Kisi Bhi Number Ki Call Details Kaise Nikale, किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकले, Call History Kaise Nikale, कॉल हिस्ट्री कैसे निकले, किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
हम में से कईयों के बीच कई बार ऐसा होता है कि हमें कुछ कारणों या जरूरतों की वजह से अपने मोबाइल नंबर की या फिर किसी अन्य दूसरे के मोबाइल की Call Detail निकालने की जरूरत पड़ जाती है परंतु Call Details Kaise Nikale? उस समय हमें यह ज्ञात नहीं होता है ऐसे में हम सोच में पड़ जाते हैं आखिर उन नंबरों की Call Details कैसे निकाली जायें।
परंतु आज हम आपके लिए इन्हीं समस्या का समाधान लेकर के आए हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको किसी भी नंबर की Call Detail मिनटों में निकालने का पूरा ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी सहायता से आप आसानी पूर्वक कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं तो फिर चलिए जानते हैं किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
आज हम आपको Google Play Store पर मौजूद एक ऐसे app के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी सहायता से आप किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल मिंटो में निकाल सकते हैं। उस app का नाम ‘Recharge Plans & Prepaid Bill By Mubble’ हैं। इस app की खास बात यह है कि यह app लगभग सभी टेलीकॉम कंपनी की SIM पर काम करता है यानी कि किसी भी कंपनी के मोबाइल नंबर का Call Detail यह आसानी से निकाल सकता है।
Facebook Group | Join Now |
आप जिस भी मोबाइल नंबर का Call Detail निकालना चाहते हैं उस मोबाइल में आप को इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना पड़ेगा उसके बाद इसे आपको उसके बाद यह आप आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए सभी औरतें और थैंक यू कॉल के कॉल डिटेल आपके द्वारा दिए गए Email ID पर भेज देगा।
Mubble App के फायदे
किसी भी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से पहले उस एप्लीकेशन के बेनिफिट के बारे में जानना हमारे लिए बेहद आवश्यक होता है। क्योंकि आजकल बहुत से ऐसे फेक एप्लीकेशन भी मौजूद हैं जो हमें किसी भी प्रकार का कोई भी बेनिफिट नहीं देता है। परंतु आज हम बात करने वाले हैं Mubble app से कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले
बता दें कि यह app किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए काफी बेस्ट माना जाता है, क्योंकि यह आपको उस मोबाइल नंबर की पूरी कॉल हिस्ट्री आपके दिए गए Gmail Id पर सेंड कर देता है। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप ना सिर्फ कॉल डिटेल निकाल सकते हैं, बल्कि बैलेंस और डाटा भी चेक कर सकते हैं। इसी के साथ ही यह app आपको मोबाइल रिचार्ज करने की सुविधा भी प्रदान करता है। यही कारण है कि आज के समय में बहुत से लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Call Details की सुविधा | Mobile recharge की सुविधा |
Load Data Balance डिमांडिंग ऑप्शन | Balance Data चेक करने की सुविधा |
किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले? Kisi Bhi Number Ki Call Details Kaise Nikale
किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मोबाइल Mubble App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना पड़ेगा Mubble एप्लीकेशन कॉल डिटेल app इंस्टॉल हो जाने के बाद इससे ओपन करना हैं और आपको अपना language चुन लेना हैं। इसके बाद यह अप्प आपसे कुछ परमिसन मांगे गा आपो सभी को allow के देना हैं।
जैसे ही आप इस App को सभी परमिशन दे देते हैं वैसे ही या आपसे एक मोबाइल नंबर मांगेगा आप जिस भी मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं उस मोबाइल नंबर को यहां पर इंटर करें और वेरीफाई पर क्लिक कर दें। बता दे कि आप यहां पर जो भी नंबर देंगे सिर्फ उसी का ही Call History आपको यह एप्लीकेशन निकाल कर देगा तो आप जिस मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं उसी मोबाइल नंबर को यहां पर एंटर करें।

अब आपको अपना एक gmail id देना है आपको जिस भी gmail id पर कॉल डिटेल्स हिस्ट्री मंगवाना है आपको वह gmail id इस एप्लीकेशन में डाल देना है यदि आपकी gmail id यहां नहीं आ रही तो मोबाइल की सेटिंग में जाकर google account में अपना gmail id डालने पर यहां भी आपकी gmail id शो होने लगेगी इसीलिए इस मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करने से पहले ही आप अपने gmail id में लॉगिन हो जाए।
मोबाइल नंबर इंटर करके वेरीफाई पर क्लिक करते ही आप डायरेक्ट इस एप्लीकेशन के होम पेज पर आप पहुंचेंगे, आपने जिस भी SIM कंपनी के मोबाइल नंबर को इंटर किया होगा उस कंपनी का नाम आपको ऊपर में दिखेगा जैसे कि नीचे इमेज में बीएसएनल दिख रहा है उसी प्रकार आपको उसी आइकॉन पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही आप ऊपर बीएसएनल आइकन पर क्लिक करते हैं आपके सामने इमेज में बताए गए कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देता है, आपको यहां पर Bill आइकन पर क्लिक करना है जिसे आप इमेज में देख कर समझ सकते हैं।

Bill आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इमेज में दिए गए कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा यहां पर सबसे पहले आपको जितने भी दिनों का कॉल हिस्ट्री जानना है उसे आप सिलेक्ट कर ले और बाद में नीचे Get Bill By Gamil पर क्लिक कर दें इसके बाद आपके दिए गए जीमेल आईडी पर उस मोबाइल नंबर की पूरे कॉल डिटेल आ जाएगी जिसे आप आसानी पूर्वक डाउनलोड कर सकते हैं और मोबाइल नंबर की पूरी कॉल डिटेल जान सकते हैं।

अब शायद आप जान चुके होंगे कि किसी भी मोबाइल नंबर की Call History Kaises Nikale. ना सिर्फ अपने बल्कि इस एप से आप किसी भी मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल आसानी पूर्वक निकाल सकते हैं।
इसी के साथ हमारा आज का यह आर्टिकल यहीं पर समाप्त होता है मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Call Details Kaise Nikaleपसंद आया होगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आसानी पूर्वक आप किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालने में सक्षम होंगे। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे Social Media पर Share जरूर करें ताकि अन्य लोग भी शिख सके की ”Kisi Bhi Number Ki Call Detail Kaise Nikale”
यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं मैं जल्द ही आपके कमेंट का रिप्लाई करूंगा धन्यवाद
Facebook Group | Join Now |