रहती है, वही त्योहार के दिनों में यही बिक्री काफी अधिक हो जाती है जिस कारण नारियल की कीमत में भी भारी बढ़ोतरी होती है ऐसे में व्यापारी सूखे नारियल की बिजनेस से काफी अधिक मुनाफा भी कमा लेते हैं।
आप चाहे तो सूखे नारियल का व्यापार किसी मार्केट में भी शुरू कर सकते हैं जहां पर अधिकतम लोग आते जाते हो, उस जगह सूखे नारियल का व्यापार शुरू करना काफी मुनाफे दांत साबित हो सकती है। सूखे नारियल का इस्तेमाल सभी घरो में होता है, जिस कारण मार्केट में भी हमेसा सूखे नारियल की डिमांड रहती है। वही त्योहारो के दिनों में सूखे नारियल की डिमांड सबसे अधिक हो जाती हैं। और ज्यादातर लोग मार्केट आकर ही नारियल खरीदना पसंद करते हैं जिस कारण नारियल का व्यापार मार्केट में भी काफी फायदेमंद है।
सूखे नारियल कहा से खरीदे
नारियल के व्यापार में अधिक मुनाफा कमाने के लिए सूखे नारियल को कम कीमत में खरीदकर बेचना मुनाफेदार होता है, जिसके कारण सही जगह से सूखे नारियल को खरीदना भी जरूरी है। वैसे तो मार्केट तथा नारियल मंडी में आपको सूखे नारियल उचित कीमतों पर मिल जाते हैं और आप इन्हीं जगह से सूखे नारियल को थोक में खरीद सकते हैं। या फिर चाहे तो नारियल को किसान से भी खरीद सकते हैं, जिस जगह नारियल के पेड़ होते हैं आप सीधे वहीं से नारियल को खरीद कर मार्केट में बेच सकते हैं। बता दूं कि इस प्रकार से आपको मार्केट के मुकाबले कम कीमत में नारियल मिल जाएंगे जिससे आप उचित मूल्य पर बेचकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
कच्चे नारियल तथा नारियल पानी व्यापार सुरु करने की लागत
दोस्तों किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले मन में एक सवाल हमेशा आता ,है कि आखिर इस बिजनेस को शुरू करने की लागत कितनी आ सकती है इसी तरह अगर कोई नारियल पानी का व्यापार या फिर सूखे नारियल का व्यापार शुरू करना चाहता है, तो वह कितनी लागत से इस व्यापार को शुरू कर सकता है चलिए यह जान लेते हैं।
- नारियल पानी का बिज़नेस सुरु करने की लागत
- सूखे नारियल का बिज़नेस सुरु करने की लागत
नारियल पानी का बिज़नेस सुरु करने की लागत? अगर अभी अभी नारियल का व्यापार शुरू किया गया है तो शुरुआती समय में मात्र 50 से 60 नारियल ही रखनी है। अब एक नारियल खरीदने की कीमत लगभग 15 से ₹20 के बीच ही आती है, ऐसे में 60 नारियल खरीदने की कीमत ₹1,200 होती है उसके बाद नारियल को छिलने के लिए चाकू की आवश्यकता पड़ती है जिसे आप मार्केट से ₹100 से ₹150 की लागत में खरीद सकते हैं। नारियल पानी बिजनेस को सड़क के किनारे ठेले पर शुरू करने के लिए एक ठेले की आवश्यकता पड़ेगी जिससे आप एक ही बार ₹4000 से ₹5000 की लागत में खरीद सकते हैं और कुछ इस तरह से बड़े ही कम लागत में नारियल पानी का व्यापार आसानी से शुरू किया जा सकता है।
सूखे नारियल का बिज़नेस सुरु करने की लागत? बात अगर सूखे नारियल व्यापार शुरू करने की लागत की करें तो शुरुआती समय में इस बिजनेस को 40 50 नारियल के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है। एक सूखे नारियल खरीदने की कीमत मार्केट में ₹10 से ₹15 होती है ऐसे में 50 नारियल खरीदने की कीमत ₹750 होती है अगर इस व्यापार को सड़क के किनारे ठेले पर शुरू किया जाता है तो ऐसे में एक ठेले की आवश्यकता भी पड़ेगी जिसे ₹4000 से ₹5000 की लागत में खरीदा जा सकता है।
नारयल बिज़नेस का मुनाफा
दोस्तों नारियल का व्यापार कम लागत के साथ शुरू होने वाला व्यापार है परंतु कम लागत के साथ शुरू होने के बावजूद भी इस व्यापार में काफी अधिक मुनाफा है बता दू कि अगर आपका व्यापार अच्छे से चल रहा है और अगर आप प्रत्येक दिन 30 नारियल पानी भी बेचते हैं तो महीने का ₹27,000 आसानी से कमा सकते हैं। क्योंकि एक नारियल पानी ₹20 का मिलता है वही आप उसे मार्केट में ₹50 आसानी से बेच सकते हैं इस तरह से प्रत्येक दिन 30 नारियल बेचने पर ₹900 प्रत्येक दिन की कमाई हो जाती है और महीने की ₹27,000 हो जाता है।
वहीं अगर आप कच्चे नारियल का व्यापार शुरू करते हैं तो इस व्यापार से भी आप काफी अच्छा महीने की कमाई कर सकते हैं। मार्केट में आप एक नारियल को ₹10 से ₹15 में खरीद कर ₹20 से ₹25 में आसानी से बेच सकते हैं। इस तरह जितना अधिक नारियल बेचेंगे उतना ही अधिक कमाई होगी पर वही त्योहारों के दिनों में नारियल की डिमांड बढ़ जाती है जिससे आपकी कमाई भी अधिक हो जाएगी
अंतिम दो शब्द-
अगर कोई नारियल पानी या कच्चे नारियल का व्यापार शुरू करना चाहता है तो कुछ इस प्रकार से नारियल का व्यापार शुरू किया जा सकता है, मैंने Nariyal ka Business kaise kare से जुड़ी सभी जानकारी अपने आर्टिकल में दे दी है, जिसे पढ़कर कोई भी आसानी से नारियल पानी का व्यापार शुरू कर सकता है। मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा आर्टिकल पढ़ने में अच्छा लगा हो और इस आर्टिकल को पढ़कर आपको काफी जानकारी प्राप्त हुई हो धन्यवाद
Facebook Group | Join Now |
bookmarked!!, I love you site!
I am new! Hi all!
bgf2axnoynjhawrz.com
bgf2axnoynjhawrz.com