Kia ला रही है भारत में नई 7 सीटर Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार, अधिक रेंज और दमदार फीचर से होगा लैस

Kia Motors introduced the new flagship electric car Kia EV9: दुनिया भारत में जब से इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ी है. तब से दुनिया भर की ऑटोमोबाइल कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicle) पर काम कर रही है. जिसके चलते आए दिन मार्केट में नए-नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च होते रहते हैं. इसी बीच दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भी अपने न्यू इलेक्ट्रिक 7 सीटर एसयूवी Kia EV9 से पर्दा उठाया है।

Advertisement
Kia ला रही है भारत में नई 7 सीटर Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार, अधिक रेंज और दमदार फीचर से होगा लैस
Upcoming Electric Car Kia EV9

किआ की तरफ से आने वाला यह तीसरा इलेक्ट्रिक कार होने वाला है. जो अपने बेहतरीन लुक, अधिक बैटरी रेंज और दमदार फीचर से लैस होगा. अभी फिलहाल किआ ईवी9 मॉडल से पर्दा उठा है. परंतु आने वाले समय में जल्द ही इसके प्रोडक्शन रीडिंग मॉडल की भी झलक देखने को मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि किआ का यह तीसरा इलेक्ट्रिक का भारतीय मार्केट में उपलब्ध इलेक्ट्रिक विकास को टक्कर देने में सक्षम है।

किआ की यह तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी

Advertisement

बता दे के किआ मोटर्स फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में अपने दो इलेक्ट्रिक व्हीकल Kia E-Niro और Kia EV6 जैसे इलेक्ट्रिक कारें बेच रही हैं. हालांकि यह भारतीय मार्केट में अभी तक उपलब्ध नहीं है. परंतु किआ के तरफ से आने वाला यह तीसरा इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 को भारत में भी पेश किया जाएगा।

Kia EV9 फ्लेक्सिव कार की फीचर्स

Advertisement

Kia ला रही है भारत में नई 7 सीटर Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार, अधिक रेंज और दमदार फीचर से होगा लैस

किआ की तरफ से आने वाला इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 के मुकाबले Kia EV6 बड़ी होगी और इसे तीनों फॉर्मेट में देखे जा सकते है. इस कार की जीटी वर्जन 569 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगी. वही किआ ईवी9 में करीब 90kWh की बैटरी पैक हो सकती है. इसी के साथ ही इस कार में सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक रेंज देने की दवा की जा रही है. स्पीड के मामले में यह कार काफी जबरदस्त होने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किआ आपने इस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में और भी नए-नए प्रकार के फीचर्स को ऐड करेगी. परंतु फिलहाल अभी तक इससे अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. पर आने वाले समय में अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 के बारे में और भी डिटेल सामने आ सकती है।

  • 22-इंच के व्हील्स.
  • पैनोरमिक सनरूफ के साथ 27 इंच का अल्ट्रा व्हाइट डिस्पले..
  • 77.4 kWh का लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी.
  • सिंगल चार्ज पर 430 किलोमीटर रेंज.

भारत में क्या होगी कीमत

Advertisement

Kia ला रही है भारत में नई 7 सीटर Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार, अधिक रेंज और दमदार फीचर से होगा लैस

आखिर किया के इस नए मॉडल 7 सीटर एसयूवी इलेक्ट्रिक कार की भारत में क्या कीमत हो सकती है. बता दें कि अभी तक कंपनी के तरफ से इस नए इलेक्ट्रिक कार के प्राइस को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है. परंतु जैसे ही इस कार से संबंधित किसी भी प्रकार की नई जानकारी सामने आती है, हम आपको तुरंत अपडेट करेंगे।

कब होगा लॉन्च

किआ आपने न्यू फ्लेक्सीब एसयूवी Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही लांच करने वाली है. परंतु अभी तक कंपनी के तरफ से किसी भी प्रकार का लॉन्च डेट का घोषणा नहीं किया गया है परंतु यह अनुमान है. कि 2023 या 2024 तक हमें यह न्यू इलेक्ट्रिक कार भारतीय मार्केट में देखने को मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Advertisement

Leave a Comment