2023 में जूस की दुकान कैसे खोलें पूरी जानकारी: Juice Ki Dukan Kaise Khole

जूस की दुकान कैसे शुरू करें, Juice Shop Business Plan in Hindi, juice ki dukan kaise khole, juice ki dukaan, juice ki shop kaise khole

Juice Ki Dukan Kaise Khole– आजकल लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूकता दिखा रहे हैं और स्वस्थ तथा हेल्दी रहने के लिए अच्छे एक्सरसाइज और खान पान में भी बदलाव ला रहे हैं। स्वास्थ्य तभी बेहतर रहता है जब हम फल या फिर फलों के जूस पीते हैं वैसे तो हर मौसम के हिसाब से अलग-अलग फलों का जूस हमें मार्केट में मिलता है जिसे पीकर हम अपने स्वास्थ्य को और अधिक अच्छा और अपनी बॉडी को फिट रख सकते हैं। यही कारण है कि मार्केट में जूस की बिक्री काफी अधिक है।

Advertisement

यदि ऐसे में आप एक अच्छा बिजनेस ढूंढ रहे हैं तो जूस शॉप बिज़नेस आपके लिए अधिक मुनाफे दार हो सकता है, अगर आपको जूस बनाने से जुड़ी पूरी जानकारी पता है तो जूस की दुकान कैसे खोलें इस चीज की जानकारी आपको इस लेख को पढ़ने के बाद पता चल जाएगा, जिसकी सहायता से आप कम लागत में juice ki dukaan खोल कर अच्छे मुनाफा कमा पाएंगे तो आइए जानते हैं जूस की दुकान कैसे शुरू करें, किन किन बातों का ध्यान रखें, जूस शॉप में लगने वाली लागत और इससे होने वाला मुनाफा तथा जूस शॉप से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी बातों के बारे में।

जूस की दुकान कैसे खोलें — Juice Ki Dukan Kaise Khole

Advertisement
Juice Ki Dukan Kaise Khole
image: Juice Ki Dukan Kaise Khole

चलिए जानते हैं कम से कम शब्दों में जूस की दुकान कैसे खोलें? जूस की दुकान कहां खोलें जैसे कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में ताकि आप जूस की दुकान आसानी से खोल सके और पैसे कमा सके।

Facebook GroupJoin Now

जूस शॉप बिज़नेस क्या है

दोस्तों हर मौसम में अलग-अलग प्रकार के फल मार्केट में आते रहते हैं और इन्हीं फॉलो का जूस हमें जूस शॉप पर मिलता है जरूरी नहीं कि जूस सिर्फ फलों का ही हो क्योंकि कुछ ऐसी सब्जियां भी होती हैं जिसका जूस हमारे सेहत के लिए बड़े ही फायदेमंद होता है और लोग इन सब्जियों का जूस पीना भी पसंद करते हैं, अगर आप जूस शॉप खोलते हैं तो आपको इन सभी फल एवं सब्जियों का जूस बनाकर ग्राहकों को देना पड़ेगा ताकि सभी प्रकार के ग्राहक आपकी दुकान जूस पीने आए और इसे ही जूस शॉप कहते हैं।
महिलाओं के लिए घर बैठे 20+ बिजनेस जाने पूरी जानकारी
दुकान की बकरी बढ़ाने के 10 लाभकारी उपाय

Juice Ki Dukan Kaise Khole

दोस्तों किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले हमें कुछ प्लानिंग करने की आवश्यकता पड़ती है ठीक उसी प्रकार अगर आप जूस शॉप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उनके लिए सबसे पहले आपको एक प्लानिंग करनी पड़ेगी इसके अंतर्गत आप किस जगह पर अपना जूस शॉप खोलेंगे, जूस निकालने वाली मशीन कौन सी और कहां से लेंगे, अपने जूस शॉप में किन-किन फलों का जूस उपलब्ध रखेंगे, तथा जूस शॉप से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों का आपको पता होना आवश्यक है।
घर बैठे करे ये 10+ बिज़नेस और लाखो कमाए
कम पैसे में सुरु होने वाला 15 Business Ideas

