
Maruti Electric eVX SUV Concept Car: फोर व्हीलर व्हीकल के मामले में भारतीय मार्केट पर सबसे अधिक पकड़ बनाने वाली कंपनी मारुति ने भी (Auto Expo 2023) अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है. बता दे कि कंपनी ने अभी तक कोई भी इलेक्ट्रिक मॉडल को मार्केट में पेश नहीं किया है. ऐसे में हाल ही में आए इस खबर को सुन बहुत से ग्राहक उत्सुक हो चुके हैं. यह कंपनी का कांसेप्ट कार होने वाला है, जिसका नाम eVX SUV रखा गया है. कंपनी का दावा है कि आने वाले 2 सालों के भीतर यह शानदार इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च कर दिए जाएंगे।
मिलेंगे कंफर्टेबल केविन और मल्टीपल कनेक्शन
नई मारुति कांसेप्ट इलेक्ट्रिक कार को काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है, वही कार के इंटीरियर और केविन का डिजाइन भी काफी शानदार रखा गया है. साथ में कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक एसयूवी में कुछ शानदार फीचर्स ऐड किए हैं, जो अन्य कार के मुकाबले काफी अच्छा है।
मारुति का यह कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX है, जो की 4300 mm लंबी, 1800 mm चौड़ी और 1600 mm ऊंची होने वाला हैं. सुजुकी के इस कांसेप्ट इलेक्ट्रिक कार में सुरक्षित बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है साथ ही कंफर्टेबल केविन और मल्टीपल कनेक्टेड फीचर्स के साथ कंपनी इस कार को मार्केट में पेश करेगी।
नई मारुति eVX में मिलेंगे 550 Km की शानदार रेंज

कंपनी के मुताबिक नई मारुति eVX में 550 Km की शानदार रेंज दी गई है, मारुति अपने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX में 60kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी जो काफी जल्दी चार्ज होकर सिंगल चार्ज में 550 Km चलेगी बता दें कि कंपनी अपने नए कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार eVX को 2025 तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है। अवश्य पढ़ें: मात्र 44,986 रुपए में आज ही घर लाएं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, खरीदने से पहले जाने फीचर्स
कंपनी ने 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश ईवी सेक्टर में किया
मारुति ने अपने नए कांसेप्ट इलेक्ट्रिक कारeVX से पर्दा उठाते हुए प्रोजेक्ट इमैजिनेशन के तहत पर्यावरण अनुकूल कार बनाने पर फोकस करते हुए एक और ऐलान किया. कंपनी ने कहा कि हमने 10 हजार करोड रुपए का निवेश ईवी सेक्टर में करने को कहा है, जिसके अंतर्गत कंपनी अधिकतर करके इलेक्ट्रिक कार बनाने पर फोकस कर सके. अवश्य। पढ़ें: Ola की करने छुट्टी आ रहा हैं Honda Activa नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola से भी शानदार लुक और फीचर्स के साथ इस दिन होगा लॉन्च
अवश्य पढ़ें: सिंगल चार्ज में 172 km रेंज के साठ लॉन्च हुआ ये दमदार फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Join Facebook Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |