
भारतीय फोर व्हीलर मार्केट पर राज करने वाली मारुति सुजुकी ने हाल ही में Maruti के कारों की कीमत बढ़ने का खुलासा किया है। कंपनी के द्वारा किए गए घोषणा के मुताबिक अप्रैल 2023 से कंपनी के कारों की कीमत में बढ़ोतरी होगी। कारों की कीमत बढ़ने को लेकर कंपनी का कहना है कि कारों के निर्माण में लगने वाली लागत मूल्य बढ़ने के कारण कारों की कीमत में इजाफा किया जा रहा है।
कारों की कीमत बढ़ने का असली वजह
भारत सरकार द्वारा BS 6 नियम लागू किये जा रहे हैं। BS 6 एमिशन नियमों के तहत सभी गाड़ियों को पहले से ज्यादा प्रदूषण रोकथाम फीचर्स के साथ बनाया जाना होगा। मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों को भी अपनी कारों को इस नियमों का पालन करना होगा और नियम के अनुसार अपने कारों को अपग्रेड करना होगा। इसके अलावा, इस अपग्रेड में लगने वाले खर्चों को भी कंपनियों को ऊंची मूल्य वाली गाड़ियों में शामिल करना होगा।
इसके अलावा, एक अन्य कारण भी है जो मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों को कीमतों में वृद्धि करने के लिए मजबूर करता है। नए एमिशन नियमों के अनुसार, सभी कारों को बेहतर एफ्युलेन्ट इफेशिएंसी देने की आवश्यकता होगी। इससे, कार के इंजन और तकनीक में नए और उन्नत तकनीकी बदलाव होंगे। यह भी खर्च से जुड़ा होता है जो कीमतों में वृद्धि का कारण बनता है।
कार की कीमत 50 हजार तक बढ़ने की अनुमान
हालांकि कंपनी ने अभी तक कार में कितनी कीमत का इजाफा होगा इस बात का खुलासा नहीं किया है। पर कुछ कार एक्सपर्ट की मानें तो Maruti अपने हाई रेंज वाले कार में 50000 तक बड़ोती कर सकती है। इसके अलावा बजट कार या फिर कम कीमत वाले कार में या बड़ोती से मात्र 25 फीसदी तक की जाएगी।