Juice Ki Shop Ke Liye Location

जूस शॉप बिजनेस को अगर सही लोकेशन और सही जगह पर खोला जाए तो इस बिजनेस की अधिक चलने की चांस रहती है इसीलिए जूस शॉप बिज़नेस का अच्छा लोकेशन पर होना इस बिजनेस को सक्सेसफुल बनाने में काफी मायने रखता है। ऐसे में बात आती है जूस शॉप बिजनेस के लिए कौन सी जगह चुने।

जूस शॉप बिजनेस का एक अच्छा लोकेशन वही होता है जहां अधिक लोगों का आना जाना लगा हो, मार्केट इलाका या फिर किसी कॉलेज के सामने, स्कूल के सामने हॉस्पिटल या हॉस्टल के इर्द गिर्द जूस शॉप होना बिजनेस के लिए काफी मुनाफे दार होता है। इन जैसे लोकेशन पर अधिक लोगों का आना-जाना हर दिन लगा रहता है।

जिसके कारण आते जाते लोग हल्दी और स्वस्थ रहने के लिए जूस का सेवन करते हैं।
इसीलिए जब भी जूस शॉप के लिए लोकेशन ले तो वह स्कूल, कॉलेज या फिर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में हो तो अच्छा है, इससे आपका बुसिनेस और अधिक चलेगा और आपकी कमाई भी अधिक होगी।

Juice Ki Dukaan Ke Liye Staff

juice shop staff- वैसे तो जूस शॉप के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता नहीं है आप अकेले भी इस बिजनेस को बड़े ही आराम से चला सकते हैं परंतु अगर आप बड़े लेवल पर जूस बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या आपके दुकान में भीड़ अधिक रहती है ऐसे में आपको एक या दो स्टाफ यानी कर्मचारी का रखना आवश्यक है इससे आपको अपने बिजनेस में काफी मदद मिलेगी और आप आसानी से जूस शॉप बिजनेस को चला सकते हैं।

Juice Ki Dukaan के लिए फल एवं सब्जियां

सबसे पहले तो आप यह तय कर ले कि आप अपनी जूस की दुकान में किन-किन फल और सब्जियों का जूस रखना चाहते हैं आप उन्ही सब्जियां एवं फल को मार्केट से खरीदे, वैसे तो हर मौसम में अलग-अलग तरह की फल आते रहते हैं ऐसे में आपको मौसम के हिसाब से तरह-तरह के फलों का जूस अपने जूस दुकान में रखना होगा।

इसके अलावा अलग-अलग प्रकार के सब्जियां भी होती हैं जिसकी जूस निकाल कर बेचा जाता है आप उन सभी सब्जियों को भी खरीद कर जूस निकालकर बेच सकते हैं। ऐसे में आपको फल सब्जी एवं आइस की आवश्यकता होगी और इन तीनों सामान को आप मार्केट से खरीद सकते हैं।
सब्जी का बिज़नेस कैसे सुरु करे पूरी जानकरी
2022 में दुकान खोलने के लिए Loan कैसे ले

Juice shop business ke liye juicer machine

यह तो आपने जान लिया कि जूस की दुकान खोलने के लिए किन-किन कच्चे माल की आवश्यकता होती है चलिए आप जानते हैं जूस दुकान खोलने के लिए हमें इन बर्तनों एवं मशीनरी की आवश्यकता पड़ती है। बता दे कि जूस शॉप के लिए हमें कुछ बर्तनों एवं मशीनरी की आवश्यकता पड़ती है।

Facebook GroupJoin Now

जूस बनाने की तीन तरह की मशीन आती है आपको वह तीनों ही मशीन खरीदनी पड़ेगी। इसके अलावा आपको एक फ्रिज की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें आप फल एवं सब्जियों का स्टॉक रख सकें, इस सबके अलावा आपको कुछ छोटे टूल्स जैसे चाकू, फल काटने वाले कटर, चौपिंग बोर्ड, बड़ी और छोटी साइज की गिलास, कटोरा, चम्मच आदि जैसे टूल्स एवं बर्तनों की आवश्यकता पड़ेगी।

Juice Ki Dukan Ke Liye Licence

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले हमें कुछ रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती हैं बिना लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के बिजनेस शुरू करने से आगे चलकर हमें समस्या हो सकती है कानूनी तौर पर किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में अगर आप जूस की दुकान शुरू कर रहे हैं तो आपको कुछ रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी,
एफएसएसएआई :- यह बिजनेस लाइसेंस खाध सामग्री वाले बिजनेस के लिए होता है, ऐसा मैं आपको अपनी गुणवत्ता ओं को जांच करा कर एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता होगी और आवश्यक लाइसेंस भी प्राप्त करना होगा।
टैक्स पंजीकरण :- इसके अलावा आपको अपने बिजनेस के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना भी आवश्यक है।
ट्रेड लाइसेंस :- अपने किसी भी बिजनेस के लिए ट्रेड लाइसेंस लेना आवश्यक होता है ऐसे में आप इस लाइसेंस को भी जरूर बनवा लें।

Juice Ki Dukaan Ke Liye Investment

Juice shop investment- यदि बात अगर जूस दुकान खोलने की लागत की करें तो इस बिजनेस को शुरू करने में आपको ज्यादा लागत की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप 50 हजार से 80 हजार की लागत में बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। वही दोस्तों अगर इसमें लगने वाली मशीनरी जैसे फ्रिज भी जोड़ दिया जाए तो फिर यही लागत थोड़ा अधिक हो सकता है

क्योंकि फ्रिज की कीमत 40 हजार के आसपास होती है ऐसे में लागत 1.2 लाख तक जा सकती है वहीं अगर आप इस बिज़नेस को बड़े स्तर पर सुरु करना चहते हैं तो यही लागत और भी अधिक हो सकती है।

Juice Ki Dukaan Mein Benefits

juice shop benefits- अब बात आती है कि हम जूस बिजनेस की सहायता से कितने पैसे कमा सकते हैं वैसे तो एक गिलास जूस 15 से ₹20 में बिकती हैं जिसमें से 5 से ₹10 आप आसानी से कमा सकेंगे इस तरह महीने का आप 20 से 30000 की कमाई हर महीने कर सकेंगे यह निर्भर करता है आप पर आप दिन में कितने गिलास जूस बेचते हैं आप जितना आदिक जूस बेचेंगे उतना ही अधिक पैसा आप कमा सकेंगे।

Q : जूस की दुकान कैसे खोलें ?

Ans: अच्छा लोकेशन जूस बनाने के सभी मशीनें तथा कच्चा माल के साथ जूस की दुकान को शुरू किया जा सकता है।

Q : जूस बनाने के लिए कौन सी मशीन चाहिये होगी ?

Ans: जूस बनाने के लिए तीन तरह की मशीन होती हैं वह तीनों ही मशीन जूस शॉप बिजनेस में आवश्यक है साथी एक फ्रिज की भी आवश्यकता पड़ती है।

Q : जूस बनाने वाली मशीन कितने में आयेगी ?

Ans: जूस बनाने का मशीन 50 से 70 हजार में आसानी से खरीदा जा सकता है।

Q : जूस की दुकान से कितना मुनाफा हो सकता है ?

Ans: जैसा कि आपने पढ़ा जूस बिजनेस से हर महीने 20 से 30 हजार तक कमाया जा सकता है।
अंतिम दो शब्द-
दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप आसानी से कहीं भी जूस की दुकान शुरू कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं इस लेख को पढ़कर आपने जूस की दुकान कैसे खोलें से जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ ली होगी, इसी के साथ हमारा यह आर्टिकल Juice Ki Dukan Kaise Khole यहीं पर समाप्त होता है मैं उम्मीद करता हूं कि आपको जूस शॉप बिजनेस से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद

ये भी पढ़े-

Facebook GroupJoin Now
Advertisement
Advertisement

Leave a Comment