
Hyundai Ioniq 5 Electric Car: जिस प्रकार दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की क्रेज बढ़ती जा रही है, उसे देखते हुए दुनिया की हर फोर व्हीलर ऑटो मोबाइल निर्माता कंपनी अपने नए-नए इलेक्ट्रिक व्हीकल को मार्केट में उतार रही हैं. बात अगर भारत की करें तो भारत में अभी के समय टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों की मार्केट में अपनी पकड़ बनाई है. परंतु इसी बीच हुई ड्राई ने अपने नए इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी के द्वारा बहुत से फीचर्स और बेहतरीन फैसिलिटी को ऐड किया गया है।
Hyundai Ioniq 5 की शानदार इंटीरियर डिजाइन
Hyundai की नई Ioniq 5 अपने इंटीरियर डिजाइन के मामले में काफी आगे हैं बता दें कि कार को पहली बार फ्रैंकफर्ट मोटर शो के दौरान पेश किया गया था. कार ने 2022 वर्ल्ड कार ऑफर द ईयर, वर्ल्ड इलेक्ट्रिक कार ऑफर द ईयर और वर्ल्ड डिजाइन ऑफर का भी अवार्ड जीत चुकी है।
कंपनी ने अपने नए का Ioniq 5 के इंटीरियर डिजाइन में बेहतरीन फीचर शामिल की है जिसमें फ्लेक्सिबल सीट्स और मूवेबल सेंट्रल कंसोल सस्टेंनेबल मैटीरियल और रिसाइकल्ड प्लास्टिकका का इस्तेमाल किया गया है. इसी के साथ ही कंपनी ने ने 12.3 इंच की टचस्क्रीन हैंड ऑफ डिस्प्ले जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है। अवश्य पढ़ें: मात्र 44,986 रुपए में आज ही घर लाएं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, खरीदने से पहले जाने फीचर्स
Hyundai Ioniq 5 की पावर और रेंज

कंपनी अपने नए Hyundai Ioniq 5 में 72.6 kWh लिथियम आयन बैटरी दी है, कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 631 Km की रेंज देने में सक्षम है. साथ ही इसमें लगाई गई इलेक्ट्रिक मोटर 217 bHp पावर और 350 Nm कार्टन जनरेट करती है. कंपनी ने इस कार को सिंगल पावरट्रेन विकल्प के साथ लॉन्च किया है. बता दे कि कार 800V फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जो 18 मिनट में 10-80% तक चार्ज हो सकता है। अवश्य पढ़ें: Ola की करने छुट्टी आ रहा हैं Honda Activa नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola से भी शानदार लुक और फीचर्स के साथ इस दिन होगा लॉन्च
Hyundai Ioniq 5 की कीमत
हुंडई ने अपने नए Ioniq 5 की बुकिंग 21 दिसंबर 2022 से ही मात्र 1 लाख रुपए से शुरू कर दी थी यह कीमत पहले 500 ग्राहकों के लिए सीमित था. आज के समय इंडिया में Ioniq 5 फुली लोडेड वेरिएंट की कीमत 44.95 लाख रुपए है। अवश्य पढ़ें: सिंगल चार्ज में 172 km रेंज के साठ लॉन्च हुआ ये दमदार फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Join Facebook Group | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |