MG का नया छोटा पैकेट बड़ा धमाका होगा सबसे सस्ता मिनी इलेक्ट्रिक कार, जल्द होगी भारत में लॉन्च

MG Aire EV Electric Car

भारत में बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को देखते हुए हर ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल को को कंपनियां लॉन्च करने में लगी हुई है. इलेक्ट्रिक व्हीकल के बढ़ते डिमांड के बीच एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपने एक नए इलेक्ट्रिक मिनी कार से पर्दा उठाया है. इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी के द्वारा टेस्ट के दौरान रोड पर सपोर्ट किया गया था. हालांकि इस कार की अभी तक कोई भी डिटेल सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार यह कार दमदार फीचर्स से लैस किफायती इलेक्ट्रिक मिनी कार होने वाला है. कंपनी ने इस कार का नाम MG Aire EV रखा हैं. आइए जानते हैं, इस नए छोटू कार के बारे में सभी जानकारी…

Advertisement

MG Aire EV

Advertisement

एमजी जल्द ही अपने नए MG Aire EV मिनी इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में पेश करने की तैयारी में है बता दे की कंपनी का यह नया मिनी इलेक्ट्रिक कार Wulling Air EV का ही रिबैज वर्जन होने वाला हैं. हालांकि इस नए इलेक्ट्रिक कार की जानकारी कंपनी के तरफ से उजागर नहीं की गई है इसके अलावा इसके लॉन्च डेट को भी आगे बढ़ाया गया है।

MG Aire EV बैटरी पैक और रेंज

Advertisement
MG Aire EV Electric Car

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस नए छोटू इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 200 से 300 किलोमीटर की शानदार रेंज होगी. इसके अलावा इस कार में 2 बैटरी पैक का इस्तेमाल हो सकता है जी की 17.3kWh और दूसरा 26.7kWh है. अब क्योंकि यह मिनी इलेक्ट्रिक कार है इसीलिए इसमें 4 लोगों की ही बैठने की स्पेस होगी। अवश्य पढ़ें: KTM ने लाया 390 Duke अपडेट मॉडल, ₹10,059 में घर लाने का खुला मौका

MG Aire EV की कीमत कितनी होगी

Advertisement

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि कंपनी ने इस कार से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है. परंतु मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपए के आस-पास हो सकती है, यह कार टाटा टियागो से भी छोटी होने वाली है। अवश्य पढ़ें: 120 Km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 36 हजार में हुआ लॉन्च

Join Facebook Group 🔥👉 यहाँ क्लिक करें 👈
Join WhatsApp Group 🔥👉 यहाँ क्लिक करें 👈
Advertisement

Leave a Comment