
भारतीय ऑटो सेक्टर में काफी तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट बढ़ रही है और बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिमांड को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतार रही हैं। ऐसे में आज हम Komaki दुपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी के तरफ से हाल ही में लांच किए गए komaki LY Pro Electric Scooter के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने दमदार रेंज बेहतरीन फीचर्स के चलते लोगों के बीच खूब प्रसिद्ध है। और औलाद जैसी दिग्गज इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने में पूरी तरह से सक्षम है।
komaki LY Pro Electric Scooter की बैटरी और रेंज
इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार डिजाइन के साथ उपलब्ध है इसमें कंपनी ने 38 AMP कंट्रोल्स के साथ 3kWh हब मोटर का इस्तेमाल किया है जिसके साथ दो G2V32AH रिमूवेबल बैटरी के साथ जोड़ा गया हैं। इसमें लगी दोनों ही बैटरी को एक साथ चार्ज करने में तकरीबन 5 घंटे का समय लगता है वही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल बैटरी के साथ 80 Km से 85 Km की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती हैं। जबकि यह डबल बैटरी के साथ एक बार चार्ज करने पर 160 Km से 180 Km की रेंज देने में पूरी तरह से सक्षम है। इसके अलावा komaki LY Pro Electric Scooter 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से आसानी से चल सकती है
komaki LY Pro Electric Scooter की फीचर्स
कोमकी एलवाई प्रो में 3 मोड्स दिए गए हैं जिसमें ईको, स्पोर्ट्स और टर्बो मोड्स सामिल हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से कंपनी ने इसमें एंटी-स्किड तकनीक से लैस करने का दावा किया है और स्कूटर 12 इंच के पहियों के साथ आता है। इसमें आपको एक टीएफटी डिस्प्ले भी मिलता है जिसमें स्कूटर के सभी फीचर्स जैसे बैटरी, रेंज, स्पीड, मोड, जैसे जानकारी डिस्प्ले होता है।
komaki LY Pro की कीमत
इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अपने दमदार रेंज और फीचर्स के लिहाज से ठीक-ठाक ही रखा गया है कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.37 लाखों रुपए में उपलब्ध करवाती है। इस दमदार फीचर्स और कीमत के चलते यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला और टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने में सक्षम है।
Join Facebook Group 🔥 | 👉यहाँ क्लिक करें 👈 |
Join WhatsApp Group 🔥 | 👉 यहाँ क्लिक करें 👈 |