बीते कुछ महीनों में चैट जीपीटी का चर्चा जोरों शोरों से चल रहा हैं, इसे देश नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। यह काफी जल्दी ही लोगों के बहुत से कामों में हेल्प आने लगा जिससे बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करने लगे। यूजर्स चैट जीपीटी से अनोखे सवाल भी पूछते हैं, जैसे कि एलियन कैसे दिखते हैं, हजार साल बाद पृथ्वी का क्या होगा, इंसान मंगल पर कब जाएगा आदि।

इसी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने चैट जीपीटी का सुपर एडवांस वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम GPT-4 है। आपको बता दें कि स्टार्टअप ओपन एआई ने मंगलवार को पावरफुल एआई मॉडल जीपीटी-4 जारी करने की शुरुआत कर रही है।
मिलेगी अप्पर लेवल परफॉर्मेंस
ओपन एआई का कहना है कि चैट जीपीटी के तुलना में जीपीटी 4 अप्पर लेवल परफॉर्मेंस देता है ओपन एआई ने एक ब्लॉक पोस्ट के माध्यम से बताया कि इस की नई तकनीक मल्टीमॉडल है। जिसका मतलब यह है कि जीपीटी 4 फोटोस और टेक्स्टर दोनों से कांटेक्ट जनरेट कर सकता है। इसके अलावा टैक्सटाइनपुट फीचर्स वेट लिस्ट के साथ चैट जीपीटी प्लस सब्सक्राइबर्स और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर मिलेगा थाईलैंड घूमने का फ्री मौका साथ में कैशबैक
GPT-4 बना सकता हैं रियाल वेबसाइट
ओपन एआई के नई जीपीटी-4 बहुत से मामलों में चैट जीपीटी वर्जन 3.5 से काफी बेहतर है। ओपन एआई के प्रेसिडेंट ने कहा कि जीपीटी-4 एक साधारण वेबसाइट के लिए हाथ से तैयार किए गए मॉकअप की फोटो लेकर उसके आधार पर एक रियल वेबसाइट बना सकता है। इसके अलावा जीपीटी-4 टैक्स कैलकुलेशन में भी मददगार साबित होता है।
Join Facebook Group 🔥 | 👉यहाँ क्लिक करें 👈 |
Join WhatsApp Group 🔥 | 👉 यहाँ क्लिक करें 👈 |